---विज्ञापन---

स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान हुई एक्टर की मौत, ‘स्टर्लिंग अवार्ड’ से नवाजे गए थे अभिनेता

Julien Arnold Dies During Performance: स्टेज पर परफॉर्मेंस करते हुए हॉलीवुड एक्टर की मौत हो गई है, जिसके बाद उनके फैंस शोक में डूब गए हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 29, 2024 09:08
Share :
Julien Arnold
Julien Arnold

Julien Arnold Dies During Performance: कनाडा से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल सिटाडल थिएटर में ‘ए क्रिसमस कैरल’ के मंचन के दौरान अभिनेता जूलियन अर्नोल्ड की मौत हो गई। ये दुखद घटना बीते रविवार को घटी जब अर्नोल्ड मंच पर परफॉर्म कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक वो इस परफॉर्मेंस में एक एक्ट कर रहे थे। जूलियन अर्नोल्ड की उम्र 59 वर्ष थी। इस भूमिका के अलावा वो कई दूसरे अहम किरदारों में भी नजर आए।

एक्टर की मौत से सदमे में फैंस

सिटाडल थिएटर के मुताबिक मेडिकल टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया और उन्होंने अभिनेता की जिंदगी बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो उनकी जान नहीं बचा सके। सिटाडल थिएटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता के निधन की पुष्टि की, हालांकि कारण का खुलासा नहीं किया गया।

---विज्ञापन---

सिटाडल थिएटर ने लिखा, ‘हमें बेहद भारी मन से ये दुखद खबर शेयर करनी पड़ रही है कि हमारे प्रिय अभिनेता और थिएटर परिवार के सदस्य जूलियन अर्नोल्ड का अचानक निधन हो गया है। वो एडमंटन थिएटर समुदाय के एक अहम सदस्य थे, जिनके टैलेंट और आकर्षण ने हमारे मंच को कई शानदार प्रदर्शनों से सजाया। जूलियन का जाना हमारे लिए एक गहरा नुकसान है।’

Actor Julien Arnold Dies Onstage During Performance Of 'A Christmas Carol'

---विज्ञापन---

इन नाटकों के लिए जाने जाते थे एक्टर

जूलियन अर्नोल्ड को थिएटर की दुनिया में उनकी छवि और कई यादगार भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। उनके अभिनय में गहरी संवेदनशीलता और हास्य का अनूठा बैलेंस था। ‘ए क्रिसमस कैरल’ के मंचन के अलावा उन्होंने ‘ट्वेल्थ नाइट’, ‘द विजार्ड ऑफ ओज़’, ‘बीटी एंड द बीस्ट’, ‘ए मिडसमर नाइट्स ड्रीम’ जैसे कई प्रमुख नाटकों में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

उनके योगदान को न सिर्फ सिटाडल थिएटर बल्कि एडमंटन के थिएटर समुदाय ने भी सराहा। अभिनेता के निधन के बाद सिटाडल थिएटर ने अनाउंस किया कि इस सीजन का ‘ए क्रिसमस कैरल’ का शो जूलियन अर्नोल्ड की याद में समर्पित किया जाएगा। साथ ही एक गॉ-फंडमी पेज भी शुरू किया गया है, जिससे उनके परिवार को इस मुश्किल समय में मदद मिल सके।

Stage Actor Dies Mid-Performance After Suffering Medical Emergency

‘स्टर्लिंग अवार्ड’ से नवाजे गए थे जूलियन अर्नोल्ड 

जूलियन अर्नोल्ड का जन्म एडमंटन में हुआ था और उन्होंने अपनी शिक्षा यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा से प्राप्त की थी। 1989 में उन्होंने कला में स्नातक की डिग्री हासिल की थी और 2006 में निर्देशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की। वो ‘फ्री विल प्लेयर’ नाम की एक थिएटर कंपनी के संस्थापक सदस्य भी थे, जो एडमंटन में हर साल ‘फ्रीविल शेक्सपियर फेस्टिवल’ आयोजित करती है। इसके अलावा उन्होंने अपनी खुद की कंपनी ‘एटलस थिएटर कलेक्टिव’ की भी स्थापना की थी। उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें कई पुरस्कार भी दिलाए, जिनमें ‘स्टर्लिंग अवार्ड’ शामिल है, जो उन्हें एडमंटन फ्रिंज फेस्टिवल में उनके अभिनय के लिए मिला था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही टूटी Eisha Singh-Avinash की दोस्ती, राशन टास्क पर हुआ बवाल!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 29, 2024 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें