---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ऋतिक रोशन ने शेयर किया ‘मॉर्निंग रेंट’ से भरा हुआ पेपर, हैंड राइटिंग देखकर फैन्स हुए दीवाने

Hrithik Roshan Morning Rant Post: ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर मॉर्निंग रेंट से भरा हुआ पेपर पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने दिमाग में आ रहीं कई सारी दार्शनिक बातों को लिखा. हालांकि, लोग उनकी हैंड राइटिंग पर फिदा हो गए.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 15, 2026 18:34
Hrithik Roshan morning rant post
ऋतिक रोशन मॉर्निंग रेंट पोस्ट, (Credit- Printerest)

Hrithik Roshan Instagram Update: ऋतिक रोशन जैसे हैंडसम हंक अपने एक्टिंग और डांस के लिए मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने मॉर्निंग रेंट से भरा हुआ पेपर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने दिमाग आ रही सभी दार्शनिक बातों को लिखा है. उनके फैंस उनकी बातों के साथ साथ हैंड राइटिंग के भी दीवाने हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Border 2 Trailer: ‘तेवर परशुराम का है…’, ‘बॉर्डर 2’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, रोंगटे खड़ा करता है 3 मिनट 35 सेकंड का वीडियो

---विज्ञापन---

मॉर्निंग रेंट में क्या लिखा?

उन्होंने अपने मॉर्निंग रेंट में लिखा कि ‘बहुत अच्छा समय बीता. लेकिन अब अचानक दुनिया की सारी बुराइयाँ मेरे सामने, मेरे आस-पास, मेरे नीचे-ऊपर फैली हुई नजर आ रहीं हैं, जो कुछ भी अच्छा है, वह गर्व से अपना दूसरा पहलू दिखा रहा है, और यह दिन तेज़ी से गुज़र रहा है. मुझे ये दिन काफी चमकदार लग रहा है.’

उन्होंने इसे “senseless #morningrant” कहा और एक मजाकिया चेतावनी भी दी. पूरी पोस्ट में वे बताते हैं कि अच्छी चीजें भी अपनी उल्टी तरफ दिखाने लगती हैं और दिन तेजी से बीत जाता है. वे बड़े-बड़े शब्दों में अपनी भावनाओं को छुपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन दिल की बात साफ झलकती है. यह पोस्ट जीवन की अनिश्चितता और अचानक आने वाली उदासी पर गहरी बात करती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मार्केट जाकर मैंने सफेद कुर्ता…’, शाहरुख खान से पहली मुलाकात पर बुरी तरह नर्वस हो गई थी ये एक्ट्रेस, अब बनी पक्की सहेली

ऋतिक की हैंड राइटिंग

लोगों का रिएक्शन उनके लेख के साथ साथ उनकी हैंड राइटिंग पर आया है. उनके फैंस को एक्टर की हैंड राइटिंग काफी पसंद आई. साथ ही उनके बयां किए हुए विचारों से कई सारे लोग कनेक्ट कर पाए.

ऋतिक का खास अंदाज

ऋतिक रोशन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी गहरी सोच शेयर करते रहते हैं. वे फैंस को अपनी जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी बातें बताते रहते हैं. यह “मॉर्निंग रेंट” भी वैसा ही है, जो दिखाता है कि वे कितने संवेदनशील और विचारशील इंसान हैं. फैंस को उनकी ईमानदारी और सादगी बहुत पसंद आती है.

यह भी पढ़ें: ‘वो कर्ज उतारना चाहती थीं…’ विवाद के सालों बाद तिवारी जी ने खोला शिल्पा शिंदे की वापसी का असली राज

First published on: Jan 15, 2026 06:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.