---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

डेब्यू से बने स्टार, फिर मचाई ‘धूम’, अब 12 साल छोटी एक्ट्रेस संग लड़ा रहे इश्क; पहचाना कौन?

बॉलीवुड के फेमस एक्टर अपने डेब्यू से ही स्टार बन गए थे. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 'धूम' मचाई और टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए. अब एक्टर अपने से 12 साल छोटी एक्ट्रेस संग इश्क लड़ा रहे हैं. चलिए आपको भी एक्टर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 9, 2026 11:45
hrithik roshan birthday
नेपो किड होने के बाद भी बॉलीवुड में छाया ये एक्टर

Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जो नेपो किड होने के बाद भी ऑडियंस के दिलों पर छा गए. इन सितारों ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को अपना फैन बना लिया. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो शानदार एक्टिंग करने के साथ-साथ डांस में भी माहिर हैं. आज हम एक ऐसे सितारे की बात करने जा रहे हैं जो अपनी डेब्यू फिल्म से ही स्टार बन गए थे. बॉलीवुड में ‘धूम’ मचाने के बाद आज भी ये सितारा टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल है. जी हां हम ऋतिक रोशन की बात कर रहे हैं. कल यानी 10 जनवरी को एक्टर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर एक्टर के बारे में जानते हैं.

डेब्यू से ही बने स्टार

बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में आई ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म से की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे. एक फिल्म से रातोंरात स्टार बनने वाले ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के बाद ‘फिजा’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम किया और ऑडियंस के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: खुशी कपूर और वेदांग रैना का टूटा रिश्ता! 2 साल की डेटिंग के बाद लव-बर्ड्स के रास्ते हुए जुदा

इन फिल्मों से मिली पहचान

साल 2003 में आई ‘कोई मिल गया’ मूवी से ऋतिक रोशन को इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली. इस फिल्म में एलियन की कहानी ऑडियंस को इतनी पसंद आई थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके लिए ऋतिक रोशन को 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे. साल 2006 में एक्टर की ‘धूम 2’ आई और ये भी ब्लॉकबस्टर निकली. इस फिल्म में एक्टर के डांस और लुक्स का हर कोई दीवाना हो गया था. ऋतिक रोशन के लुक्स की आज भी करोड़ों लड़कियां दीवानी हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का हुआ ब्रेकअप? एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद एक-दूसरे से हुए अलग!

किसे कर रहे डेट?

ऋतिक रोशन की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही है. साल 2000 में एक्टर ने सुजैन खान के साथ शादी कर ली थी, लेकिन 2013 में दोनों का तलाक भी हो गया. इसी बीच एक्टर का नाम कंगना रनौत से भी जुड़ा था. वहीं अब एक्टर अपने से 12 साल छोटी एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. ऋतिक रोशन ने सबा के साथ अपना रिश्ता भी ऑफिशियल कर दिया है और दोनों अक्सर वेकेशन साथ में एन्जॉय करते नजर आते हैं.

First published on: Jan 09, 2026 11:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.