---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन थे एक्टर Fish Venkat? जिनका किडनी फेलियर से निधन; कुछ दिन पहले लगाई थी मदद की गुहार

Fish Venkat Passed Away: साउथ फिल्मों के मशहूर 'विलेन' फिश वेंकट का निधन हो गया है। उन्होंने किडनी की बीमारी के चलते अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है। इस दुखद खबर के आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 19, 2025 11:48
Fish Venkat Passed Away
साउथ के मशहूर एक्टर फिश वेंकट का निधन। Photo Credit- Social Media

Fish Venkat Passed Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट उर्फ वेंकट राज का निधन हो गया है। उन्होंने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे जिसके चलते उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि एक्टर के पास इलाज कराने के पैसे नहीं थे। पैसों की तंगी के चलते समय पर उनकी किडनी डायलिसिस नहीं हो सकी। इस दुखद खबर के आते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस भी एक्टर फिश वेंकट के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ICU में चल रहा था इलाज

बताया जाता है कि एक्टर फिश वेंकट का पिछले कुछ वक्त से हैदराबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में एडमिट किया था। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फिश वेंकट का किडनी ट्रांसप्लांट होना था जिसके लिए उन्हें डोनर की जरूरत थी। एक्टर के परिवार की ओर से 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की गुहार लगाई गई थी। फिश वेंकट को मदद तो मिल गई लेकिन डोनर वक्त पर नहीं मिल सका।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Raid एक्टर वेलु प्रभाकरन का निधन, साउथ की 11 फिल्मों के रहे डायरेक्टर; 2 एक्ट्रेस से की थी शादी

प्रभास के नाम पर आई थी फर्जी कॉल

एक्टर फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने वन इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पिता के इलाज के लिए 50 लाख रुपये की जरूरत थी। इसके बाद एक्टर प्रभास की टीम ने उन्हें आर्थिक मदद की पेशकश की थी। फोन कॉल के दौरान कहा गया था कि जब ट्रांसप्लांट हो जाएगा ताे बता देना जिससे खर्च पूरा किया जा सके। कुछ दिन बाद परिवार ने कथित तौर पर सुमन टीवी को इंटरव्यू में बताया कि उनके पास प्रभास के नाम पर एक फर्जी कॉल आई थी।

कौन थे एक्टर फिश वेंकट?

फिश वेंकट साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर थे, जिन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी। साल 2001 में फिल्म ‘खुशी’ से डेब्यू करने के बाद उन्होंने ‘मीरापाकय’, ‘बनी’, ‘गब्बर सिंह’, ‘सुपरस्टार किडनैप’, ‘आदि’, ‘अधूर्स’ और ‘धी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। फिश वेंकट खासतौर पर कॉमेडी और निगेटिव किरदारों के लिए फेमस थे।

First published on: Jul 19, 2025 11:48 AM

संबंधित खबरें