---विज्ञापन---

सिनेमाघरों में लौट आईं ये 7 हिट फिल्में, एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा हर रोज

7 movies you can watch which are re-releasing in theatres: फिल्मी दुनिया में कुछ ऐसी हिट फिल्में होती हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है। अगर आप भी पुरानी फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। कई पुरानी फिल्में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। कौन-कौन सी फिल्मों को आप फिर से देख सकते हो जानिए इस रिपोर्ट में।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Aug 8, 2024 20:01
Share :
7 movies you can watch which are re-releasing in theatres
7 movies you can watch which are re-releasing in theatres

7 movies you can watch which are re-releasing in theatres: फिल्मी जगत में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें एक बार देखकर मन नहीं भरता है। कुछ फिल्मों को बार-बार देखने का मन करता है। ऐसे में कुछ पुरानी फिल्में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं, जिन्हें अब ऑडियंस एक बार फिर देख सकती है। चलिए इस रिपोर्ट में आपको उन 7 फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्हें दर्शक फिर से देखने के लिए जा रहे हैं।

1. लैला मजनू: साल 2018 में इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा में अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये फिल्म अपने दिल को छू लेने वाली कहानी और सुंदर डायरेक्शन के लिए जानी जाती है। अब दर्शकों को इस फिल्म का एक बार फिर से आनंद लेने का मौका मिला है, जो निश्चित रूप से पुरानी यादों को ताजा कर देगा।

---विज्ञापन---

2. लव आज कल: साल 2009 में आई फिल्म ‘लव आज कल’ सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की उन फिल्मों में शुमार है जिसे ऑडियंस का बहुत प्यार मिला था। फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में देखा जा सकता है। इम्तियाज अली की इस रोमांटिक फिल्म ने रिलीज के समय ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब एक बार फिर से इस फिल्म का मजा उठाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

3. पार्टनर: 2007 में सलमान खान और गोविंदा की इस कॉमेडी फिल्म को भी सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है। इस फिल्म की कॉमिक टाइमिंग और शानदार डॉयलॉग दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देने के लिए काफी हैं। इस फिल्म का एक बार फिर आना दर्शकों को हंसाकर लोट-पोट करने के लिए काफी है।

4. राजा बाबू:
साल 1994 में गोविंदा और करिश्मा कपूर की इस हिट फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ये फिल्म अपनी कॉमेडी और रोमांस से भरपूर कहानी के लिए मशहूर है। इस फिल्म की वापसी निश्चित रूप से दर्शकों को पुरानी यादों की ओर ले जाएगी।

5. हम आपके हैं कौन: साल 1994 में ही सलमान खान और माधुरी दीक्षित की इस क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी को भी एक बार फिर से सिनेमाघरों में देखा जा सकता है। इस फिल्म का संगीत और कहानी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। दर्शकों के लिए ये एक शानदार अनुभव साबित हो सकता है।

6. गोलमाल रिटर्न्स:
साल 2008 में अजय देवगन और करीना कपूर की ये फिल्म अपने हास्य और मनोरंजन के लिए जानी जाती है। गोलमाल रिटर्न्स की वापसी से दर्शकों को एक बार फिर से हंसी और मजे लेने का मौका मिला है। ये फिल्म निश्चित रूप से सिनेमाघरों में फिर से देखने लायक है।

7. दंगल:
साल 2016 में आमिर खान की ये प्रेरणादायक फिल्म भी अब सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। रेसलिंग पर आधारित इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि कई पुरस्कार भी जीते। फिल्म की वापसी से एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेनमेनमेंट का डोज मिलेगा।

अगर आपने इन फिल्मों को पहले नहीं देखा है या फिर से देखना चाहते हैं, तो ये एक अच्छा समय है। पुरानी फिल्मों की जादूगरी और उनकी यादें फिर से जी उठेंगी, और दर्शक एक बार फिर से इन फिल्मों के जादू में खो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Gyaarah Gyaarah Review: थ्रिलर और सस्पेंस का बेजोड़ मेल है ‘ग्यारह ग्यारह’, जानिए कैसी है वेब सीरीज की कहानी?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Aug 08, 2024 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें