---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Hardik Pandya रूमर्ड गर्लफ्रेंड Jasmin के साथ दुबई में कर रहे एन्जॉय? तस्वीरों से मिला हिंट

Hardik Pandya-Jasmin Walia Photos: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके तुरंत बाद जैस्मिन वालिया ने तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों साथ में हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 25, 2025 11:22
hardik pandya and jasmin walia vacation photos viral netizens react their post
Hardik Pandya And Jasmin Walia. File Photo

Hardik Pandya-Jasmin Walia Photos: इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। इंडिया-पाकिस्तान मैच में इंडिया की जीत के बाद हार्दिक वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। इस बात की हिंट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए दी। इस बीच फैंस ने कुछ ऐसा देख लिया है जिसके बाद से चर्चा है कि हार्दिक अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया के साथ गुपचुप वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। जाहिर है कि नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद से चर्चा है कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

क्रिकेटर ने शेयर की तस्वीरें

बता दें कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद इंडिया की वाहवाही हो रही है। इस बीच जीत की खुशी में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या वेकेशन पर निकल चुके हैं। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह समंदर किनारे ताजगी का लुत्फ उठा रहे हैं। हार्दिक के तस्वीरें शेयर करने के तुरंत बाद जैस्मिन वालिया ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या Karan Veer Mehra को नहीं थी Bigg Boss 18 जीतने ही ‘चाह’? बताया नहीं मिली प्राइज मनी

जैस्मिन वालिया की तस्वीरें वायरल

जैस्मिन वालिया ने दुबई से अपने प्रवास की झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें समंदर किनारे सन बाथ लेते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो नेटिजन्स से कयास लगाने शुरू कर दिए कि हार्दिक और जैस्मिन एक साथ दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं।

नेटिजन्स दे रहे रिएक्शन

जैस्मिन वालिया की तस्वीरों पर नेटिजन्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘हार्दिक भाई यहां घूमने के लिए गए हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हार्दिक भाई की प्रिंसेस।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दोनों बीच पर एन्जॉय कर रहे हैं।’ इस तरह यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया एक साथ हैं।

गौरतलब है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान, जैस्मिन वालिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कथित तौर पर वह हार्दिक पांड्या को फ्लाइंग किस करते हुए नजर आई थीं। इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए चीयर करती नजर आई थीं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 25, 2025 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें