Aakash Chopra Gets Trolled For Tweet on Sambhaji Maharaj: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ पर अपनी राय शेयर की थी और ट्वीट करते हुए कुछ सवाल पूछे थे। आकाश ने सोशल मीडिया पर ये सवाल किया कि भारतीय शिक्षा व्यवस्था में छत्रपति संभाजी महाराज का उल्लेख क्यों नहीं किया गया। उनका ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
आकाश चोपड़ा ने फिल्म देखने के बाद किया ट्वीट
छावा को देखने के बाद आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘आज ‘छावा’ देखी। बहादुरी, निस्वार्थता और कर्तव्यबोध की अद्भुत कहानी।’ इसी ट्वीट में उन्होंने एक सवाल पूछा, जिस पर अब पूरा विवाद हो रहा है। उन्होंने लिखा- हमें स्कूल में छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में क्यों नहीं पढ़ाया गया? न कहीं उनका जिक्र है, न ही कोई जानकारी। वहीं हम अकबर को महान और न्यायप्रिय सम्राट के रूप में पढ़ते हैं और दिल्ली में औरंगजेब रोड तक है। ये कैसे और क्यों हुआ?’
Watched Chhaava today. Incredible tale of bravery, selflessness and the sense of duty.
Genuine question—why were we not taught about Chattrapati Sambhaji Maharaj at all in school? Not even a mention anywhere!!!
We did learn though how Akbar was a great and fair emperor, and…— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 17, 2025
---विज्ञापन---
आकाश का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई नेटिजन्स ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने आकाश के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता आपने किस स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन मैंने तो इतिहास की कक्षा में 30 साल पहले शिवाजी महाराज के बारे में पढ़ा था और संभाजी महाराज का नाम भी किताबों में था!’ इस पर आकाश चोपड़ा ने जवाब दिया कि ‘बस एक हल्का सा उल्लेख था। क्या यही काफी था?’
आकाश ट्वीट के बाद हुए ट्रोल
आकाश चोपड़ा को सोशल मीडिया पर तगड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या आपने कभी NCERT की किताबें पढ़ी हैं? जब आप क्रिकेट में अपने सपनों को पूरा करने में बिजी थे, तब क्या आपको NCERT पढ़ने का समय नहीं मिला?’ इस पर आकाश ने अपनी योग्यता का हवाला देते हुए लिखा कि ‘सिर्फ संदर्भ के लिए मैंने अपनी 12वीं कक्षा में स्कूल में टॉप किया था। इतिहास में 80% अंक प्राप्त किए थे। मैंने अपनी स्नातक शिक्षा में मानविकी ली थी और इतिहास मुख्य विषय था। धन्यवाद।’
आकाश ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
एक दूसरे यूजर ने आकाश पर मुगल साम्राज्य के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप लगाया। आकाश ने इसका जवाब दिया कि किसे नीचा दिखा रहा हूं? मुझे नहीं लगता कोई देश अपने आक्रमणकारियों को सम्मानित करेगा। उदाहरण के लिए लंदन में शायद ही कोई ‘एडोल्फ हिटलर स्क्वायर’ होगा।’ इस जवाब के साथ आकाश ने अपनी बात खत्म की और साफ किया कि उन्होंने किसी को अपमानित नहीं किया है, बल्कि इतिहास की सच्चाई सामने रखने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें: Roadies XX के होस्ट रणविजय पर गंभीर आरोप, बाहर हुए कंटेस्टेंट ने खोली पोल!