---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

राजामौली बने भारत का हाईएस्ट पेड डायरेक्टर, लेते हैं इतने करोड़ की फीस, बन जाएगी ‘सिकंदर’

तेलुगु सिनेमा के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली भारत के एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेते हैं। बाहुबली और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की वजह से उनकी लोकप्रियता पूरे देश में है। उनकी फीस शाहरुख और सलमान जैसे सुपरस्टार्स से भी ज्यादा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 21, 2025 19:04

अक्सर फिल्मों के पोस्टरों पर बड़े-बड़े सितारे नजर आते हैं और फिल्म का प्रचार भी वही करते हैं। ज्यादातर बड़ी फिल्मों में लोग अपने पसंदीदा हीरो या हीरोइन को देखने ही जाते हैं, इसलिए उन्हें काफी ज्यादा पैसे मिलते हैं। लेकिन एस.एस. राजामौली ऐसे फिल्म डायरेक्टर हैं जिनकी लोकप्रियता और प्रभाव बड़े एक्टर्स से कम नहीं है। बल्कि कमाई के मामले में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ देते हैं।

भारत का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला डायरेक्टर

तेलुगु सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली इस वक्त भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले फिल्म डायरेक्टर हैं। IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, वह हर फिल्म के लिए लगभग ₹200 करोड़ लेते हैं, जो ‘सिकंदर’ जैसी फिल्मों के बजट के बराबर है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अनुसार इसमें उनकी पहले से मिलने वाली फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और फिल्म के राइट्स बेचने पर मिलने वाला बोनस भी शामिल होता है। जितनी ज्यादा फिल्म कमाती है उतना ही ज्यादा पैसा उन्हें मिलता है। RRR के लिए उन्होंने लगभग ₹200 करोड़ कमाए थे। ये फीस उन्हें बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्मों की वजह से मिलती है। इस कमाई के साथ वह देश के सबसे ज्यादा कमाने वाले फिल्म कलाकारों में शामिल हो गए हैं। यहां तक कि शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार भी एक फिल्म से ₹150 से ₹180 करोड़ कमाते हैं, जो राजामौली से कम है।

---विज्ञापन---

राजामौली की फीस इतनी ज्यादा क्यों है?

राजामौली को ये मोटी रकम इसलिए मिलती है क्योंकि वह आज के समय में फिल्म डायरेक्टर में एक सुपरस्टार की तरह माने जाते हैं। RRR को जब उत्तर भारत में रिलीज किया गया, तो इसे “राजामौली की फिल्म” के तौर पर प्रमोट किया गया, जबकि फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारे थे। इसका कारण है कि बाहुबली जैसी फिल्मों की सफलता ने उन्हें पूरे भारत में एक पहचान दी है। बाहुबली 2 ने सिर्फ हिंदी में ₹510 करोड़ कमाए थे और यह 6 साल तक सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म रही, यहां तक कि 2023 में पठान ने भी उसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ा। RRR ने भी हिंदी में ₹270 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

भारत के दूसरे महंगे डायरेक्टर्स

फिल्म इंडस्ट्री से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कोई भी दूसरा डायरेक्टर राजामौली जितनी फीस नहीं लेता। संदीप रेड्डी वांगा और प्रशांत नील जैसे बड़े डायरेक्टर एक फिल्म के लिए करीब ₹90 करोड़ लेते हैं। राजकुमार हिरानी को ₹80 करोड़ मिलते हैं। वहीं सुकुमार, संजय लीला भंसाली, लोकेश कनागराज और सिद्धार्थ आनंद जैसे डायरेक्टर्स की फीस ₹40 करोड़ से ऊपर है। करण जौहर और रोहित शेट्टी जैसे डायरेक्टर्स अपनी फिल्में खुद बनाते हैं, इसलिए ये लोग डायरेक्ट फीस नहीं लेते बल्कि फिल्म के मुनाफे में हिस्सा लेते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Elon Musk की मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस, जानिए Maye Musk से क्या है रिश्ता

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 21, 2025 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें