'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ट्वीट पर लोगों को खास संदेश दिया है। डायरेक्टर ने कहा, 'अगर आप भारतीय सेना की कोई मूवमेंट देखें, तो उसकी तस्वीरें या वीडियो न लें। उन्हें शेयर न करें, क्योंकि इससे आप दुश्मन की मदद कर सकते हैं। बिना वेरीफाई किए न्यूज या क्लेम्स को फॉरवर्ड करना बंद करें। आप सिर्फ वही शोर पैदा करेंगे, जो दुश्मन चाहता है। शांत, सतर्क और पॉजिटिव रहें। जीत हमारी है।'
If you see any movement of the Indian Army, don’t take pictures or videos.Don’t share them as you might be helping the enemy. Stop forwarding unverified news or claims. You’ll only create noise, which the enemy wants.Stay calm, alert and positive.Victory is ours. 🇮🇳
— rajamouli ss (@ssrajamouli) May 9, 2025