---विज्ञापन---

Esha Deol: ईशा देओल से शादी करना चाहता था को-स्टार, बोला था- ‘शादी कर लूंगा, एक्टिंग बंद करो’

Esha Deol: हाल ही में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने करियर के शुरुआती सालों में अपने सभी को-स्टार के साथ रोमांटिक रूप से जुड़े रहने पह बात की है। ईशा देओल ने बताया है कि- उनके एक को-स्टार ने उन्हें प्रस्ताव दिया था और उन्हें एक्टिंग छोड़ने के लिए […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 31, 2023 16:48
Share :
Esha Deol
Esha Deol

Esha Deol: हाल ही में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने करियर के शुरुआती सालों में अपने सभी को-स्टार के साथ रोमांटिक रूप से जुड़े रहने पह बात की है।

ईशा देओल ने बताया है कि- उनके एक को-स्टार ने उन्हें प्रस्ताव दिया था और उन्हें एक्टिंग छोड़ने के लिए कहा था। वहीं, लिंक-अप की अफवाहों के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा कि- “मैं एक अच्छी दिखने वाली लड़की हूं।

---विज्ञापन---

ईशा देओल से शादी करना चाहता था को-स्टार

वहीं, उन्होंने एक को-स्टार के बारे में बताया जो उनसे शादी करना चाहता था। ईशा ने कहा कि- मैं इस व्यक्ति का नाम नहीं ले रही हूं। पूरे सम्मान के साथ, वह बहुत प्यारा लड़का है। मैंने अभी शुरुआत ही की थी और उसने कहा ‘शादी कर लूंगा, एक्टिंग बंद करो’। मुझे क्या करना है पता नहीं था और मैंने घर आकर अपनी मां को बताया और वह बोलीं सो-स्वीट।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा

ईशा ने कहा कि वह अब को-स्टार के साथ दोस्त नहीं हैं। “वह मुझसे दोस्ती नहीं करना चाहता क्योंकि इससे उसका दिल टूट गया, लेकिन वह बहुत प्यारा लड़का है। ‘एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा का लगभग एक दशक तक सक्रिय बॉलीवुड करियर रहा है।

---विज्ञापन---

राध्या और मिराया ईशा की बेटियां हैं

एक्टर ने 2002 में आफताब शिवदासानी के साथ ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। 2012 में ईशा ने व्यवसायी भरत तख्तानी से शादी की और उनकी दो बेटियां हैं- राध्या और मिराया।

अपने मनपसंद काम को करना पसंद करती है ईशा देओल

उन्होंने अजय देवगन के रोल वाली रुद्र: द काम किया है। ईशा देओल एक सिंपल सी लड़की है। उन्हें स्टार्डम का कभी कोई लोभ नहीं था और आज भी वह अपने मनपसंद काम को करना पसंद करती है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 31, 2023 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें