---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: Kantara: Chapter-1 का जलवा बरकरार, 18वें दिन किया इतना कलेक्शन

Entertainment News in Hindi: एंटरटेनमेंट की दुनिया की मसालेदार अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर ताजा अपडेट्स मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 20, 2025 06:33
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेमेंट की दुनिया से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News in Hindi: मॉम-टू-बी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही खुशखबरी सुना सकती हैं. एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. एक्ट्रेस के साथ उनका पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद है. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में एंटरटेनमेंट का तड़का लगता नजर आया. ‘थामा’ की कास्ट ने सलमान खान के साथ स्टेज पर घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को एंटरटेन किया. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें कंटेस्टेंट्स आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के लिए डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. सनी देओल एक ऐसे एक्टर हैं जो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी काफी फेमस हैं.

यह भी पढ़ें: Dude और ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर आए आमने-सामने, जानें दोनों ने कितनी की कमाई?

---विज्ञापन---

वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में 2 साउथ फिल्मों का आमना-सामना देखने को मिल रहा है. प्रदीप रंगनाथन की Dude और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं. Dude ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 10 करोड़ की कमाई की. 2 दिनों में मूवी ने 19.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज 17 दिन हो गए हैं. 17वें दिन मूवी ने 12.50 करोड़ की कमाई की. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने भारत में 506.25 करोड़ की कमाई कर ली है. मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 694 करोड़ है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए.

---विज्ञापन---
23:07 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Kantara: Chapter-1 का 18वें दिन का कलेक्शन क्या?

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को रिलीज हुए 18 दिन हो गए हैं. फिल्म ने अपनी रिलीज के 18वें दिन भी कमाल का कलेक्शन किया है. Sacnilk.com के अनुसार, इस फिल्म ने 18वें दिन 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 524.15 करोड़ रुपये हो गया है.

22:57 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Diwali 2025: मां बनने के बाद पहली बार दिवाली मनाएंगी ये एक्ट्रेसेस, एक ने तो आज ही दी है गुड न्यूज

Diwali 2025: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक परिणीति चोपड़ा ने आज 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया है. मां बनने के बाद परी की ये पहली दिवाली होगी. परी के अलावा कई और एक्ट्रेसेस इस बार मां बनने के बाद पहली बार दिवाली मनाएंगीं. पढ़ें पूरी खबर...

22:26 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पैपराजी को देख चौंकी Tejasswi Prakash, फिर Karan Kundra ने यूं संभाली बात

Tejasswi Prakash, Karan Kundra: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को अक्सर ही टाउन में स्पॉट किया जाता है. कपल के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस बीच अब फिर से करण और तेजस्वी का एक वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

21:36 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Parineeti Chopra से लेकर Kiara Advani तक… 2025 में मां बनी ये हसीनाएं, दो जल्द सुनाएगी खुशखबरी

Actress Becomes Mother: बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने साल 2025 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. आज छोटी दिवाली के खास मौके पर परिणीति चोपड़ा भी बेटे की मां बनी हैं. आइए जानते हैं कि इस साल कौन-कौन एक्ट्रेसेस मां बनी हैं? पढ़ें पूरी खबर...

21:17 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Saba Khan ने शेयर किया नया लुक, पिंक साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत

सबा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में उन्होंने पिंक कलर की साड़ी में तस्वीरों शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DP_mu7mCQt5/?img_index=2

20:51 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Alia-Kareena ने लगाए चार चांद, कपूर परिवार की दिवाली पार्टी में धमाका

Diwali 2025: मायानगरी में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर दिवाली पार्टी की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं. इस बीच कपूर फैमिली ने भी दिवाली पार्टी होस्ट की, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

20:20 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 500 करोड़ से भी ज्यादा की नेटवर्थ, फिर किराए पर क्यों रहते हैं ये सुपरस्टार?

Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर बेहद सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं. अभिनेता की लाइफ के बारे में ज्यादातर सभी लोग जानते हैं. एक्टर के पास करोड़ों की नेटवर्थ है और वो 500 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. पढ़ें पूरी खबर...

19:49 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ’40 सालों से ज्यादा…’, Pankaj Dheer के निधन से टूटे Puneet Issar, लिखी ये बात

Puneet Issar Emotional Post on Pankaj Dheer Death: टीवी के पॉपुलर शो 'महाभारत' में करण का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर की यादें हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी. पंकज धीर भले ही दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

19:16 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Sunny Deol का धमाका, बर्थडे पर दिया खास सरप्राइज

सनी देओल आज 19 अक्टूबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. अभिनेता की नई फिल्म का नाम 'गबरू' है. ये फिल्म 13 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/reel/DP-2NW1k_Mr/?igsh=ZDRxODk1azZlbm81

19:09 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: रंगोली बनाते हुए शिल्पा शेट्टी का वीडियो आया सामने

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा रंगोली बनाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा कि रंगोली टाइम.

18:17 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Mannara Chopra ने शेयर की ट्रेडिशनल लुक की फोटोज

मन्नारा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. मन्नारा ने ब्लैक शर्ट के साथ मल्टीकलर लॉन्ग स्कर्ट पहनी है, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DP_YWfCDxgd/?img_index=5

17:29 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Parineeti Chopra बनी मां, बेटे के पिता बने Raghav Chadha

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. कपल के घर दिवाली के मौके पर दोहरी खुशी आई है. हर कोई कपल को बधाई दे रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

16:49 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: समय रैना ने धनतेरस पर खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार

पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने करोड़ों की लग्जरी कार खरीदी है. इसकी फोटोज समय ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. समय रैना की नई कार की कीमत करीब 1.3 करोड़ रुपये है.

16:42 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Navjot Singh Sidhu से जुड़े वो विवाद, जिनकी वजह से चर्चा में रहे

Navjot Singh Sidhu Birthday: नवजोत सिंह सिद्धू 20 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. इस बीच हम आपको बता रहे हैं कि सिद्धू कब-कब विवादों में रहे. आइए जानते हैं कि सिद्धू को लेकरकब-कब जमकर चर्चा हुई? पढ़ें पूरी खबर...

15:57 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Sara Ali Khan ने शेयर की ट्रेडिशनल लुक की फोटोज

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DP-3BXqiViH/?img_index=3

15:16 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Patralekhaa भी जल्द सुना सकती हैं खुशखबरी, लास्ट ट्राईमेस्टर में हैं Rajkummar Rao की वाइफ

राजकुमार की वाइफ पत्रलेखा भी जल्द ही फैंस को गुड न्यूज दे सकती हैं. पत्रलेखा अपने लास्ट ट्राईमेस्टर में हैं और दिवाली के मौके पर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

https://www.instagram.com/p/DP-wvqoE-Qd/

14:47 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: चारू असोपा ने फैंस को सुनाई खुशखबरी!

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा फिर सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन इस बार चारू अपनी पर्सनल लाइफ के लिए नहीं बल्कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. चारू ने हाल ही में अपना नया क्लोदिंग बिजनेस शुरू किया था. अब एक्ट्रेस ने इस बिजनेस के लिए ऑफिशियल वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है. पढ़िए पूरी खबर

14:29 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: समय रैना ने खरीदी 1.3 करोड़ की गाड़ी

यूट्यूबर समय रैना ने धनतेरस पर टोयोटा वेलफायर गाड़ी खरीदी है. इसकी कीमत 1.3 करोड़ है. समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाड़ी के साथ फोटोज शेयर की हैं.

14:10 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सनी देओल ने 'गबरू' का मोशन पोस्टर किया जारी

सनी देओल ने अपने बर्थडे के मौके पर फैंस को सरप्राइज दिया है. एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गबरू' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. इसके साथ ही रिलीज डेट भी जारी की है. ये फिल्म 13 मार्च साल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/reel/DP-x7y4iYIs/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ffb0f3f2-e800-4655-9a67-f417f4e81421

13:28 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: मॉम-टू-बी परिणीति चोपड़ा अस्पताल में हुईं भर्ती

मॉम-टू-बी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही खुशखबरी सुना सकती हैं. एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. एक्ट्रेस के साथ उनका पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद है.

https://www.instagram.com/p/DNxJuZv5okE/?img_index=1

13:00 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Diwali लुक में ईशा मालवीय ने गिराई बिजलियां

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने भी क्लासी इंडो वेस्टर्न पहनकर दिवाली फोटोशूट कराया है. सोशल मीडिया पर ईशा की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. ईशा के इस लुक पर फैंस आंखें अटकी रह गई.

https://www.instagram.com/p/DP84rSikYrK/?img_index=5&igsh=NzJ5eWQ3NGhrajNx

12:13 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: भांजी के साथ दिवाली मनाने को एक्साइटेड अहान शेट्टी

एक्टर अहान शेट्टी अपनी भांजी के साथ पहली दिवाली मनाने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए सुनील शेट्टी के बेटे अहान ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है. अहान ने कहा कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि बहुत सी चीजें पहली बार होने वाली हैं.

11:23 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पुनीत इस्सर ने पंकज धीर के लिए लिखा इमोशनल नोट

दिवंगत एक्टर पंकज धीर के लिए 'महाभारत' फेम पुनीत इस्सर ने इमोशनल नोट लिखा है. सोशल मीडिया पर पुरानी फोटोज शेयर कर पुनीत इस्सर इमोशनल हो गए. सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DP88CWQklIr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=165fc48b-0259-453e-bf07-61e5c7fef724

10:55 (IST) 19 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: शहनाज गिल ने भेजा भाई शहबाज के लिए खास मैसेज

'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में दिवाली सेलिब्रेशन देखने को मिला. इस दौरान शहनाज गिल ने भाई शहबाज बदेशा के लिए खास मैसेज भेजा. जिसे सुन शहबाज रोने लगे.

10:24 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अक्षय कुमार ने फैन को लगाई डांट!

अक्षय कुमार हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी नितारा के साथ स्पॉट हुए. इस दौरान एक फैन अक्षय कुमार के साथ सेल्फी लेने के लिए आगे आया और फैन ने अक्षय के कंधे पर हाथ रख लिया. इस पर अक्षय ने कहा, 'हाथ नीचे, हाथ मत रखो।'

https://www.instagram.com/reel/DP6D90_iC62/?utm_source=ig_embed&ig_rid=226a26fc-9040-4c72-8bbf-fea973f414bf

09:58 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: निया शर्मा ने दिवाली पर खरीदी लग्जरी कार

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने दिवाली के खास मौके पर 1.50 करोड़ की लग्जरी गाड़ी खरीदी है. इसका नाम Mercdes Benz AMG CLE 53 है. वहीं सरगुन मेहता और रवि दुबे की पार्टी में भी निया ने इसी गाड़ी से एंट्री की थी.

https://www.instagram.com/p/DP9TOlhET1d/?img_index=2&igsh=MTJjM2I3YzhvM3JhNQ%3D%3D

09:29 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सगाई की खबरों के बीच बॉयफ्रेंड संग दिखीं हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी की सगाई खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ रेड कार्पेट पर नजर आईं. दोनों ने साथ में पैप्स को पोज भी दिए.

https://www.instagram.com/reel/DP9kuIqkySc/?igsh=MmRxZ2YwMWgzc3dj

08:57 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सनी देओल ने खास अंदाज में मनाया जन्मदिन

सनी देओल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आसमान में पटाखों की बौछार होती नजर आ रही है और सनी देओल आसमान को देख रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DP9h1zyk-5a/?igsh=MWh0YnBxYXIzZWpzcA%3D%3D

08:42 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' की एडवांस बुकिंग शुरू

आयुष्मान खुराना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' 21 अक्टूबर को साथ रिलीज होने जा रही है. वहीं एडवांस बुकिंग में 'थामा' ने 'एक दीवाने की दीवानियत' को धूल चटा दी है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DPEOiNvDHZg/?hl=en

08:08 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: दिवाली पर नए बंगले में शिफ्ट होंगे रणबीर-आलिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने नए बंगले में दिवाली के दिन शिफ्ट होने जा रहे हैं. मुंबई के आलीशान पाली हिल इलाके में खास दिन पर शिफ्ट होने वाले रणबीर और आलिया अपने जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं.

07:47 (IST) 19 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: 'बिग बॉस 19' के घर में दिवाली सेलिब्रेशन

'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है इसमें रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आ रहे हैं. 'थामा' की कास्ट ने पहले स्टेज पर सलमान खान संग खूब धमाल किया. इसके साथ 'थामा' की कास्ट ने घरवालों से भी बातचीत की और सभी घरवालों ने ऑडियंस को जमकर एंटरटेन किया. पढ़िए पूरी खबर

07:29 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Dude और 'कांतारा चैप्टर 1' आए आमने-सामने

Dude ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 10 करोड़ की कमाई की. 2 दिनों में मूवी ने 19.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही 'कांतारा चैप्टर 1' सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज 17 दिन हो गए हैं. 17वें दिन मूवी ने 12.50 करोड़ की कमाई की. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने भारत में 506.25 करोड़ की कमाई कर ली है. मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 694 करोड़ है.

07:01 (IST) 19 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सनी देआल का 68वां जन्मदिन आज

बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देआल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी एक्टिंग और अपने एक्शन से लोगों को दीवाना बनाने वाले सनी देआल आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं. सनी देओल एक ऐसे एक्टर हैं जो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी काफी फेमस हैं.

https://www.instagram.com/p/DOnW0XoCYxY/?img_index=1

First published on: Oct 19, 2025 06:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.