---विज्ञापन---

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan का छलका दर्द, बोलीं- जिंदगी पलक झपकते ही बदल गई

Hina Khan Emotional Post: टीवी एक्ट्रेस हिना खान के लिए साल 2024 काफी मुश्किलों भरा रहा। इस साल में उनकी बीमारी का खुलासा हुआ जिसे सुनने के बाद हर कोई चौंक गया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 1, 2025 08:14
Share :
Hina Khan Emotional Post
Hina Khan Emotional Post

Hina Khan Emotional Post: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने एक बार फिर अपने दर्द को बयां किया है। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहीं एक्ट्रेस के लिए एक-एक दिन काफी चुनौतियों से भरा बीत रहा है, लेकिन बावजूद इसके हिना ने हार नहीं मानी हैं। वो लगातार अपने फैंस के साथ अपने हेल्थ अपडेट्स शेयर करती ही रहती हैं। हिना ने हाल ही में एक और पोस्ट के जरिए शेयर किया है कि उनके लिए साल 2024 कितना मुश्किल रहा है। क्या कुछ कहा है हिना ने, चलिए आपको बताते हैं।

हिना खान ने शेयर की स्टोरी

एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हिना ने बताया है कि साल 2024 उनके लिए बहुत मुश्किल रहा लेकिन उन्होंने इससे काफी कुछ सीखा है। हिना ने बताया कि ये साल उनके लिए कई मुश्किलें लेकर आया लेकिन फिर भी वो इस साल से नफरत नहीं करती हैं। हिना ने वीडियो के जरिए अपने फैंस को मैसेज दिया कि वो साल 2024 से नफरत नहीं करती हैं लेकिन ये साल उनके लिए काफी मुश्किल रहा।

---विज्ञापन---

Hina Khan Emotional Post

साल 2024 पर हिना का रिएक्शन

हिना ने एक पोस्ट के जरिए कहा कि इस साल उन्होंने बहुत कुछ नया सीखा है। कई मुश्किलें आईं उनके रास्ते में, उन्होंने देखा कि कैसे पूरी जिंदगी पलक झपकते ही बदल जाती है। हालांकि इसके बाद वीडियो में कहा जाता है कि उन्होंने ये भी सीखा है कि उनकी अपनी सेहत से बढ़कर कुछ नहीं है। सबसे पहले वो अपनी हेल्थ को ही रखेंगी।

---विज्ञापन---

इसके बाद हिना कहती हैं कि साल 2024 तुमने मुझे ये दिखाया कि हर सवाल का तुरंत जवाब देना जरूरी नहीं है और हर अंत नुकसान से भरा नहीं होता। तुमने मुझे ये सिखाया कि स्थिरता ठहराव नहीं है। कभी-कभी, ये बस जीवन का एक तरीका है, जो नई जगह बनाने के लिए होता है।

‘तुमने मुझे ऐसे घाव दिए जो अब तक नहीं भरे’

तो नहीं मैं तुमसे नफरत नहीं करतीं, लेकिन मैं तुम्हें माफ भी नहीं करूंगी, कम से कम अभी तो नहीं। तुमने मुझे उन सच्चाइयों को दिखाया जिनका सामना मैं नहीं करना चाहती थी, उस हानि से सामना कराया जिसे मैं महसूस करने के लिए तैयार नहीं थी। तुमने मुझे ऐसे घाव दिए जो अब तक नहीं भरे, ऐसे टूटे हुए हिस्से छोड़े जिनका कोई मतलब मुझे समझ में नहीं आया। मुझे अब तक कोई रोशनी नहीं दिख रही, कम से कम अभी तो नहीं।

लेकिन शायद यही सीख है—तुम मुझे ठीक करने या मुक्ति देने नहीं आए थे। तुम आए थे उस भ्रांति को हटाने के लिए कि जीवन कुछ और नहीं बल्कि निरंतर और क्रूर रूप से ईमानदार है। तो धन्यवाद 2024, तुम आसान नहीं थे, लेकिन तुम जरूरी थे।

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey अपनी मां के साथ क्यों गईं थीं जेल, न्यूज 24 के कैमरे में कैद हुई थी घटना

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 01, 2025 08:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें