---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘HIT 3’ को मिला A सर्टिफिकेट, जानें कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी नानी की फिल्म

नानी की आगामी फिल्म 'HIT 3' को सेंसर बोर्ड से 'A' सर्टिफिकेट मिल गया है। इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी भी मुख्य भूमिका में हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 25, 2025 22:38

नानी के फैंस इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हैं कि वह अपनी नई थ्रिलर फिल्म HIT 3 में क्या नया लेकर आएंगे। शुक्रवार को, नानी ने अपने X अकाउंट पर जानकारी दी कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से ‘A’ सर्टिफिकेट मिल गया है।

‘HIT 3’ को मिला A सर्टिफिकेट

नानी ने फिल्म का एक नया पोस्टर अपने X अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, “A for ARJUN SARKAAR. CERTIFIED. #HIT3 #HIT3FromMay1st ” पोस्टर में नानी खून से सने कपड़ों में खड़े हुए हैं और उनके ऊपर बड़ा सा ‘A’ लिखा हुआ है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिल्म 1 मई को रिलीज होगी। ‘HIT 3’ एक पुलिस अफसर अर्जुन सरकार की कहानी है, जो एक 9 महीने के बच्चे को बचाने के लिए तांडव करता है। यह फिल्म 2020 की HIT: The First Case और 2022 की HIT: The Second Case की सीरीज का अगला भाग है।

फिल्म में नानी के अपोजिट श्रीनिधि शेट्टी हैं, जो KGF के लिए फेमस हैं। फिल्म को नानी की बहन प्रकाशंति टिपिरनेनी ने Wall Poster Cinema के तहत और नानी की अपनी प्रोडक्शन कंपनी Unanimous Productions के सहयोग से प्रोड्यूस किया है।

फिल्म के बारे में नानी की राय

नानी ने ये भी बताया कि वह ‘HIT 3’ को ‘पैन-इंडियन’ फिल्म के तौर पर नहीं देखना चाहते, जैसे Pushpa या KGF को देखा जाता है। वरिन्दर चावला के एक इंटरव्यू में नानी ने कहा, “मैं इसे पैन-इंडिया फिल्म के तौर पर नहीं देखता। पैन-इंडिया फिल्म्स वो होती हैं जिनका इंतजार पूरे देश में होता है, जैसे KGF, Baahubali, RRR, Pushpa ये सब फिल्में मीडिया के द्वारा पैन-इंडिया के तौर पर देखी गई हैं। लेकिन मैं इस टर्म में नहीं आना चाहता। फिलहाल मैं अपनी फिल्म को यहां रिलीज करने पर फोकस कर रहा हूं और ये सुनिश्चित कर रहा हूं कि जो भी फिल्म देखे, उसे अच्छी क्वालिटी और डबिंग के साथ नजदीकी थिएटर में मिले।

ये भी पढ़ें – कौन बनेगी अगली बड़ी डांसर? रेमो डिसूजा ने की इस स्टारकिड की तारीफ

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 25, 2025 10:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें