Highest Grossing Indian Movies Day 1 Collection: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ मेगास्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर शानदार ओपनिंग की और जमकर नोट छापे। हालांकि, पहले दिन ही इस फिल्म का सामना सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ से हुआ, लेकिन ‘फतेह’ को पीछे छोड़ते हुए फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने दमदार शुरुआत की और पहले ही दिन दुनियाभर में 186 करोड़ रुपये की कमाई की। आइए जान कि वो कौन-सी फिल्में हैं, जिन्होंने अपने ओपनिंग डे पर कमाल की कमाई की।
इन फिल्मों ने पहले दिन लूटा बॉक्स ऑफिस
- पुष्पा 2
- आरआरआर
- बाहुबली 2
- कल्कि 2898 एडी
- गेम चेंजर
पुष्पा 2
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जो बीते साल यानी 2024 में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही यानी ओपनिंग डे पर ही कमाल किया और जमकर नोट छापे। फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 294 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
आरआरआर
राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने भी अपने ओपनिंग डे पर कमाल की कमाई की थी। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही दुनियाभर में 223 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
बाहुबली 2
प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ की बात करें तो इस फिल्म ने भी अपनी रिलीज के पहले दिन कमाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ थी और बॉक्स ऑफिस लूटा था। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 214 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
कल्कि 2898 एडी
प्रभास और दीपिका की इस फिल्म की बात करें तो इसने भी अपनी रिलीज के दिन जमकर बवाल काटा और खूब नोट छापे। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 191.50 करोड़ की कमाई की थी।
गेम चेंजर
साउथ मेगास्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की बात करें तो ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 186 करोड़ की कमाई की है। वहीं, अगर फिल्म के इंडियन कलेक्शन की बात करें तो इसने भारत में पहले दिन 51 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म की कमाई में गिरावट
गौरतलब है कि राम चरण की इस फिल्म को लेकर लोगों में पहले ही एक्साइटमेंट बनी हुई थी। फिल्म के ट्रेलर के बाद ही लोग इसे देखने के लिए एक्साइटेड हो गए थे। हालांकि अब फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें- Game Changer को दूसरे ही दिन तगड़ा झटका, Fateh की भी फूली सासें, क्या रही फिल्म की कमाई?