टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने जब से कंफर्म किया है कि वह कैंसर से जूझ रही हैं, उसके बाद से एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इन दिनों अपनी सबसे मुश्किल जर्नी से गुजर रहीं हिना फैंस के साथ अपने हर छोटे-बड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। इस बीच रमजान के पाक महीने में वह उमराह करने के लिए पहुंचीं। उमराह करते हुए हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि कुछ तस्वीरों में हिना खान काफी मायूस नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
एक्ट्रेस ने शेयर की स्टोरी
मक्का में उमराह करते हुए हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘दिल में आरजू जगी, अल्लाह ने कबूल फरमाई अल्हम्दुलिल्लाह।’ इस स्टोरी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ‘6:03 एएम टाइम-स्टैम्प लगाया है। हिना ने उमराह की कुछ और तस्वीरें और वीडियो क्लिप शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह मताफ में तहज्जुद और फर्ज..अल्हम्दुलिल्लाह.’
क्यों मायूस दिखीं हिना?
हिना खान ने उमराह के दौरान कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है। इनके साथ में एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, ‘उमराह 2025.. मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद अल्लाह..मेरे पास कहने को शब्द नहीं हैं। मैं आपकी बहुत आभारी हूं। अल्लाह मुझे पूरा शिफा दे आमीन..!’ इस दौरान एक्ट्रेस मायूस और इमोशनल भी नजर आईं। रमजान के पाक महीने में मक्का पहुंचने पर एक्ट्रेस ने अल्लाह को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें: अनुपमा के ‘अनुज’ की कैसी थी रियल लाइफ लवस्टोरी? फराह बोलीं- ‘ये तो फिल्म में यूज होगी’
हिना का छलका दर्द
हिना खान ने अपने हाथ की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने दिखाने की कोशिश की है कि कीमोथेरेपी की वजह से उनके नाखूनों का कलर उड़ चुका है। उन्होंने फोटो शेयरिंग ऐप पर लिखा, ‘आप लोगों में से बहुत लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है, हाहाहा.. मैं नेल पॉलिश लगाकर कैसे प्रेयर कर सकती हूं? थोड़ा दिमाग लगाओ प्यारे साथियों..।’
एक अन्य तस्वीर में हिना खान ने अपने हाथ में बाल भी दिखाए हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘बस इतने ही हैं अभी।’ जानकारी के मुताबिक उमराह करने जाने वाली महिलाओं को उंगली के बराबर बाल कटवाने पड़ते हैं। जबकि पुरुष अपना सिर मुंडवाते हैं। पिछले दिनों एक्टर अली गोनी उमराह करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपना सिर मुंडवाया था।
भाई के साथ पहुंची थीं एक्ट्रेस
बता दें कि हिना खान अपने छोटे भाई के साथ उमराह करने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बुर्का पहना हुआ है। उनकी तस्वीरों पर कुछ घंटे में ही 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने कमेंट सेक्शन को बंद कर रखा है।