---विज्ञापन---

शादी टूटी तो क्या हुआ… रिश्ता अभी भी है कायम, दोस्ती की मिसाल बने ये एक्स कपल्स

Ex Couples Who Are Still Good Friends: कई ऐसे एक्स बॉलीवुड कपल्स हैं जो तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त बनकर एक-दूसरा का साथ निभा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 20, 2023 18:22
Share :
Ex Couples Who Are Still Good Friends
Image Credit: Google

Ex Couples Who Are Still Good Friends: बॉलीवुड के रिश्तों को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। यहां रिश्ते पलक झपकते ही बदल जाते हैं। कभी किसी के प्यार में पड़ने की खबर आती है तो कभी अचानक किसी आइडियल कपल का गतलक हो जाता है। ये सभी खबरें फैंस को काफी हैरान करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इससे भी ज्यादा लोगों को क्या हैरत में डालता है। सबसे शॉकिंग है एक्स कपल्स को एक साथ देखना और वो भी दोस्त बनकर साथ में चिल करते हुए। बॉलीवुड में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जो डाइवोर्स के बाद भी अपने एक्स पार्टनर के साथ दोस्ती की मिसाल कायम किए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: IFFI 2023 की गोवा में रंगारंग शुरुआत, अनुराग ठाकुर ने Madhuri Dixit को दिया विशेष सम्मान

Ex Couples Who Are Still Good Friends

Image Credit: Google

Hrithik Roshan – Sussanne Khan

ऋतिक और सुजैन की लव स्टोरी की शुरुआत एक ट्रैफिक सिग्नल पर हुई थी। ऋतिक जब एक बार ड्राइव कर रहे थे तो उन्होंने पहली बार सुजैन को देखा और दिल हार बैठे। बाद में दोनों ने शादी तक कर ली। लेकिन अचानक इनके तलाक की खबर ने फैंस को मायूस कर दिया। हालांकि, अलग होने के बाद भी अक्सर इन दिनों को साथ में पार्टी करते हुए स्पॉट किया जाता है। कभी लंच या डिनर तो कभी मूवी डेट पर ये एक्स कपल अपने बच्चों के साथ पहुंच जाता है। इसके अलावा अपने नए पार्टनर के साथ भी ये एक्स कपल साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं।

Ex Couples Who Are Still Good Friends

Image Credit: Google

Kalki Koechlin – Anurag Kashyap

कल्कि और अनुराग की लव स्टोरी भी काफी हटके है। इन दोनों की मुलाकात ‘देव डी’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। फिल्म के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढ़ी और 14 साल के फासले के बावजूद कल्कि और अनुराग ने शादी कर ली। मगर बाद में जाकर इनका तलाक हो गया। लेकिन हाल ही में कल्कि को अनुराग की बेटी की सगाई में अपने नए पार्टनर के साथ देखकर फैंस भी चौंक उठे थे। इससे साबित हो गया कि इस एक्स कपल की दोस्ती इनकी शादी के साथ नहीं टूटी।

Ex Couples Who Are Still Good Friends

Image Credit: Google

Aamir Khan – Kiran Rao

आमिर खान और उनकी पत्नी किरण अब तलाक लेकर अलग हो चुके हैं। हालांकि, अभी भी इन्हें हर इम्पोर्टेन्ट इवेंट में साथ स्पॉट किया जाता है। ये एक्स कपल अभी भी साथ काम करता है और खुलकर एक-दूसरे को सपोर्ट करता है। फैंस तो अभी भी कंफ्यूज़ हैं कि अगर इनकी बॉन्डिंग इतनी स्ट्रांग है ही तो ये दोनों अलग हुए ही क्यों। बता दें, बिना किसी लड़ाई-झगड़े आपसी समझ के साथ आमिर और किरण ने अलग होने का फैसला सुनाया था।

Ex Couples Who Are Still Good Friends

Image Credit: Google

Raghu Ram – Sugandha Garg

‘रोडीज़’ फेम रघु राम और उनकी एक्स वाइफ सुगंधा गर्ग का रिश्ता भी लोगों के लिए एक मिसाल है। तलाक के बाद भी ये एक्स कपल एक फ्रेंडली बांड शेयर कर रहा है। अकसर इन्हें एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर विश करते या चियर अप करते हुए देखा जाता है। इनको सरेआम हंसी-मजाक करता हुआ देख तो यही लगता है कि वाह क्या दोस्ती है।

First published on: Nov 20, 2023 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें