---विज्ञापन---

कैंसर से जूझ रही Hina Khan सलमान खान से मिल हुईं इमोशनल, कहा- उन्होंने दिल छू लेने वाला…

Hina Khan Meet Salman Khan: बिग बॉस 18 में बतौर गेस्ट गईं हिना खान ने सलमान खान से मिलने का एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि उन्होंने हेल्थ के बारे में पूछ मुझे इमोशनल कर दिया।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 10, 2025 08:56
Share :
Hina Khan
Hina Khan

Hina Khan Meet Salman Khan: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने साल 2024 की शुरुआत में बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं। हालांकि अब वो ठीक हैं और काम पर वापस लौट आई हैं। उन्होंने गृह लक्ष्मी से अपनी दमदार वापसी की है, और हाल ही में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में भी नजर आई थीं। हिना ने एक इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) से मिलने का एक्सपीरियंस शेयर किया और सलमान खान की जमकर तारीफ भी की। आइए जानते हैं हिना ने भाईजान के बारे में क्या कहा…

हिना खान सलमान खान से मिलीं

हाल ही में वीकेंड का वार में हिना खान बिग बॉस 18 के घर में बतौर गेस्ट गईं। हिना ने सलमान खान से मिलकर खुशी जताई और कहा कि-  मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे शो में बुलाया जाएगा। सलमान खान ने मुझे एक टास्क कंडक्ट करने के लिए कहा। शुक्र है कि सब कुछ ठीक रहा। मैं सलमान से सेट पर और सेट के बाहर भी मिली। उनसे मिलना बहुत ही दिल को छू लेने वाला था। उन्होंने दिल को छू जाने वाला वक्त मुझे दे दिया। कुछ देर एपिसोड शूट करने के बाद उन्होंने मुझे टाइम दिया और लंबे समय तक मेरे साथ रहे। सलमान ने मेरी हेल्थ के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होंने मुझे कुछ सुझाव भी दिए। उस दौरान मैं भावुक हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 9 की उम्र में झेला यौन शोषण का दर्द, बिन शादी बनीं मां, एक्ट्रेस ने खुद बताई आपबीती

हिना ने बिग बॉस के घर में करणवीर और शिल्पा की लगाई क्लास

बिग बॉस 18 के घर में बतौर गेस्ट गईं हिना खान ने कंटेस्टेंट के साथ एक टास्क किया। इस दौरान उन्होंने शिल्पा शिरोडकर का पर्दाफाश किया और करणवीर मेहरा को बताया कि वो उनकी पीठ पर चाकू भोंक रही हैं। वहीं उन्होंने घर के बाकी सदस्यों जैसे इडिन रोज, अदिति मल्होत्रा और यामिनी को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री का मतलब समझाया।

बि बॉस 11 का हिस्सा रहीं हिना खान

हिना खान ने बिग बॉस 18 में बतौर गेस्ट आईं लेकिन इससे पहले भी वो इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आ चुकी हैं। हिना ने बिग बॉस 11 में अपना खेल दिखाया और फर्स्ट रनरअप रहीं। हालांकि वो ट्रॉफी जीतने से चूक गईं, लेकिन लाखों-करोड़ों लोगों के दिल में राज कर गईं। जान लें कि बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे रहीं, हिना और शिल्पा के बीच कांटे की टक्कर थी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Rajat Dalal होंगे बेघर! वीकेंड का वार में ‘खेला’ करेंगे मेकर्स

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 10, 2025 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें