---विज्ञापन---

Sanam Teri Kasam का दूसरा पार्ट इतने साल से क्यों नहीं बना? Harshvardhan Rane ने खुद किया खुलासा

Sanam Teri Kasam, Harshvardhan Rane: फिल्म 'सनम तेरी कसम' फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है और फैंस इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 9, 2025 19:11
Share :
Sanam Teri Kasam, Harshvardhan Rane
Sanam Teri Kasam, Harshvardhan Rane

Sanam Teri Kasam, Harshvardhan Rane: हिंदी सिनेमा की कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो लोगों के दिलों पर सालों-साल राज करती हैं। इन दिनों एक ऐसी ही फिल्म लाइमलाइट में बनी हुई है, जो रिलीज तो सालों पहले हुई थी, लेकिन हिट अब हुई है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं और अगर अभी भी नहीं समझें, तो हम बात कर रहे हैं कि लोगों की मोस्ट फेवरेट फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की, जो इन दिनों थिएटर्स में हर दर्शक को इमोशनल कर रही है।

हर्षवर्धन राणे ने किया खुलासा

सोशल मीडिया पर इस फिल्म कई सीन्स और गानों की रील्स वायरल हो रही हैं और लोग इसे खुद से रिलेट भी कर रहे हैं। लोगों की डिमांड पर ही इस फिल्म को फिर से थिएटर्स में रिलीज किया गया है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन राणे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर ने खुद बताया है कि इतने सालों से इस फिल्म का दूसरा या तीसरा पार्ट क्यों नहीं बना।

---विज्ञापन---

क्या बोले एक्टर?

इंटरनेट पर सामने आए वीडियो को pravin_official.__ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में हर्षवर्धन राणे कह रहे हैं कि मैं जब पहाड़ों में जाता हूं और बाइक चलाता हूं, तो नीचे कमेंट्स में लिखा हुआ है कि वो फिल्म का पार्ट टू क्यों नहीं बन रहा? हर्षवर्धन राणे कहते हैं कि मैं उनको कैसे बताऊं कि आप लोग टिकट नहीं खरीद रहे, इसलिए नहीं बन रहा।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by •亗ʍɾ Թɾɑѵíղ亗 | 🌸 (@pravin_official.__)

यूजर्स ने किए कमेंट्स

हर्षवर्धन राणे वीडियो में आगे कह रहे हैं कि अगर आप टिकट खरीदे होते तो दूसरा पार्ट क्यों नहीं बनता? और तीसरा पार्ट भी बनता, लेकिन मेरे प्रोड्यूसर को एक प्रॉफिटेबल फिल्म से क्या नुकसान होगा? उनको तो फायदा ही होगा ना। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी राय दे रहे हैं।

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’

गौरतलब है कि फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की गई है और फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है। इस फिल्म की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और जिन लोगों ने पहले ये फिल्म थिएटर्स में नहीं देखी है, वो अब इसे सिनेमाघरों में देखने का मौका मिस नहीं करेंगे। इसलिए हर जगह इस फिल्म की खूब बातें हो रही हैं और फिल्म कमाई भी अच्छी खासी कर रही है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म टोटल कितना कलेक्शन करती है?

यह भी पढ़ें- दोस्त की संगीत सेरेमनी में डांस करते हुए गिरे Orry, हंसते-हंसते लोट-पोट हुए फैंस, देखें वीडियो

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 09, 2025 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें