Fish Venkat Passed Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट उर्फ वेंकट राज का निधन हो गया है। उन्होंने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे जिसके चलते उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि एक्टर के पास इलाज कराने के पैसे नहीं थे। पैसों की तंगी के चलते समय पर उनकी किडनी डायलिसिस नहीं हो सकी। इस दुखद खबर के आते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस भी एक्टर फिश वेंकट के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ICU में चल रहा था इलाज
बताया जाता है कि एक्टर फिश वेंकट का पिछले कुछ वक्त से हैदराबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में एडमिट किया था। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फिश वेंकट का किडनी ट्रांसप्लांट होना था जिसके लिए उन्हें डोनर की जरूरत थी। एक्टर के परिवार की ओर से 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की गुहार लगाई गई थी। फिश वेंकट को मदद तो मिल गई लेकिन डोनर वक्त पर नहीं मिल सका।
Telugu actor #FishVenkat passed away on July 18 due to multiple organ failure. He was 53. As per reports, he was suffering from kidney and liver issues and was undergoing dialysis treatment. His health deteriorated last week. #News pic.twitter.com/Q3EXdU9fw0
— Filmfare (@filmfare) July 19, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Raid एक्टर वेलु प्रभाकरन का निधन, साउथ की 11 फिल्मों के रहे डायरेक्टर; 2 एक्ट्रेस से की थी शादी
प्रभास के नाम पर आई थी फर्जी कॉल
एक्टर फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने वन इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पिता के इलाज के लिए 50 लाख रुपये की जरूरत थी। इसके बाद एक्टर प्रभास की टीम ने उन्हें आर्थिक मदद की पेशकश की थी। फोन कॉल के दौरान कहा गया था कि जब ट्रांसप्लांट हो जाएगा ताे बता देना जिससे खर्च पूरा किया जा सके। कुछ दिन बाद परिवार ने कथित तौर पर सुमन टीवी को इंटरव्यू में बताया कि उनके पास प्रभास के नाम पर एक फर्जी कॉल आई थी।
Help To #fishvenkat ♥️🙏
Fans Andharu War lu mani.🙏#fishvenkat gariki Help chedham
Ayana gurinchi post lu Pettandi.🙏#fishvenkat Gari Gurinchi #TFI Ki telisela Cheyandi🙏
Ayyana kuda TFI lo Okkare Gurthinchadi 🙏@SKNonline @PawanKalyan@ivdsaipic.twitter.com/Z1RS6NM4fh
— Ranga 🦁🐯 (@BillaRanga_) July 12, 2025
कौन थे एक्टर फिश वेंकट?
फिश वेंकट साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर थे, जिन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी। साल 2001 में फिल्म ‘खुशी’ से डेब्यू करने के बाद उन्होंने ‘मीरापाकय’, ‘बनी’, ‘गब्बर सिंह’, ‘सुपरस्टार किडनैप’, ‘आदि’, ‘अधूर्स’ और ‘धी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। फिश वेंकट खासतौर पर कॉमेडी और निगेटिव किरदारों के लिए फेमस थे।