Hema Malini Ignore Fan: हेमा मालिनी एक बार फिर अपने एक फैन को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. हेमा मालिनी को फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स 76 साल की हेमा मालिनी को जज करते हुए नजर आ रहे हैं. हेमा मालिनी बैठे-बिठाए ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस के साथ अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसके लिए वो मेंटली प्रिपेयर नहीं थीं और फिर उनका जो रिएक्शन आया, उससे उनके फैंस नाराज हो गए हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर हेमा मालिनी से इस वीडियो में ऐसी कौन-सी गलती हो गई, जिसके कारण वो फैंस को नाराज कर बैठी हैं.
यह भी पढ़ें: ‘अश्लील फोटो भेजो…’, अक्षय कुमार की बेटी से बदतमीजी; खिलाड़ी ने महाराष्ट्र के CM से लगाई गुहार
फेमल फैन को हेमा मालिनी ने नहीं दिया पोज
दरअसल, अब एक्ट्रेस की फेमल फैन ने सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया है. पूरे देश में नवरात्रि की धूम देखने को मिली. UP के ही एक नवरात्रि के इवेंट में हाल ही में हेमा मालिनी भी हिस्सा लेती हुई दिखाई दी थीं. अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस आराम से अपनी सीट पर बैठी हुई हैं और सामने की तरफ देख रही होती हैं. तभी एक कंटेंट क्रिएटर उनके मुंह के नजदीक कैमरा लाकर फोटो लेने लगती हैं, जैसे ही एक्ट्रेस की नजर कैमरे पर पड़ती है, वो अनकंफर्टेबल हो जाती हैं. वो कैमरे में ना देखकर दूसरी तरफ देखने लगती हैं और अपना पल्लू ठीक करती हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस वीकेंड किस पर होगा सलमान खान का वार? 6 कंटेस्टेंट्स का भाईजान करेंगे हिसाब
वीडियो देख भड़के यूजर्स
इसके बाद पूरे इवेंट में ये महिला हेमा मालिनी के पीछे-पीछे चलती हुई नजर आ रही हैं. अब ये वीडियो देखकर लोगों को लग रहा है कि हेमा मालिनी ने घमंड में आकर अपनी फैन को इग्नोर किया है. एक यूजर ने इस वीडियो को देख कमेंट किया, ‘घमंडी औरत हेमा मालिनी.’ एक ने लिखा, ‘घमंड है कुछ हीरोइनों को ज्यादा. बस रेखा ही हैं जिनको सबको प्यार देना आता है.’ एक शख्स ने कहा, ‘हेमा का एटीट्यूड जया बच्चन जैसा ही है.’ तो कोई उन्हें नकचढ़ी कहता हुआ भी नजर आ रहा है. किसी ने सवाल करते हुए लिखा, ‘बिना बात का एटीट्यूड. अगर इस तरह का व्यवहार करना ही था, तो फिर जाने का मतलब क्या था?’
हेमा मालिनी को मिला फैंस का सपोर्ट
अब ज्यादातर लोग हेमा मालिनी को इस वीडियो के बाद ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस के सपोर्ट में बात कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि फोटो लेने से पहले सेलिब्रिटीज से परमिशन लेनी चाहिए. सेलेब्स भी इंसान होते हैं और वो भी ऑक्वर्ड हो सकते हैं. वैसे इस वीडियो को देखकर भी यही लग रहा है कि हेमा मालिनी अचानक कैमरा देखकर घबरा गई थीं और उनका इंटेंशन फैन को इग्नोर करना नहीं था.