---विज्ञापन---

Happy B’day Shakti Kapoor: क्राइम मास्टर गोगो से लेकर रंगीला तक, एक्टर के मजेदार अवतार

मुंबई: दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor 70th Birthday) आज 70 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि शक्ति का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था और उनका असली नाम सुनील सिकंदर कपूर है। उन्होंने दो […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 3, 2022 11:57
Share :

मुंबई: दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor 70th Birthday) आज 70 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि शक्ति का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था और उनका असली नाम सुनील सिकंदर कपूर है। उन्होंने दो जासूस (1975) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और संजय दत्त की पहली फिल्म ‘रॉकी’ से उन्होंने पहचान हासिल की।

अभी पढ़ें सोहेल खान संग डिवोर्स पर सीमा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे महिलाएं ज्यादा’..

---विज्ञापन---

उनके जन्मदिन पर, आइए याद करते हैं उनके लोकप्रिय कॉमेडी अवतारों को जिसमें उन्होंने कुछ इस कदर निभाया कि वो आज भी दर्शकों के जहन में बसे हुए हैं।

1. अंदाज़ अपना अपना (1994) में क्राइम मास्टर गोगो
इस फिल्म में, शक्ति कपूर ने क्राइम मास्टर गोगो की भूमिका निभाई, जो सुपरमैन की तरह कपड़े पहने हुए है। फिल्म का संचालन राज कुमार संतोषी ने किया। फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रावल भी हैं।

---विज्ञापन---

2. राजा बाबू में नंदू (1994)
ये फिल्म अच्छे अभिनय, शानदार संगीत और फुल-ऑन कॉमेडी से भरपूर एक कम्पलीट मनोरंजन पैकेज है। डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गोविंदा, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर, कादर खान, अरुणा ईरानी और प्रेम चोपड़ा हैं।

3. गुंडा में चुटिया (1998)
‘गुंडा’ कांति शाह द्वारा निर्देशित रिवेंज ड्रामा की एक सीरीज को दर्शाता है। फिल्म की स्टार कास्ट में मिथुन चक्रवर्ती, मुकेश ऋषि और शक्ति कपूर शामिल हैं।

4. हंगामा में कचरा सेठ (2003)
फिल्म में परेश रावल, आफताब शिवदसानी, अक्षय खन्ना, रिमी सेन और शक्ति कपूर हैं। प्रियदर्शन फिल्म्स द्वारा संचालित ये मूवी एक कम्पलीट कॉमेडी है, जिसमें कई कन्फ्यूजन्स दिखाए गए और सभी किरदारों की जिंदगी एख दूसरे के इर्द गिर्द घूमती है।

अभी पढ़ें Virat Kohli ने साझा की अपनी ‘दुनिया’ की तस्वीर, अनुष्का बोलीं, ‘ये तो मेरे जैसी दिखती है’

5. जुड़वा में रंगीला (1997)
डेविड धवन की एक और सुपरहिट फिल्म ‘जुड़वा’ एक बॉलीवुड एक्शन कॉमेडी है। फिल्म में सलमान खान को अलग-थलग जुड़वा बच्चों के रूप में दोहरी भूमिका में दिखाया गया है। इस फिल्म में शक्ति रंगीला की भूमिका निभाते हैं, जो जेल में डकैती की साजिश रचता है और अपने कॉमेडियन अंदाज से दर्शकों के दिलों पर राज करता है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Sep 03, 2022 10:30 AM
संबंधित खबरें