पहलगाम हमले के बाद भारत, पाकिस्तान को एक के बाद एक झटका देने में लगा हुआ है। हमले के बाद ही हिंदुस्तान ने पाकिस्तान का वीजा रद्द करने समेत कई बड़े फैसले कर डाले। इसके बाद पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भी इंडिया में बैन किया गया। फिर हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को एक और झटका देते हुए पाकिस्तान के कई पॉपुलर यूट्यूब चैनल को बैन कर दिया और अब भारत ने कई पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम को भी इंडिया में बैन कर दिया गया है। हालांकि, एक पाकिस्तान एक्टर अभी भी है, जिनको खबर लिखे जाने तक भारत में बैन नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर इसकी जोरों से चर्चा हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन हैं? तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
ये पाकिस्तानी एक्टर अभी तक नहीं बैन
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान हैं। जी हां, खबर लिखे जाने तक फवाद के इंस्टाग्राम को इंडिया ने बैन नहीं किया है। हालांकि, इंटरनेट पर खूब बातें हो रही हैं कि जब हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, बिलाल अब्बास जैसे तमाम स्टार्स को बैन कर दिया गया है, तो फिर फवाद खान को अभी तक भारत ने क्यों बैन नहीं किया?

fawad khan
सोशल मीडिया पर चर्चा
एक यूजर ने इस मामले पर एक्स पर लिखा कि फवाद खान का अकाउंट क्यों सस्पेंड नहीं किया? दूसरे यूजर ने कहा कि फवाद खान अभी क्या कर रहा होगा? तीसरे यूजर ने कहा कि लगता है फवाद पर किसी ने काला जादू कर दिया है। एक और यूजर ने कहा कि अब फवाद खान को भी बैन कर दो। एक अन्य ने कहा कि फवाद खान का इंस्टाग्राम कब बैन होगा?

Hania Aamir, Mahira Khan
कई पाक एक्टर्स के इंस्टा बैन
एक अन्य यूजर ने कहा कि फवाद खान को क्यों बैन नहीं किया? एक ने लिखा कि फवाद खान को कोई चैक करो। एक और ने लिखा कि फवाद खान की क्या गलती थी। एक ने लिखा कि फवाद का अकाउंट अभी भी शो हो रहा। इस तरह के सवाल लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया हुआ है और इसी के चलते तमाम पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम को भारत ने बैन कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Family Man 3 एक्टर Rohit Basfore कौन? जिनका जंगल में मिला शव