---विज्ञापन---

शाहरुख-सलमान की Baba Siddique की इफ्तार पार्टी में कैसे खत्म हुई दुश्मनी? ‘भाईजान’ के करीबी का खुलासा

Shahrukh khan Salman khan Friendship: सलमान खान और शाहरुख खान एक समय में ऐसे दुश्मन बन गए थे जो एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे। चलिए जान लेते हैं कि बाबा सिद्दीकी की पार्टी में ऐसा क्या हुआ कि वो दोस्त बन गए...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 10, 2024 22:33
Share :
Baba Siddique

Shahrukh khan Salman khan Friendship: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) दो ऐसे नाम हैं जिनके नाम का सिक्का चलता है। दोनों को साथ में कई बार देखा जाता है। लेकिन एक समय था जब उनकी ऐसी दुश्मनी हो गई थी कि वो एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते थे। ऐसे में कहीं न कहीं इंडस्ट्री को भी इसका नुकसान झेलना पड़ रहा था। लेकिन बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) एक ऐसे इंसान थे जिनकी इफ्तार पार्टी में ये दुश्मनी दोस्ती में बदल गई। सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में सलमान खान के करीबी और पॉलिटिशियन राहुल कानल ने बताया कि कैसे दो खान एक हुए।

कैसे हुई सलमान और शाहरुख की दोस्ती

सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में राहुल कानल आए जो एक पॉलिटिशियन हैं और उनका बॉलीवुड से भी खास कनेक्शन हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कई खुलासे किए और ये भी बताया कि कैसे सलमान खान और शाहरुख खान की दुश्मनी दोस्ती में बदल गई। उन्होंने बताया कि बाबा की इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान पहुंचे थे और वो एक टेबल पर बैठे थे जिस पर बाबा सिद्दीकी भी बैठे थे। सामने से सलमान खान भी आए और दोनों ने एक दूसरे को ग्रीट किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ajay Devgn की ऑन स्क्रीन पत्नी, ‘रोड’ में हुई बोल्ड, नहीं मिली सही ‘कंपनी’, अब जी रहीं गुमनामी की जिंदगी

दुश्मनी बदल गई दोस्ती में

राहुल ने बताया कि रमजान का जो माहौल रहता है उसमें राजा हो या रंक हो साथ बैठते हैं और साथ में नमाज पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि सलीम अंकल टेबल पर बैठे थे और भाई वहां आए तो शाहरुख खान बैठे थे और सब एक घर के माहौल में थे। भाई शूट खत्म करके आ रहे थे, तभी दोनों ने झप्पी मार ली। दोनों को देखकर लग ही नहीं रहा था कि उनके बीच में दुश्मनी थी। दोनों अच्छे से बात कर रहे थे।

---विज्ञापन---

सलमान और शाहरुख ने बाद में किया साथ में काम

हालांकि लंबे समय से सलमान खान और शाहरुख खान ने साथ में काम नहीं किया था। लेकिन बाबा सिद्दीकी की पार्टी में दोस्ती होने के बाद पहले सलमान खान शाहरुख की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म पठान में नजर आए। फिर शाहरुख खान ने भी दोस्ती का परिचय देते हुए भाईजान की फिल्म टाइगर 3 में एक खास रोल अदा किया। इन फिल्मों में भी दोनों की दोस्ती साफ नजर आ रही थी। हमारी तो ऊपरवाले से यही प्रार्थना है कि इन दोनों की दोस्ती ऐसे ही बनी रहे।

यह भी पढ़ें: Baba Siddique ने मरने से एक दिन पहले इस इंसान को किया था फोन, Salman Khan के करीबी का खुलासा

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 10, 2024 10:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें