---विज्ञापन---

Goldy Brar की ‘मौत’ पर 5 दावे जो गलत हुए साबित

Goldy Brar Death Claims Debunked: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ की मौत को लेकर किए गए अब तक के सभी दावे झूठे साबित हुए हैं। खुद अमेरिकी पुलिस ने गैंगस्टर की हत्या का सच बताते हुए हत्या के सभी दावों को झूठा करार दिया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 2, 2024 13:12
Share :
Goldy Brar Fake Death Rumor

Goldy Brar Death Claims Debunked: अमेरिका में हुए शूटआउट में मारा गया शख्स क्या सच में गोल्डी बराड़ नहीं था? जब गोल्डी बराड़ जिंदा है तो उसके गैंग के आकाओं ने किसकी मौत की जिम्मेदारी ली। वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज गोल्डी बराड़ की ‘मौत’ का कैसे हो सकता है? अगर मरने वाला गोल्डी बराड़ है तो उसके शव की तस्वीर जारी क्यों नहीं हुई? यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जो अभी तक अनसुलझे हैं।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की मौत को लेकर अब तक किए सभी दावे झूठे निकले हैं। ऐसा हम नहीं, अमेरिकी पुलिस का बयान इसकी पुष्टि कर रहा है।

अर्श दल्ला ने ली जिम्मेदारी

सोशल मीडिया पर बुधवार को खबर आई कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी और गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ की मौत हो गई है। उसे कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो में हुए एक विवाद के दौरान मार दिया गया है। खबर थी कि फ्रेस्नो के एक क्लब में कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया और उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच में गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें गोल्डी बराड़ मारा गया। गैंगस्टर अर्श दल्ला ने कथित तौर पर हत्या की जिम्मेदारी ली।

यह भी पढ़ें: अनुज थापन की सुसाइड पर सवाल क्यों? सलमान केस में आरोपी का भाई बोला- पुलिस ने कत्ल किया

अमेरिकी पुलिस का दावा

इसके बाद खबर आई कि फ्रेस्नो में हुई गोलीबारी की घटना में दो व्यक्तियों को गोली लगी है, जिसमें से एक गोल्डी बराड़ था। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई जबकि, दूसरे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जो मारा गया उसे गोल्डी बराड़ बताया गया। इस दौरान कैलिफोर्निया पुलिस ने दोनों की पहचान उजागर नहीं की थी। हालांकि बाद में फ्रेस्नो पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली ने इन खबरों को खारिज करते हुए मैसेज दिया कि गोलीबारी में मारा जाने वाला शख्स गोल्डी बराड़ नहीं था।

भारत की सुरक्षा एजेंसी की प्रतिक्रिया

विलियम जे डूली ने आगे बताया कि ‘बीते एक दिन से गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर सामने आ रही है, जो बिल्कुल झूठ है। हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि गोलीबारी में मारा जाने वाला शख्स गोल्डी बराड़ नहीं था।’ इसके बाद भारत की सुरक्षा एजेंसी ने भी साफ कह दिया कि फिलहाल उनके पास गोल्डी बराड़ की हत्या से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

उधर, सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ के शूट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को ब्लैक कार से बाहर निकलकर गोलियां बरसाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद दावा किया जाने लगा कि मरने वाला शख्स गोल्डी बराड़ था। हालांकि अमेरिकी पुलिस ने दावा किया और कहा कि ये गोलीबारी में मरने वाला गोल्डी बराड़ नहीं है।

लखबीर ढल्ला ने कैसे ली जिम्मेदारी?  

कुल मिलाकर कहा जाए तो अगर गोल्डी बराड़ की मौत नहीं हुई है तो फिर लखबीर ढल्ला ने इसकी जिम्मेदारी कैसे ले ली? एक सवाल ये भी उठता है कि अगर वाकई गैंगस्टर की मौत हो चुकी है, तो उसकी डेड बॉडी अब तक क्यों नहीं मिली? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो लोगों के मन में उठ रहे हैं और गोल्डी बराड़ की मौत पर अब तक किए गए सभी दावों को झूठा साबित कर रहे हैं।

First published on: May 02, 2024 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें