---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Indian Celebrity Reaction LIVE: क्या दुश्मन देश का होगा अंत? अशोक पंडित ने पाकिस्तान को ‘कब्र’ में पहुंचाया

Indian Celebrity Reaction LIVE: इंडिया-पाकिस्तान के बीच जो टेंशन चल रही है, उस पर भारतीय सेलिब्रिटीज के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। हिना खान से लेकर रणवीर सिंह तक ने आतंक के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 9, 2025 19:18
Indian Celebrity Reaction Operation Sindoor
Indian Celebrity Reaction Operation Sindoor File Photo

Indian Celebrity Reaction LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। भारत ने एयर स्ट्राइक कर पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने फिर जम्मू, पठानकोट और उधमपुर समेत कई इलाकों पर हमला किया। हालांकि, हमारी सेना ने पाकिस्तान के बुरे मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। अब भारत की सेना की भारतीय सेलिब्रिटीज तारीफ करते नहीं थक रहे। साथ ही कुछ लोगों को टेंशन भी सता रही है। तो चलिए जानते हैं, इस हमले के बाद किस सेलिब्रिटी ने क्या कहा है?

---विज्ञापन---

19:17 (IST) 9 May 2025
Indian Celebrity Reaction LIVE: एसएस राजामौली ने भारतीय सेना को लेकर लोगों को दी चेतावनी

'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ट्वीट पर लोगों को खास संदेश दिया है। डायरेक्टर ने कहा, 'अगर आप भारतीय सेना की कोई मूवमेंट देखें, तो उसकी तस्वीरें या वीडियो न लें। उन्हें शेयर न करें, क्योंकि इससे आप दुश्मन की मदद कर सकते हैं। बिना वेरीफाई किए न्यूज या क्लेम्स को फॉरवर्ड करना बंद करें। आप सिर्फ वही शोर पैदा करेंगे, जो दुश्मन चाहता है। शांत, सतर्क और पॉजिटिव रहें। जीत हमारी है।'

18:39 (IST) 9 May 2025
Indian Celebrity Reaction LIVE: मुनमुन दत्ता ने आतंकवाद के खिलाफ उठाई आवाज

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन आया है। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, 'कोई भी युद्ध नहीं चाहता। सच है, लेकिन किसी को भी सालों तक आतंकवाद के साथ नहीं रहना चाहिए। मैं अपनी भारतीय सेना के हर एक बहादुर दिल की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करती हूं। जय हिन्द।'

18:07 (IST) 9 May 2025
Indian Celebrity Reaction LIVE: रणवीर अल्लाहबादिया ने भारतीयों को दिए 2 खास संदेश

रणवीर अल्लाहबादिया ने अब सभी भारतीयों से एक खास रिक्वेस्ट की है। रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा, 'इस पॉइंट पर, मुझे ये महसूस होता है कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने माता-पिता को न्यूज देखने से रोकें। झूठ, गलत जानकारी और प्रोपेगंडा। कुछ महीने पहले इसे पहली बार देखा था। मरती हुई इंडस्ट्री।'

इसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने एक और पोस्ट शेयर कर सभी लोगों को एक खास संदेश दिया है। उन्होंने कहा, 'भारत एकजुट रहो। हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन। हम सब एक हैं। अब, पहले से कहीं ज्यादा। जय हिन्द।'

17:40 (IST) 9 May 2025
Indian Celebrity Reaction LIVE: अली गोनी बोले- जब पूरा देश गहरी नींद में था, भारतीय सशस्त्र बलों ने बचाए 15 शहर

अली गोनी ने पाकिस्तान के कल रात किए दोबारा हमले पर एक पोस्ट शेयर कर चिंता जताई थी। एक्टर ने रिवील किया कि वो सो नहीं पाए, क्योंकि वो भारत से बाहर थे और जम्मू में उनका परिवार हमले से पीड़ित है। वहीं, अब एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि कल रात जब पूरा देश गहरी नींद में सो रहा था, 15 भारतीय शहरों को बचाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को धन्यवाद। अली ने कहा, 'आप ही वो कारण हैं कि हम खुलकर सांस लेते हैं। धन्यवाद, जय हिन्द।'

16:50 (IST) 9 May 2025
Indian Celebrity Reaction LIVE: देवोलीना भट्टाचार्जी का सवाल, इंतजार की कीमत कितनी जानें?

देवोलीना भट्टाचार्जी ने ऑपरेशन सिंदूर का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है। एक्ट्रेस ने कहना है कि शांति एक खूबसूरत विचार है, लेकिन एकतरफा उम्मीद शांति नहीं है। भारत ने कई सालों से दर्द, उकसाना और खून बहना बर्दाश्त किया है। इंतजार किया, बात की है, हमें उम्मीद है, लेकिन इंतजार की कीमत क्या है? और कितनी जानें? देवोलीना ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के साथ खड़े हों।

16:24 (IST) 9 May 2025
रश्मिका मंदाना बोलीं- 'आतंक के बाद प्रतिक्रिया जिम्मेदारी बन जाती है, विकल्प नहीं'

रश्मिका मंदाना ने आतंक के खिलाफ एक पोस्ट शेयर किया है। साउथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'राष्ट्र के आतंक के खिलाफ अपनी रक्षा करने के अधिकार को युद्ध की प्यास के रूप में गलत नहीं समझा जाना चाहिए। जो लोग स्ट्रांग रिस्पांस का सपोर्ट करते हैं, वो युद्ध भड़काने वाले नहीं हैं, वो नागरिक हैं, जो सुरक्षा और न्याय को महत्व देते हैं। जब जानबूझकर किए गए आतंक में निर्दोष लोगों की जान चली जाती है, तो रिस्पांस एक रिस्पांसिबिलिटी बन जाती है, ऑप्शन नहीं।'

15:57 (IST) 9 May 2025
Indian Celebrity Reaction LIVE: अशोक पंडित ने पाकिस्तान को 'कब्र' में पहुंचाया

इंडियन फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पाकिस्तान के हमले के बाद उसकी किस्मत का फैसला कर दिया है। अब फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया है। अशोक पंडित ने पाकिस्तान की कब्र की तस्वीर शेयर की है। ऑपरेशन सिंदूर का सपोर्ट करते हुए अशोक पंडित ने कब्र की तस्वीर पोस्ट की, जिस पर पाकिस्तान लिखा है और उसका झंडा भी बना हुआ है। इस कब्र पर लिखा है, '1947- 2025।'

https://www.instagram.com/p/DJak_KGTKba/

15:09 (IST) 9 May 2025
Indian Celebrity Reaction LIVE: विराट कोहली के बाद अनुष्का शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

विराट कोहली के बाद अब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी पोस्ट शेयर कर अपना रिएक्शन दे दिया है। अनुष्का ने लिखा, 'ऐसे समय में हीरोज की तरह हमारी रक्षा करने के लिए हम अपने भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सदैव आभारी हैं। उनके और उनके परिवारों के बलिदान के लिए दिल से आभार। जय हिन्द।'

https://www.instagram.com/p/DJbNYM5zGii/

15:04 (IST) 9 May 2025
Indian Celebrity Reaction LIVE: विराट कोहली ने किया सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम

विराट कोहली ने इंडिया और पाकिस्तान की बीच बढ़ते तनाव के बाद एक पोस्ट शेयर किया है। कल रात जिस तरह से पाकिस्तान द्वारा हमले का भारत ने जवाब दिया उस पर क्रिकेटर ने देश के बहादुरों को सलाम किया। विराट ने लिखा, 'हम इस मुश्किल समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं। हम अपने हीरोज की अटूट बहादुरी और हमारे महान राष्ट्र के लिए उनके और उनके परिवारों के बलिदान के लिए हार्दिक आभारी हैं।'

https://www.instagram.com/p/DJbPjADN4Qr/

14:51 (IST) 9 May 2025
Indian Celebrity Reaction LIVE: अनिल कपूर ने हीरोज का जताया आभार

अनिल कपूर भी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर देश के सभी हीरोज को सलाम किया है। अनिल कपूर ने लिखा, 'हमारी रक्षा करने वाले बहादुर महिलाओं और पुरुषों के लिए मेरा सारा आभार और प्रार्थनाएं। आप हमारे हीरो हैं।'

14:29 (IST) 9 May 2025
आतंकी हमले के बीच एल्विश यादव ने लोगों को दी खास सलाह

एल्विश यादव ने अब एक वीडियो जारी कर फैंस से खास रिक्वेस्ट की है। एल्विश यादव ने गुजारिश करते हुए कहा, 'मेरी वीडियो को आखिर तक देखना और जितना हो सके शेयर करना। जैसा आपको पता होगा हमारे देश में क्या चल रहा है! वॉर शुरू हो चुकी है। आप न्यूज देख रहे होंगे कि जम्मू, राजस्थान, पठानकोट और भी कई जगहों पर अटैक हुआ है। जितने भी शहर हैं, जहां मिसाइल, ड्रोन और आतंकी हमले हो रहे हैं, तो मेरी सभी लोगों से रिक्वेस्ट है कि जिन-जिनके लोग बॉर्डर स्टेट्स में हैं, उनसे टच में रहो। हो सके तो उन्हें अपने पास बुला लो। जितना वो लोग बॉर्डर से दूर रहेंगे, उतना अच्छा रहेगा।'

https://www.instagram.com/p/DJZuTUiTEfw/?hl=en

14:01 (IST) 9 May 2025
श्रद्धा कपूर ने जताया रक्षकों पर गर्व

Indian Celebrity Reaction LIVE: श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में जवान पहाड़ पर खड़े होकर एक हाथ से तिरंगा थामे, दूसरे हाथ से सलाम कर रहा है। इसे शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा, 'हमारे रक्षकों पर गर्व है। जय हिन्द।'

13:31 (IST) 9 May 2025
दबंग गर्ल ने न्यूज चैनल को बताया मजाक, बोलीं- 'वॉर को सनसनीखेज बनाना बंद करो'

Indian Celebrity Reaction LIVE: सोनाक्षी सिन्हा का रिएक्शन सामने आ गया है। दंबंग गर्ल ने लिखा, 'हमारे सशस्त्र बलों के लिए प्रार्थना... भारत के लिए प्रार्थना... हर चिंतित व्यक्ति के लिए प्रार्थना। उन निर्दोष लोगों के लिए प्रार्थना करना, जो गिर गए हैं और अभी भी गिरेंगे..। युद्ध के इस समय में शांति के लिए प्रार्थना। जय हिन्द।'

इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने एक पोस्ट शेयर मीडिया को भी फटकार लगाई है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारे न्यूज चैनल एक मजाक हैं! मैं इन ओवर ड्रामेटिक विजुअल्स और साउंड इफेक्ट्स, चीखने-चिल्लाने से बहुत तंग आ चुकी हूं! आप लोग क्या कर रहे हो? बस अपना काम करो, जो फैक्ट्स हैं उसे वैसे ही रिपोर्ट करो। भगवान के लिए वॉर को सनसनीखेज बनाना और उन लोगों में दहशत पैदा करना बंद करो, जो वैसे भी चिंतित हैं। लोग बस एक विश्वसनीय खबर का स्रोत ढूंढते हैं और उससे जुड़े रहते हैं.. न्यूज के नाम पर इस कचरे को देखना बंद करें।'

13:10 (IST) 9 May 2025
भारत के साथ खड़े हैं करण कुंद्रा

पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा ने कहा, 'होमटाउन (जालंधर) में कुछ फायर वर्क्स देखे जा रहे हैं, लेकिन हम उससे भी ज्यादा मजबूत हैं.. हम सभी इंडियन आर्मी के साथ खड़े हैं.. हम पहलगाम आतंकवादी हमले के शहीदों के साथ खड़े हैं। हम भारत के साथ खड़े हैं! हम न्याय के साथ खड़े हैं..।'

Hometown (Jalandhar) seeing some fireworks but we’re stronger than that.. we all stand with the Indian Army.. we stand with the martyrs of #pahalgamterroristattack We stand with India! We Stand with Justice..— Karan Kundrra (@kkundrra) May 8, 2025
12:45 (IST) 9 May 2025
मुनव्वर फारूकी बोले दोष देना फिजूल

स्टैंड अप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। मुनव्वर ने लिखा, 'हम महफूज हैं, क्योंकि हमारे लिए कोई खड़ा है सरहद पर, इस वक्त हम सबका साथ रहना और एक-दूसरे का साथ देना जरूरी है, आपस में लड़ना या किसी को दोष देना फिजूल है। हर उस सिपाही के लिए दुआ करो! और उस मां के लिए जिसने इतना बड़ा दिल करके उनको सरहद पर भेजा है। भारत सेना को सलाम, हिंदुस्तान आबाद रहे हमेशा..।'

12:31 (IST) 9 May 2025
अली गोनी को जम्मू में हुई परिवार की चिंता

अली गोनी पाकिस्तान के हमले के बाद घबरा गए। एक्टर ने लिखा, 'मैं शूटिंग के लिए भारत से बाहर हूं और मेरा परिवार जम्मू में है, मैं यहां बहुत परेशान था.. भगवान का शुक्र है कि हर कोई सुरक्षित है.. हमारी वायुसेना को धन्यवाद।'

12:10 (IST) 9 May 2025
आतंक के खिलाफ देश के साथ खड़ी हुईं Hina Khan

हिना खान ने पहलगाम हमले के बाद सरकार का पूरी तरह से समर्थन करनी की बात की थी। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी से भी हिना खान खुश नजर आई थीं। वहीं, अब पाकिस्तान के दोबारा हमला करने के बाद हिना खान ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा- 'दुआ और सिर्फ दुआ।' एक्ट्रेस ने इसके बाद एक और नोट शेयर किया और लिखा, 'युद्ध में कोई नहीं जीतता। कोई भी नहीं, दोनों तरफ निर्दोष लोग मरते हैं। हम पहलगाम से पहले युद्ध नहीं चाहते थे, हम अब भी ऐसा नहीं चाहते हैं.. लेकिन हमारे लोग मारे गए, हमारा रिस्पांस जरूरी है। हम हिंसा को बढ़ावा नहीं देते.. और मुझे पता है कि हम सभी शांति ही चाहते हैं.. मैं आतंकवाद को खत्म करने के लिए अपने देश के साथ खड़ी हूं। मैं तनाव कम करने की कामना और प्रार्थना भी करती हूं। जय हिन्द।'

11:59 (IST) 9 May 2025
Ranveer Singh ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

Indian celebrity Reaction Live: रणवीर सिंह ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े, तो हम छोड़ते नहीं।' ऑपरेशन सिंदूर पर रणवीर सिंह ने खुशी जताते हुए लिखा, 'हमारे सशस्त्र बलों के साहस और हमारे माननीयों की निर्णायकता को सलाम।'

First published on: May 09, 2025 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें