पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली अब इस दुनिया में नहीं रही। हुमैरा के निधन से फैंस बेहद हैरान और मायूस हैं। इस बीच अब हुमैरा के मकाल मालिक का भी बयान सामने आया है। हुमैरा के मकान मालिक ने एक्ट्रेस के अपार्टमेंट को लेकर लंबे समय से चल रहे कानूनी विवाद पर अब चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उनका इस मसले पर क्या कहना है?
मकान मालिक ने तोड़ी चुप्पी
हुमैरा असगर अली के मकान मालिक ने एक्ट्रेस के अपार्टमेंट के किराए को लेकर लंबे समय से चल रहे कानूनी विवाद के बारे अब बात की है। हुमैरा के मकान मालिक ने कहा कि साल 2018 में एक किराए के अग्रीमेंट पर उन्हें फ्लैट दिया गया था। साल 2019 में उनका ये एग्रीमेंट खत्म हो गया। हालांकि, कथित तौर पर उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है कि वो इस एग्रीमेंट को रिन्यू करना चाहती थी या फिर फ्लैट को खाली करना चाहती थी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
गड़बड़ियों और विवादों की शिकायतें
एक्ट्रेस के मकान मालिक ने आगे कहा कि बीते कुछ सालों में एक्ट्रेस से जुड़ी कई गड़बड़ियों और विवादों की शिकायतें आई हैं। जब भी हुमैरा से अपार्टमेंट को खाली करने के लिए कहा गया, तो कथित तौर पर उन्होंने इसके लिए मना ही किया। मकान मालिक ने आगे बताया कि साल 2021 में उन्होंने कैंटोनमेंट बोर्ड क्लिफ्टन (सीबीसी) में एक फॉर्मल केस दर्ज कराया था।
नोटिस के बाद भी फ्लैट खाली नहीं हुआ
उनके लाहौर और कराची दोनों ही पतों पर कानूनी नोटिस भी भेजे हए थे, लेकिन इनका कोई जवाब नहीं मिला। लास्ट में जब अदालत ने इस पर फैसला सुनाया तो फैसला उनके पक्ष में लिया गया और मकान मालिक के अपना फ्लैट वापस लेने के अधिकार की पुष्टि की। हालांकि, कोर्ट के इस फैसले के बाद और कई फॉलो-अप नोटिस के बाद भी फ्लैट को खाली नहीं किया गया था।
2024 में आखिरी बार मिला था रेंट
हुमैरा के मकान मालिक की मानें तो साल 2024 मई के महीने में उन्हें आखिरी बार फ्लैट का किराया मिला था और इसके बाद उन्हें कोई रेंट नहीं दिया गया। हुमैरा के मकान मालिक का ये बयान चल रहे विवाद में एक अहम कड़ी साबित हो सकता है और आगे की जांच में मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें- S. S. Rajamouli का फैन पर क्यों फूटा गुस्सा? Kota Srinivasa Rao के अंतिम संस्कार से वीडियो वायरल