---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पाक स्टार्स को बैन करने के चक्कर में ‘चूक’, कंट्रोवर्सी में होने के बाद भी बैन लिस्ट में नहीं

भारत का गुस्सा इस वक्त पाकिस्तान पर कहन बनकर बरस रहा है। पहलगाम हमले के बाद हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया और लगातार पाकिस्तान को एक के बाद एक झटका मिल रहा है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 1, 2025 07:15
Hania Aamir, Mahira Khan
Hania Aamir, Mahira Khan

पहलगाम हमले के बाद भारत, पाकिस्तान को एक के बाद एक झटका देने में लगा हुआ है। हमले के बाद ही हिंदुस्तान ने पाकिस्तान का वीजा रद्द करने समेत कई बड़े फैसले कर डाले। इसके बाद पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भी इंडिया में बैन किया गया। फिर हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को एक और झटका देते हुए पाकिस्तान के कई पॉपुलर यूट्यूब चैनल को बैन कर दिया और अब भारत ने कई पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम को भी इंडिया में बैन कर दिया गया है। हालांकि, एक पाकिस्तान एक्टर अभी भी है, जिनको खबर लिखे जाने तक भारत में बैन नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर इसकी जोरों से चर्चा हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन हैं? तो आइए जानते हैं इनके बारे में…

ये पाकिस्तानी एक्टर अभी तक नहीं बैन

दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान हैं। जी हां, खबर लिखे जाने तक फवाद के इंस्टाग्राम को इंडिया ने बैन नहीं किया है। हालांकि, इंटरनेट पर खूब बातें हो रही हैं कि जब हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, बिलाल अब्बास जैसे तमाम स्टार्स को बैन कर दिया गया है, तो फिर फवाद खान को अभी तक भारत ने क्यों बैन नहीं किया?

---विज्ञापन---
fawad khan

fawad khan

सोशल मीडिया पर चर्चा

एक यूजर ने इस मामले पर एक्स पर लिखा कि फवाद खान का अकाउंट क्यों सस्पेंड नहीं किया? दूसरे यूजर ने कहा कि फवाद खान अभी क्या कर रहा होगा? तीसरे यूजर ने कहा कि लगता है फवाद पर किसी ने काला जादू कर दिया है। एक और यूजर ने कहा कि अब फवाद खान को भी बैन कर दो। एक अन्य ने कहा कि फवाद खान का इंस्टाग्राम कब बैन होगा?

Hania Aamir, Mahira Khan

Hania Aamir, Mahira Khan

---विज्ञापन---

कई पाक एक्टर्स के इंस्टा बैन

एक अन्य यूजर ने कहा कि फवाद खान को क्यों बैन नहीं किया? एक ने लिखा कि फवाद खान को कोई चैक करो। एक और ने लिखा कि फवाद खान की क्या गलती थी। एक ने लिखा कि फवाद का अकाउंट अभी भी शो हो रहा। इस तरह के सवाल लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया हुआ है और इसी के चलते तमाम पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम को भारत ने बैन कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Family Man 3 एक्टर Rohit Basfore कौन? जिनका जंगल में मिला शव

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 01, 2025 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें