भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। टैलेंटेड एक्टर गोपाल राय का निधन हो गया है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और सादगी से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी। उनका नाम हमेशा बड़े सम्मान से लिया जाता रहा है। 25 मई को फिल्म प्रचारक और मैनेजर संजय भूषण पटियाला ने प्रेस रिलीज जारी कर इस खबर की पुष्टि की। गोपाल राय ने इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ काम किया था और कई अवॉर्ड भी जीते थे। उनके निधन से उनके फैंस बहुत दुखी हैं।
हर किरदार में जान डालने वाले कलाकार थे गोपाल राय
गोपाल राय एक शानदार एक्टर थे। वे जब भी कोई किरदार निभाते, उसमें जान डाल देते थे। उन्होंने अपने करियर में हर तरह के रोल किए और हर रोल में खुद को पूरी तरह ढाल लिया। उन्हें भोजपुरी भाषा पर भी जबरदस्त पकड़ थी, इसी वजह से दर्शक उन्हें बहुत पसंद करते थे। उनके जाने से भोजपुरी इंडस्ट्री को बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना आसान नहीं होगा। उनके परिवार के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।
26 मई को होगा अंतिम संस्कार
गोपाल राय की मौत की जानकारी देते हुए संजय भूषण पटियाला ने कहा कि हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। पीआर एजेंसी के मुताबिक, गोपाल राय का अंतिम संस्कार 26 मई को किया जाएगा। भोजपुरी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे उनकी अंतिम विदाई में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘मर्डर 2’ की एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, गुड न्यूज के साथ नाम भी किया रिवील