---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कृष 4’ पर आया अपडेट, एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी संभालेंगे ऋतिक रोशन

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। इस बीच राकेश रोशन ने फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 28, 2025 14:25
hrithik roshan krrish 4 official announced by rakesh roshan full update here
Hrithik Roshan And Rakesh Roshan File Photo

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की ‘कृष’ फ्रेंचाइजी के अब तक तीन पार्ट्स आ चुके हैं, जबकि चौथा पार्ट पिछले काफी वक्त से चर्चा में बना हुआ है। इस बीच राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ पर बड़ा अपडेट दिया है। 12 साल के बाद इंडिया के सुपरहीरो कृष की वापसी फिर होगी लेकिन ट्विस्ट ये है कि इस बार ऋतिक रोशन सिर्फ एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्शन की कमान भी संभालेंगे। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद रोकश रोशन ने खुलासा करते हुए ऑफिशियली ऐलान किया है।

क्या बोले राकेश रोशन?

पिंकविला से बातचीत के दौरान राकेश रोशन ने कहा कि वह और आदित्य चोपड़ा मिलकर ‘कृष 4’ का निर्माण करेंगे। वहीं डायरेक्शन की जिम्मेदारी अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक्टर के पास एक बहुत ही स्पष्ट और महत्वाकांक्षी विजन है। इस दौरान उन्होंने ‘कृष 4’ के डायरेक्शन की कमान ऋतिक रोशन को सौंपने वाली अनाउंसमेंट की सोशल मीडिया पोस्ट जिक्र भी किया।

---विज्ञापन---

राकेश रोशन ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन से कहा, ‘डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक्टर के तौर पर लॉन्च किया था। अब 25 साल बाद मैं तुम्हें डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च कर रहा हूं। ताकि दो फिल्म मेकर्स आदित्य चोपड़ा और मेरे साथ, तुम हमारे मोस्ट एंबिशियस फिल्म- ‘कृष 4′ को आगे बढ़ाओ। इस नए अवतार के लिए मैं तुम्हें खूब सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं।’

यह भी पढ़ें: सिकंदर’ की टिकट के दाम आसमान पर, एडवांस बुकिंग में सामने आए चौंकाने वाले रेट!

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कृष 4’ का निर्माण आदित्य चोपड़ा अपने बैनर वाईआरएफ के तहत करेंगे। ये फिल्म 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी। यह भी बताया गया है कि फिल्म की कहानी लॉक हो चुकी है। इस सुपरहीरो फ्रेंचाइजी के प्री-विजुलाइजेशन का काम भी शुरू हो गया है। करीब एक साल तक प्री-प्रोडक्शन, रेकी, शूटिंग प्लानिंग, कैरेक्टर स्केच पर काम किया जाएगा। ये सारी चीजें ऋतिक रोशन के डायरेक्शन में होंगी। फिल्म को इंडिया की सबसे बड़ी-सबसे एंबिशियस फिल्म के तौर पर शूट किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 28, 2025 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें