सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ पहुंची। उन्होंने बताया कि अपनी शादी का मेन्यू डिसाइड करने के लिए वह इस शो में आई हैं। शो में शादी वाले जश्न का माहौल देखने को मिला। इस दौरान ‘अनुपमा’ एक्टर गौरव खन्ना ने अपनी दिलचस्प लव स्टोरी सुनाई। गौरव ने बताया कि वह पहली बार अपनी वाइफ आकांक्षा चमोला से कहां और कैसे मिले थे। फिर दोनों में कैसे प्यार हुआ? उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी जिसे सुनने के बाद शो की जज फराह खान ने कहा कि वह गौरव की लव स्टोरी को अपनी किसी फिल्म में यूज करेंगी।
गौरव ने सुनाई अपनी लव स्टोरी
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में हिना खान और रॉकी जायसवाल ने अपनी लव स्टोरी शेयर की। इस दौरान उन्होंने गौरव खन्ना समेत अन्य सेलेब्स की लव स्टोरी के बारे में भी पूछा। जब हिना ने गौरव से पूछा कि उनकी मुलाकात पहली बार आकांक्षा से कैसे हुई थी? इस पर गौरव ने कहा कि वह पहली बार अपनी पत्नी से एक ऑडिशन में मिले थे। पहली ही नजर में वह आकांक्षा को देखते रह गए।
When Gaurav met Akanksha
Love blossomed 💞Their sudden encounter of eyes instantly formed a connection,
The exchange of smies made them feel more at ease,
It was the start of a new beginning🥹#GauravKhanna #CelebrityMasterChef #AkankshaChamola #AkaRavpic.twitter.com/VUQjeAjtYj---विज्ञापन---— Be Positive (@Vibzz321) March 13, 2025
यह भी पढ़ें: क्या इरफान पठान की पार्टी में गौरी स्प्रैट संग पहुंचे थे आमिर खान? दोनों एक्स वाइफ भी हुईं शामिल
गौरव ने छिपाई थी पहचान
गौरव ने आगे बताया कि उन्हें लगा था कि आकांक्षा उन्हें पहचानती होंगी लेकिन ऐसा नहीं था। इसलिए उन्होंने अपनी पहचान छिपाई और आकांक्षा से बताया कि वह इंडस्ट्री में नए हैं। उन्हें टीवी में जाना है इसलिए वह कैसे ऑडिशन दे सकते हैं? ‘अनुपमा’ एक्टर ने आगे बताया कि जब आकांक्षा ने उनसे उनका नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम राकेश बताया था।
फराह खान ने कही फिल्म बनाने की बात
गौरव ने आगे बताया कि आकांक्षा को दूसरी जगह ऑडिशन देने जाना था इसलिए वह बहाने से उन्हें कार में ड्रॉप करने के लिए ले गए। बात ही बात में उन्होंने अपना असली नाम गौरव खन्ना बताते हुए आकांक्षा को गूगल पर सर्च करने के लिए कहा। इसके बाद उनकी असली पहचान आकांक्षा को पता चल सकी। यहां से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। ये सुनकर फराह खान ने कहा कि वह गौरव खन्ना वाली लव स्टोरी अपनी किसी फिल्म में इस्तेमाल करेंगी। वहीं हिना खान ने कहा कि इस पर डेली सोप बन सकता है। गौरतलब है कि गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला ने साल 2016 में शादी की थी।