Hardik Pandya Viral Video: मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के अलग होने से फैंस भी मायूस हैं। एक हफ्ते पहले कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने सेपरेशन की अनाउंसमेंट की थी। इस पोस्ट ने सभी कयासों को सच साबित कर दिया। काफी समय से सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे अंदाजे लगा रहे थे कि नताशा और हार्दिक का रिश्ता टूट चुका है और कभी भी ये दोनों तलाक ले सकते हैं। हालांकि, अभी तक हार्दिक और नताशा ने डाइवोर्स तो नहीं लिया, लेकिन ये कपल अब आपसी सहमती से अलग हो चुका है।
50% प्रॉपर्टी के बाद तलाक को लेकर हार्दिक का एक और बयान
ऐसे में इन दोनों को लेकर तरह-तरह की खबरें फैल रही थीं। पहले यूजर्स ने क्रिकेटर के पुराने बयान को ढूंढ निकाला जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सारी प्रॉपर्टी उनकी मां के नाम पर है। हार्दिक ने कहा था कि वो नहीं चाहते कि बाद में किसी को 50% देना पड़े। इधर उनका इशारा तलाक के बाद एलुमनी अमाउंट की तरफ था। वहीं, इस वीडियो को देख कहा गया कि हार्दिक का ये प्रेडिक्शन सच निकला और उनकी शादी टूट गई। इसी बीच अब क्रिकेटर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Huge respect for Hardik Pandya 🙇♂️
– Bro was visionary 😎 pic.twitter.com/AIi8tVyL7R
— Sir BoiesX (@BoiesX45) July 18, 2024
हार्दिक ने पहले ही दे दिया था शादी टूटने का संकेत
इस वीडियो को भी हार्दिक और नताशा के अलगाव से जोड़ा जा रहा है और फैंस तो ये भी कह रहे हैं कि हार्दिक भाई ने नताशा को लेकर पहले ही प्रेडिक्शन कर दी थी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस बार हार्दिक ने ऐसा क्या कहा था जो सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों में सच साबित हो गया है? हार्दिक के इस चर्चित वीडियो में वो कई सारे क्रिकेटर्स के साथ नजर आ रहे हैं। उनके साथ राशिद खान, साईं सुदर्शन, साई किशोर और विजय शंकर नजर आ रहे हैं। सभी क्रिकेटर्स इस दौरान एक पॉपुलर गाना गा रहे हैं और जिसके बोल अब हार्दिक की करंट सिचुएशन से मेल खाते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के ग्रैंड फिनाले को लेकर आई बुरी खबर, टूट जाएंगी फैंस की उम्मीदें
नताशा को लेकर सच निकली हार्दिक की प्रेडिक्शन!
बता दें, ये गाना है Why This Kolaveri Di? और हार्दिक इसे गाते हुए कह रहे हैं ‘White Skin-U Girl-U Girl-U, Girl-U Heart-U Black-U, Eyes-U Eyes-U Meet-U Meet-U ,My Future Dark, Haan Why This Kolaveri Kolaveri Kolaveri Di।’ अब इस लिरिक्स को सुनकर लोग कह रहे हैं कि यहां व्हाइट स्किन गर्ल से हार्दिक का मतलब नताशा से है और वो बोल रहे हैं कि उनका दिल काल गठा और अब उनका फ्यूचर अंधेरे में है। अब कहीं न कहीं ये गाना हार्दिक के हालातों से मेल खा रहा है।