---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hina Khan पॉपुलैरिटी लिस्ट में किस नंबर पर? टीवी की Top 25 एक्ट्रेस के नाम रिवील

एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी लिस्ट सामने आई है। टॉप 25 एक्ट्रेस कौन हैं और किसी कौन-सा स्थान मिला है? चलिए जानते हैं। टीवी की 'अनुपमा' लिस्ट में काफी नीचे हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 13, 2025 19:35
Hina Khan Chum Darang Rupali Ganguly
Hina Khan Chum Darang Rupali Ganguly File Photo

इस साल की शुरुआत से अब तक कौन-कौन सी एक्ट्रेस पॉपुलैरिटी लिस्ट में अपनी जगह बना पाई हैं? अब वो रिवील हो गया है। टॉप 25 एक्ट्रेसेस की एक लिस्ट जारी हुई है। इसमें टीवी जगत की तमाम हसीनाओं के नाम हैं। कौन-किस पायदान पर है? अब वो भी सामने आ गया है। ये लिस्ट उसके मुताबिक है कि लोगों के दिलों पर कौन रूल कर रहा है? और कौन इन पिछले 3 महीनों में सुर्खियों में बना रहा?

टॉप 25 में टीवी की किन एक्ट्रेसेस ने बनाई अपनी जगह?

इस लिस्ट में टॉप 25 में ट्विंकल अरोड़ा हैं। 24 पर आंचल साहू हैं, 23 पर आयुशी खुराना, 22 पर ऐश्वर्या खरे और 21 पर प्रियांशी यादव हैं। टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार बिना कोई शो किए इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। वो टॉप 20 में हैं, शायद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना उनके लिए काम आ रहा है। एक्ट्रेस खुशी दुबे 19वें नंबर पर हैं। टीवी की ‘अनुपमा’ इस लिस्ट में काफी नीचे हैं। आपको लगा होगा कि रुपाली गांगुली टॉप 3 में होंगी।

---विज्ञापन---

टीवी की ‘अनुपमा’ रह गई पीछे

हालांकि, रुपाली गांगुली इस लिस्ट में 18वीं पोजीशन पर हैं। उनके ऊपर समृद्धि शुक्ला और फिर बिग बॉस की ईशा सिंह हैं। नंबर 15 पर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य हैं, जो अपने जुड़वा बच्चों को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। अशनूर कौर नंबर 14 तो आयशा सिंह नंबर 13 पर हैं। श्रीति झा टॉप 12 में हैं और चाहत पांडे उनसे एक कदम ऊपर हैं। टॉप 10 में भाविका शर्मा भी हैं। ‘बिग बॉस फेम’ सुम्बुल तौकीर ने 9वीं पोजीशन ग्रैब की हुई है। ब्रेकअप को लेकर उड़ रहीं रूमर्स के बाद प्रणाली राठौड़ नंबर 8 पर हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss की इस विनर ने पति को दी थी एलिमनी, एक्टर ने फ्लैट के बदले बेटी को अपनाने से किया था मना

हिना खान को लिस्ट में कहां मिली जगह?

इस लिस्ट में कई शोज में नजर आ रहीं रुबीना दिलैक का नाम 7वें नंबर पर है। तो बॉयफ्रेंड संग शादी को लेकर खबरों में बनी हुईं तेजस्वी प्रकाश छठी पोजीशन पर दिखाई दे रही हैं। टॉप 5 की बात करें तो शिवांगी जोशी का नाम यहां दिखाई दे रहा है। चौथे नंबर पर प्रियंका चाहर चौधरी हैं, उनके और अंकित के ब्रेकअप के बाद वो लगातार सुर्खियों में हैं। जेनिफर विंगेट टॉप 3 में हैं। टॉप 2 में ‘बिग बॉस’ की 2 एक्स कंटेस्टेंट्स हैं। टॉप पर हिना खान हैं, तो दूसरे नंबर पर चुम दरांग हैं।

First published on: Apr 13, 2025 07:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें