छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा हिना खान इन दिनों एक बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं जो कि है उनकी स्टेज 3 कैंसर से जंग। लेकिन उनकी जिंदादिली और हिम्मत देख कर हर कोई दंग है। हाल ही में एक फैशन शो के दौरान उन्होंने जो जज्बा दिखाया, वो हर किसी को इंस्पायर कर गया। रैंप वॉक के दौरान जब उनकी ड्रेस उनके पैरों में उलझी और वो थोड़ा लड़खड़ाईं, तो उन्होंने खुद को तुरंत संभाला और पूरे आत्मविश्वास के साथ दोबारा चलना शुरू किया। उनकी ये मुस्कान और आत्मविश्वास लोगों के दिलों को छू गया।
हिना खान का वीडियो हुआ वायरल
हिना की इस दिलेरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग उन्हें ‘रियल वॉरियर’ कहकर सलाम कर रहे हैं। लेकिन हिना खान अकेली नहीं हैं, जिन्होंने मुश्किल हालातों में भी हार नहीं मानी। टीवी और फैशन वर्ल्ड की कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने ऊप्स मोमेंट्स को भी शान से हैंडल किया और अपने आत्मबल से लोगों का दिल जीत लिया।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
रुबिना दिलैक
एक फैशन शो के दौरान जब रुबिना हाई हील्स में डगमगाईं, तो उन्होंने खुद को गिरने से बचाया और झिझक के बिना अपनी हील्स उतार फेंकीं। इसके बाद उन्होंने नंगे पांव रैंप वॉक पूरी की और वहां मौजूद हर किसी को अपनी सादगी और कॉन्फिडेंस से प्रभावित किया। रुबिना के कॉन्फिडेंस ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया।
श्रद्धा आर्या
‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या भी एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान स्टेज पर गिरते-गिरते बचीं थीं। उन्होंने अपनी साड़ी को संभालते हुए इतनी खूबसूरती से पो किया कि लोगों ने इस मोमेंट को ‘क्वीन मूव’ नाम दे दिया। सोशल मीडिया पर उनका वो वीडियो लाखों बार देखा गया।
करिश्मा तन्ना
करिश्मा एक बार एक इवेंट में चलते वक्त स्टेप पर ठोकर खा गई थीं। लेकिन उन्होंने अपने अंदाज में उसे हैंडल किया और मुस्कराते हुए आगे बढ़ीं। उनकी यही स्माइल और पॉजिटिव अप्रोच फैंस को खूब पसंद आई।
निया शर्मा
निया भी एक शो के दौरान हाई स्लिट ड्रेस में थोड़ी असहज महसूस कर रही थीं, लेकिन उन्होंने पूरे कंट्रोल और कॉन्फिडेंस के साथ इवेंट को मैनेज किया। उनका प्रोफेशनलिज्म और डिग्निटी ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब तारीफें दिलाईं।
जेनिफर विंगेट
जेनिफर भी एक रैम्प वॉक के दौरान अपने आउटफिट में उलझ गई थीं, लेकिन उन्होंने इतनी सहजता से इस स्थिति को हैंडल किया कि किसी को अंदाजा भी नहीं हुआ। उनके चेहरे की मुस्कान और आत्मविश्वास की चमक इस बात का प्रमाण थी कि वो किसी भी सिचुएशन को कैसे संभाल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: 22 साल में 25 फिल्में करके भी पहचान को तरसा ये एक्टर, ‘छावा’ के बाद अब सनी देओल की Jaat में छाया