Actor George Gilbey Death: इन दिनों एक के बाद एक बुरी खबरें सुनाई दे रही हैं। एक के बाद एक बड़ी हस्तियों के साथ भयानक हादसे हो रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है। अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अब एक मशहूर एक्टर का निधन हो गया है। उनकी मौत किसी को भी सन्न कर देगी। जिस तरह से एक्टर का निधन हुआ उसके बारे में कोई अपने बुरे से बुरे सपने में भी नहीं सोच सकता। इतनी दर्दनाक मौत मिलने की बद्दुआ तो कोई अपने दुश्मन को भी नहीं देता जो अब सभी के चहेते एक्टर के साथ हो गया है।
40 साल की उम्र में एक्टर का निधन
इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है और लगातार फैंस मातम मना रहे हैं। 40 की उम्र में मशहूर एक्टर ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया और अब उनकी मौत का कारण भी सामने आ गया है। मशहूर एक्टर जॉर्ज गिल्बे (George Gilbey) हमारे बीच नहीं हैं। उनकी मौत हो चुकी है। आपने उन्हें बिग बॉस (Bigg Boss) के इंग्लिश वर्जन ‘सेलिब्रिटी बिग ब्रदर’ (Celebrity Big Brother) में देखा होगा। इसके अलावा उन्हें पॉपुलर शो ‘गॉगलबॉक्स’ (Gogglebox) के लिए भी जाना जाता था। मगर अब वो हमारे बीच नहीं रहे। उनका 27 मार्च को निधन हो गया था।
Gogglebox's George Gilbey died from traumatic head injury after fall from roof https://t.co/2NpJ8qEeFz
— K A Hill🔴⚪⚫ (@MaryPearsonDr) April 22, 2024
---विज्ञापन---
80 फीट नीचे गिरने से हुई मौत
अब उनकी मौत से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। काम के दौरान वो एक वेयरहाउस पर बिना किसी हार्नेस के चढ़ रहे थे और इस दौरान करीब 80 फीट नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई। जांच में उनकी मौत का कारण सिर और शरीर पर आई गंभीर चोटों को बताया गया है। अब कोर्ट ने बताया है कि एक्टर प्लास्टिक के रोशनदान से गिर गए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही कहा गया है कि उन्हें चोटें ऊंचाई से गिरने की वजह से आई थीं। अब इस जांच को स्थगित कर दिया गया है लेकिन Essex पुलिस और हेल्थ और सेफ्टी प्रबंधक की जांच जारी है। बता दें, इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया था।
यह भी पढ़ें: पत्नी की मौत के बाद मशहूर एक्टर को लगा सदमा, क्या उठाने वाले हैं कोई गलत कदम? बोले- ‘आई एम डन…’
इस गिरफ्तार शख्स को मिली रिहाई
एक्टर के एक सहकर्मी को घोर लापरवाही से हत्या के शक में अरेस्ट किया गया था जिसे अब रिहा कर दिया गया है। बता दें, जिस वक्त जब एक्टर के साथ ये बुरा हादसा हुआ था तो उनके गिरने के बाद एक एयर एम्बुलेंस का इंतजाम किया गया था। एयर एम्बुलेंस भेजे जाने के बावजूद भी उनकी जान नहीं बच सकी क्योंकि 80 फीट नीचे गिरते ही घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई थी। जांच पुरे होने के बाद अब गिरफ्तार शख्स को रिहाई मिल गई है।