Hina Khan Breast Cancer: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ते हुए फैंस को भी मोटिवेट कर रही हैं। वो लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बता रही हैं कि उनका ट्रीटमेंट कैसा चल रहा है और उसके उनकी बॉडी पर क्या साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं? ऐसे में फैंस को भी हिना की अपडेट मिल ही जाती है। वहीं, अब एक्ट्रेस ने एक नया पोस्ट शेयर कर अपनी हालत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपने लेटेस्ट वीडियो में हिना खान बारिश से खुद को बचाते हुए नजर आ रही हैं।
हिना खान का नया पोस्ट आया सामने
उन्हें इस वीडियो में जिम लुक में देखा जा सकता है। वहीं, इस दौरान एक्ट्रेस स्माइल करते हुए दिख रही हैं। उन्होंने अपने अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट के साथ हिना ने अपने फैंस को मोटिवेट करने की कोशिश की है। साथ ही हिना फिजिकल हेल्थ के साथ मेंटल हेल्थ को लेकर भी लोगों को सतर्क कर रही हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘आपका क्या बहाना है? एक्सरसाइज या किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी एक हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए जरूरी है। लेकिन जब कोई बीमारी के दौर से गुजर रहा हो तब ये और भी ज्यादा जरूरी और असरदार हो जाता है।’
एक्ट्रेस झेल रहीं भयानक दर्द
हिना ने आगे मेंटल हेल्थ को लेकर कहा, ‘रोज वर्कआउट करना न सिर्फ आपको फिजिकली मजबूत होने में मदद करेगा बल्कि ये मेंटल हेल्थ में भी आपका सहारा बनेगा। एक हेल्दी माइंड को आप अवॉयड नहीं कर सकते।’ एक्ट्रेस ने आगे अपने ट्रीटमेंट को लेकर खुलासा करते हुए कहा, ‘कीमोथेरेपी के दौरान मुझे गंभीर न्यूरोपैथिक दर्द झेलना पड़ता है, जिससे ज्यादातर मेरे पैर और पंजे सुन्न हो जाते हैं, कभी-कभी वर्कआउट करते समय मैं अपने पैरों पर कंट्रोल खो देती हूं और सुन्न होने के कारण गिर जाती हूं।’
यह भी पढ़ें: पूर्व पोर्न स्टार कौन? जो पहले गणेश जी की मूर्ति संग हुईं वायरल, अब होर्डिंग में दिखीं मां पार्वती के साथ
खुद को रोज पुश कर रहीं हिना खान
हिना खान ने आगे लिखा, ‘लेकिन मैं सिर्फ फिर से उठने पर फोकस करती हूं। मैं गिरने से खुद को डिफाइन नहीं कर सकती। मैं अपनी पहचान उस ताकत से बनाना चाहती हूं जो हर बार मैं खुद को उठाने में लगाती हूं। जब भी मुझे लगता है कि मैं नहीं उठ सकती और काम पर नहीं जा सकती तो मैं खुद को और भी ज्यादा पुश करती हूं क्योंकि मेरे पास मेरी स्ट्रेंथ, मेरी आत्मा और मेरी इच्छाशक्ति के अलावा और क्या है? तो, आपका एक्सक्यूज क्या है?’