Bollywood’s Most Famous Villain: गुलशन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार चढ़ाव का सामना किया। आइए जानते हैं इनकी इस पूरी जर्नी के के बारे में साथ ही जाने कैसी रही है इनकी पर्सनल लाइफ। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ में वो एक ढाबे के मालिक के किरदार में नजर आए। आइए जानते हैं इनकी इस पूरी जर्नी के बारे में और साथ ही जानें कैसी रही है इनकी पर्सनल लाइफ।
गुलशन के स्ट्रगलर्स
आज भी सबसे पॉपुलर विलन के रूप में जाने जाने वाले गुलशन के लिए यहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गुलशन की लाइफ का एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए डिटर्जेंट बेचने का काम किया और कुछ दिन तो ऐसे भी थे जब उन्हें भूखा रहना पड़ा। लेकिन एक्टिंग के प्रति उनके लगाव और मेहनत ने उन्हें थिएटर ज्वाइन करवाया, जहां से उन्हें छोटे-छोटे रोल मिलने शुरू हुए।
यह भी पढ़ें- Karisma Kapoor की बेटी का मिस्ट्री बॉय संग जुड़ा नाम, पिता की मौत के बाद पहली बार मुस्कुराती आईं नजर
कैसी रही एक्टिंग जर्नी
गुलशन ग्रोवर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 में आई फिल्म ‘हम पांच’ से की थी। हालांकि इस फिल्म में उनका काफी छोटा रोल था, लेकिन तब भी उनकी एक्टिंग ने सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया। शुरुआती दिनों में उन्होंने कई साइड रोल्स निभाए और फिर 9 साल बाद 1989 में आई फिल्म राम लखन में उनके निभाए गए विलन के किरदार ने उन्हें “बैड मैन” का टैग दिया। इसके बाद उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और हर बार अपने नेगेटिव रोल्स से दर्शकों को इंप्रेस किया। गुलशन ने बताया कि लड़कियां उनसे दूर भागती थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि स्क्रीन पर दिखने वाली उनकी पर्सनालिटी ही उनकी रियल लाइफ पर्सनालिटी है।
कैसी है उनकी पर्सनल लाइफ
गुलशन ग्रोवर ने प्रोफेशनल लाइफ में काफी सफलता और लोगों का प्यार पाया, वहीं दूसरी ओर पर्सनल लाइफ में उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया। उन्होंने दो बार शादी की और बाद में तलाक ले लिया। इन सब के बाद 2025 में आई फिल्म हीर एक्सप्रेस के जरिए उन्हें अपने बेटे संजय से दोबारा जुड़ने का मौका मिला, क्योंकि संजय इस फिल्म के राइटर है।
यह भी पढ़ें- Box Office Report: Dhadak 2 और SOS 2 की कमाई 5वें दिन ही डगमगाई, Saiyaara पहुंची 300 करोड़ के पार