---विज्ञापन---

पत्नी की मौत के बाद मशहूर एक्टर को लगा सदमा, क्या उठाने वाले हैं कोई गलत कदम? बोले- ‘आई एम डन…’

Warwick Davis Post After Wife Death: मशहूर एक्ट्रेस का निधन हो गया है। अब उनके एक्टर पति ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कहा है कि फैंस के भी पसीने छूट गए हैं। सभी को डर सता रहा है कि कहीं एक्टर अपनी पत्नी के निधन के सदमे में खुद को कुछ कर न बैठें। उनके एक पोस्ट ने ऐसी अफवाहों को हवा दे दी है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 22, 2024 18:16
Share :
Warwick Davis Post After Wife Death
पत्नी की मौत के बाद एक्टर पति उठाएगा गलत कदम? पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता

Warwick Davis Post After Wife Death: हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस का निधन हुआ है। खुद एक्ट्रेस के पति ने उनके चाहने वालों को ये दुखद समाचार दिया। फैंस ये खबर सुनकर मायूस हो गए और हर कोई शोक में डूब गया। एक्ट्रेस की मौत की खबर से हर कोई हिल गया और सभी उस सदमे से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब उनके पति ने जो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है उसे देखने के बाद फैंस की चिंता बढ़ गई है। सभी लोग एक्टर को लेकर घबराए हुए हैं। उनके पोस्ट को देखने के बाद फैंस के भी मन में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं एक्टर कोई गलत कदम न उठा लें।

पत्नी की मौत के बाद पति को क्या हुआ?

दरअसल, कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस सामंथा डेविस (Samantha Davis) का निधन हुआ है। उनकी दर्दनाक मौत की खबर खुद हैरी पॉटर (Harry Potter) फेम एक्टर वारविक डेविस (Warwick Davis) ने दी थी। 24 मार्च को सामंथा ने अपनी अंतिम सांस ली है। लेकिन अब लगता है शादी के 33 साल बाद पत्नी को खोने के दुख से वारविक डेविस खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। उनका पोस्ट देखकर फैंस तो न जाने कैसी-कैसी बातें सोचने पर मजबूर हो गए हैं। अब वारविक का X पोस्ट वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

क्रिप्टिक पोस्ट में कह दी ये बात

उन्होंने कुछ घंटों पहले एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जो तुरंत ही वायरल हो गया। अब फैंस के दिल की धड़कने तेज हो गई हैं। हो भी क्यों न एक्टर ने लिखा ही कुछ ऐसा है। तो चलिए देखते हैं उन्होंने अपने इस पोस्ट में क्या लिखा है। वारविक ने X पर लिखा, ‘आई एम डन हियर, साइनिंग ऑफ।’ इसके साथ ही एक्टर ने टूटे हुए दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया है। अब ये पोस्ट टेंशन का माहौल बना रहा है। उनके इस पोस्ट पर कुछ ही घंटों में 5.7 मिलियन व्यूज आ गए। साथ ही 1.9 K लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है और सभी ने चिंता जताई है।

यह भी पढ़ें: चलती बस पर हो रहा था शूट, मशहूर एक्टर के साथ हुआ भयानक हादसा और फिर…

क्या है वायरल ट्वीट का सच?

ऐसे में एक्टर के बच्चों को अब सामने आकर इस ट्वीट पर सफाई देनी पड़ी है। उन्होंने एक्टर के ही अकाउंट से अगला ट्वीट कर फैंस को अपडेट दिया और कहा, ‘आप सभी का शुक्रिया कि आपने हमारे पिता की इतनी चिंता की, वह बस कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर जा रहे हैं। वो माफी चाहते हैं अगर उनके आखिरी मैसेज से किसी को चिंता हुई हो तो। हम आप सभी के प्यार और सपोर्ट की सराहना करते हैं, Annabelle और Harrison।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 22, 2024 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें