Who is Mahieka sharma: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं. जरा-सा कुछ होता नहीं है कि सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक हार्दिक की निजी जिंदगी पर बातें होने लगती हैं. अब फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है और इंटरनेट पर हार्दिक की पर्सनल लाइफ के बारे में खूब बातें हो रही हैं.
मिस्ट्रीगर्ल के साथ नजर आए हार्दिक पांड्या
दरअसल, हाल ही में हार्दिक पांड्या फिर से मिस्ट्रीगर्ल के साथ नजर आए. इसके तुरंत बाद ही इंटरनेट पर चर्चा शुरू हो गई कि हार्दिक के साथ नजर आई लड़की कौन हैं? हार्दिक पांड्या के साथ नजर आई मिस्ट्रीगर्ल का नाम माहिका शर्मा है. हाल ही में दोनों को एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया और सोशल मीडिया पर दोनों के रिलेशन को लेकर बातें होने लगीं.
कौन हैं माहिका शर्मा?
वहीं, अगर माहिका शर्मा की बात करें तो माहिका 24 साल की हैं. पेशे से माहिका एक्ट्रेस, मॉडल और फिटनेस कंटेंट क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम पर भी माहिका की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और उन्हें 54.5K लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर माहिका खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. उनकी वीडियोज पर भी अच्छे-खासे व्यूज आ जाते हैं.
लेटेस्ट वीडियो में क्या?
हार्दिक और माहिका का लेटेस्ट वीडियो एयरपोर्ट से सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि माहिका एक लग्जरी कार से उतर रही हैं और हार्दिक उनके इंतजार में खड़े हैं. इसके बाद दोनों एक साथ एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं. जैसे ही ये वीडियो सामने आया, तो इंटरनेट पर वायरल हो गया और यूजर्स ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू किया.
जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ चुका हार्दिक का नाम
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब हार्दिक और माहिका को लेकर बातें शुरू हुई हैं. इसके पहले भी दोनों चर्चा में आ चुके हैं. वहीं, अगर हार्दिक पांड्या की बात करें तो नताशा स्टेनकोविक से तलाक से बाद हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ा था. हालांकि, कुछ ही समय बाद दोनों के अलग होने की बातें सुनने को मिली और अब माहिका और हार्दिका का नाम जुड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- Pawan Singh से अनबन के बीच क्या Jyoti Singh ने किया ‘करवा चौथ’ का व्रत? शेयर की पोस्ट