Hema Malini, Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. धर्मेंद्र के निधन के बाद से ना सिर्फ देओल परिवार बल्कि पूरा देश बेहद दुखी है. इस बीच अब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की याद में दूसरी प्रेयर मीट. हीमैन की इस प्रार्थना सभा का आयोजन दिल्ली में किया गया. इस दौरान हेमा मालिनी बेहद इमोशनल नजर आईं.
हेमा मालिनी का वीडियो आया सामने
हेमा मालिनी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र को याद करते हुए अपने मन की बात कही. इस दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि जिस शख्स के साथ मैंने कई फिल्मों में प्यार का अभिनय किया, वही मेरे जीवनसाथी बन गए. हमारा प्यार सच्चा था और यही वजह थी कि हममें किसी भी सिचुएशन का सामना करने की हिम्मत थी.
क्या बोलीं हेमा?
हेमा मालिनी ने आगे कहा कि हम दोनों ने शादी की. धरम जी मेरे लिए बहुत ही समर्पित जीवनसाथी बने और मेरे लिए एक प्ररेणादायक मजबूत स्तंभ बनकर हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे. मेरे हर फैसले में उनकी सहमति रही. मेरी दोनों बेटियों अहाना और ईशा के लिए वो बेहद अच्छे पिता बने.
धरम जी ने बहुत प्यार दिया- हेमा
हेमा ने कहा कि धरम जी ने बहुत प्यार दिया और सही समय पर उनकी शादी भी की. हमारे पांच ग्रैंडचिल्ड्रन के लिए वो बेहद प्यारे नानू बनकर रहे और वो उन्हें बहुत प्यार करते थे और हमारे बच्चे भी उन्हें बहुत प्यार करते हैं. धरम जी छोटे-छोटे बच्चों को देखकर बेहद खुश हो जाते थे.
लोगों के दिलों में रहेंगे हीमैन
हेमा ने आगे कहा कि वो हमेशा मुझसे कहते थे कि ये देखो हमारी प्यारी फुलवारी है और इसे हमेशा प्यार से सहकर रखना. मेरे परिवार के सभी सदस्यों से भी उन्होंने बहुत प्यार किया. हेमा मालिनी का ये वीडियो बेहद इमोशनल है, जिसे सुनने के बाद किसी की भी आंखें भर आएंगी. वहीं, अब इस वीडियो पर यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. हर कोई धर्मेंद्र को बेहद प्यार करता है और हीमैन अब हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Hema Malini ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट, दिग्गजों ने दी हीमैन को श्रद्धांजलि










