Hina Khan: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की करियर जर्नी तो माशा अल्लाह बहुत ही शानदार रही है। लेकिन एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में रही है। बीते साल हिना को तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ जिसे सुन उनके फैंस के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं। अभिनेत्री ने अपनी बीमारी की जर्नी को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद अपनी आपबीती बताई और खुलासा किया कि उन्होंने क्या-क्या झेला है।
मैंने बहुत दर्द झेला है
एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने कैंसर के दौरान क्या झेला है। उन्होंने कहा कि गृहलक्ष्मी का लास्ट एपिसोड शूट कर रही थी तो मुझे कैंसर डायग्नोस हुआ। उन्होंने कहा कि मैं आप सबको बताऊंगी कि मैंने क्या फेस किया, मेरे साथ क्या हुआ और मैंने कितना दर्द झेला। एक्ट्रेस ने कहा कि आपको अंदाजा भी नहीं है कि मेरे साथ क्या हुआ और मैंने उससे कैसे स्ट्रेंथ ली और कैसे लड़ाई की।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही Hina Khan का शॉकिंग खुलासा, Cancer बैटल पर बात कर हुईं इमोशनल
मैं ही क्यों
हिना खान ने कहा कि जब मेरे साथ इतना कुछ अच्छा हुआ तो मैंने नहीं बोला कि सिर्फ मैं ही क्यों तो अब बुरा होने पर कैसे बोलूं। मेरी बॉडी में जब बैड सेल्स आए तो क्या हुआ बॉडी के गुड सेल्स में जो ताकत है वो उन्हें मार देते हैं। एक्ट्रेस ने हिम्मत दिखाते हुए कहा कि अपने आपसे बोलो की मैं ठीक हूं। ऐसा करने से गुड सेल्स बेड सेल्स को खत्म कर देते हैं, क्योंकि उनमें जो ताकत है वो किसी में नहीं है।
दवाइयां भी आपको सही नहीं कर सकती जितना गुड सेल्स कर देते हैं। अगर आप गुड सेल्स को एक्टिवेट करते हैं तो बेड सेल्स अपने आप ही मर जाते हैं।
हिना खान वर्कफ्रंट
कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहीं हिना खान के लिए साल 2024 बहुत मुश्किलों वाला रहा। हालांकि अब वो ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है। एक्ट्रेस बीते साल को कैंसर की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं जिसकी वजह से उन्हें दुख भी हुआ। लेकिन इस साल की शुरुआत में ही अभिनेत्री ने कमबैक किया है और एपिक टीवी पर गृहलक्ष्मी वेब शो की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं। इस शो में एक्ट्रेस ने एक दमदार महिला का रोल प्ले किया है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attacked Case में बड़ा झूठ रिवील, इब्राहिम नहीं ये शख्स ले गया था अस्पताल