हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक अब लाइफ में मूव ऑन कर रही हैं। अब अपने करियर के साथ लगता है नताशा लव लाइफ पर भी ध्यान देना चाहती हैं। Bombay Times को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अब खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है। उन्होंने बताया कि पिछला साल उनके लिए कितना चैलेंजिंग था। हालांकि, उन्होंने इसे बेहद पॉजिटिव तरीके से लिया है।
नताशा स्टेनकोविक के लिए आसान नहीं था बीता साल
नताशा स्टेनकोविक ने अपने बयान में कहा कि पिछला साल काफी मुश्किल था, लेकिन वो उसके लिए बेहद आभारी हैं। चुनौतियों से गुजरते हुए वो समझदार हुई हैं और ये उन्हें पसंद है। नताशा ने कहा कि उनके पास कई एक्सपीरियंस हैं और उनका मानना है कि वो अनुभवों के साथ मैच्योर हुई हैं, उम्र के साथ नहीं। इसके अलावा उन्होंने जिंदगी में वापस प्यार पाने की भी उम्मीद जताई है और रिवील किया है कि उन्होंने प्यार से मुंह नहीं मोड़ा है।
प्यार पाने के लिए फिर तैयार हैं नताशा
नताशा स्टेनकोविक ने लव लाइफ पर बात करते हुए कहा, ‘आने वाले समय में मैं नए एक्सपीरियंस, अपॉर्चुनिटी और शायद प्यार के लिए तैयार हूं। मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। जो भी जिंदगी मेरे सामने लाएगी मैं उसे अपनाना चाहती हूं। मुझे यकीन है कि नैचुरली सही कनेक्शन नैचुरली होगा जब समय सही होगा। मैं मीनिंगफुल रिलेशनशिप्स को वैल्यू करती हूं, जो ट्रस्ट और अंडरस्टैंडिंग पर बने होते हैं। मुझे लगता है कि प्यार मेरी जर्नी को कॉम्प्लीमेंट करेगा, परिभाषित नहीं।’
यह भी पढ़ें: 22 साल एक ही नाटक कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, शबाना आजमी ने रिवील किए फारूक शेख के अनसुने किस्से
प्यार को फिर चांस देना चाहती हैं नताशा स्टेनकोविक
आपको बता दें, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में शादी की थी। 4 साल बाद इन दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने सेपरेशन का अनाउंसमेंट कर दिया था। अब हार्दिक पांड्या का नाम जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ रहा है। दूसरी तरफ नताशा भी लाइफ में प्यार को दोबारा चांस देने के लिए तैयार हैं।