Hina Khan Talk About Cancer Battle: कैंसर से लड़ रहीं हिना खान (Hina Khan) ने एक बार फिर से कमबैक कर लिया है। इन दिनों एक्ट्रेस अपने नए शो गृहलक्ष्मी को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में उन्होंने एक दमदार महिला का किरदार निभाया है जो बिल्कुल उनकी रियल लाइफ से मैच करता है। हमारा मतलब है कि जैसे उन्होंने असल जिंदगी में ब्रेस्ट कैंसर का डटकर मुकाबला किया उसी तरह शो में भी उनका रोल एक ऐसी लड़की का है जो विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारती और एक ऐसा मुकाम हासिल करती है जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था। अब हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कैंसर बैटल की जर्नी के बारे में खुलकर बात की और इस दौरान वो इमोशनल भी हो गईं।
खाना खाते हुए चला कैंसर का पता
हिना खान ने हाल ही में बताया कि वो रात का खाना अपने परिवार के साथ बैठकर खा रही थीं। तभी उनके बॉयफ्रेंड घर में आए और उन्होंने मेरा खाना खत्म होने का इंतजार किया। इसके बाद जब उन्होंने बताया कि मुझे स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है तो मैं और मेरा पूरा परिवार शॉक्ड हो गया। मैं अपना सिर नीचे करके बैठ गई। 10 मिनट तक किसी ने भी बात नहीं की सभी एक दम चुप थे और समझ नहीं पा रहे थे की ये क्या हो गया।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में वायरल मोनालिसा को मिला लीड रोल, बड़े फिल्म मेकर ने दिया ऑफर
फालूदा ने दी इंस्पिरेशन
हिना खान ने कैंसर की लड़ाई को कैसे लड़ा इस पर खुलकर बात करते हुए कहा कि ये न्यूज़ मुझे कंज्यूम करने ही वाली थी और मैं रोने ही वाली थी कि अचानक गेट पर कोई आया। वो और कोई नहीं मेरा फालूदा वाला था, जिसका ऑर्डर मेरे भाई ने मेरे कहने पर कुछ देर पहले ही दिया था। मैं उसे देखती ही रह गई और समझने की कोशिश करने लगी की अभी ही ये फालूदा वाला क्यों आया।
फालूदा से आया जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट
हिना ने कहा कि मैं समझ गई की ये ही मेरी लाइफ है मैंने फालूदा मंगवाया है तो मुझे उसे इंजॉय करना चाहिए न की बीमारी के बारे में सोचकर रोना चाहिए। वहीं से मेरी लाइफ का एक खास टर्निंग प्वाइंट आया और मैं समझ गई की मुझे क्या करना है। मैं इस बीमारी से डील कर लुंगी। मैंने अपने भाई से फालूदा लाने के लिए कहा और सर्व करने के लिए कहा तो सभी मुझे हैरानी से देखने लगे। मैंने कहा कि हमें फालूदा खाना चाहिए और सब ठीक है। उनकी इस कैंसर बैटल को सुन लाखों लोगों को प्रेरणा मिली, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस थोड़ी इमोशनल हो गईं।
यह भी पढ़ें: Hina Khan के चेहरे पर नहीं दिखा कैंसर का दर्द, बॉसी लुक कैरी कर एक्ट्रेस ने बताया कैसी है उनकी तबीयत