Mia Khalifa On Religious Hoarding: एक मशहूर पूर्व पोर्नस्टार का नाम आज काफी चर्चा में बना हुआ है। ये पोर्नस्टार हैं मिया खलीफा जिनका एक होर्डिंग काफी वायरल हो रहा है। मिया खलीफा अब एक ऐसे होर्डिंग पर दिखाई दी हैं जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकीं ये स्टार अब कुछ धार्मिक अंदाज में नजर आ रही हैं। उनकी एक तस्वीर के साथ किसी ने ऐसा खिलवाड़ कर दिया जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया।
मां पार्वती के होर्डिंग में दिखीं मिया खलीफा
दरअसल, अब मिया खिलफा की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो तमिलनाडु के कांचीपुरम के एक मंदिर की है। इस मंदिर में धार्मिक उत्सव था जिसके लिए कुछ होर्डिंग लगाए गए थे। इन धार्मिक होर्डिंग्स में एक तरह माता पार्वती तो दूसरी तरफ सूट में मिया खलीफा नजर आ रही थीं। भगवान के साथ एक पूर्व पोर्न स्टार को देख लोग भड़क उठे और काफी बवाल हो गया। मिया खलीफा की भगवान के साथ होर्डिंग पर तस्वीर देख लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो गईं।
पुलिस ने तुरंत हटवाया होर्डिंग
इतना ही नहीं जिसने ये होर्डिंग लगवाया था उनकी फोटो भी वहां लगी हुई थीं। ऐसे में पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और होर्डिंग की तस्वीर वायरल होते ही पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने लगी। इसके बाद फौरन इस होर्डिंग को हटा दिया क्योंकि मां पार्वती के साथ मिया खलीफा को देख कुछ लोग इस बात पर भड़क कर कोई गलत कदम उठा सकते थे। वैसे ये पहली बार नहीं है जब एडल्ट स्टार मिया खलीफा की तस्वीर किसी भगवान के साथ दिखी हो। माता पार्वती से पहले उनका एक फोटो भी खूब चर्चा में रहा था जिसे खुद मिया ने अपने सोशल मीडिया से शेयर किया था।
यह भी पढ़ें: Phir Aayi Hasseen Dillruba तो पैपराजी ने कर दी ऐसी हरकत, सहम गईं एक्ट्रेस
पहले हाथ में दिखी थी गणेश जी की मूर्ति
उस तस्वीर में पूर्व पोर्न स्टार के हाथ में भगवान गणेश की एक छोटी-सी मूर्ति दिख रही थी। इसे मिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया था। उस दौरान उन पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था। ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। वहीं, अब एक बार फिर माता पार्वती के साथ उनका होर्डिंग देख लोग चौंक गए हैं।