Who is Medha Rana: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर आज ही रिलीज हुआ है, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की रिलीज का भी लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है. इस बीच फिल्म की हीरोइन मेधा राणा चर्चा में आ गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...
Entertainment News LIVE Update in Hindi: इमरान हाशमी बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं. वह फिल्म ‘तस्करी’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. नेटफ्लिक्स की ओर से फिल्म के टीजर रिलीज का इंतजार खत्म होने जा रहा है. इसे कल यानी कि 17 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.
‘धुरंधर’ एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म में रहमान डकैत बनकर अक्षय ने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचाया हुआ है. वहीं अब अक्षय खन्ना की ‘हमराज’ की को-एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना के लिए स्पेशल पोस्ट किया है. अमीषा ने इस पोस्ट में अक्षय खन्ना पर जमकर प्यार लुटाया है. एक्ट्रेस ने ‘रहमान डकैत’ की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि अक्षय खन्ना ने सभी ब्रांड्स की आंखें खोल दी हैं. सोशल मीडिया पर अमीषा का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इसके साथ ही ‘सनम तेरी कसम’ फेम हर्षवर्धन राणे आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर्षवर्धन राणे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आई तेलुगु फिल्म ‘थकिता-थकिता’ से की थी. इसके साथ साल 2016 में हिंदी सिनेमा में एक्टर ने ‘सनम तेरी कसम’ से अपना डेब्यू किया. इस साल हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रिलीज हुई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस किया.
वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं. 11वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ की कमाई की. भारत में इस फिल्म ने महज 11 दिनों में 379.75 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 579.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब ये फिल्म इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए…
Border: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' के आज भी लोग दीवाने हैं. इस फिल्म को लोगों का बेहद प्यार मिलता है. अब इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
Celina Jaitly: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली की पर्सनल लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. सेलिना की पति के साथ अनबन चल रही है और दोनों तलाक लेकर अलग होना चाहते हैं. इस बीच अब सेलिना ने एलिमनी की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...
Kannada producer: फिल्मी दुनिया से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. एक फिल्ममेकर ने अपनी ही वाइफ को किडनैप कर लिया है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ? तो आइए जानते हैं... पढ़ें पूरी खबर...
Border 2-Border 1 Actresses: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आज इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जो लोगों को पसंद आया है. पढ़ें पूरी खबर...
फिल्म मेकर विक्रम भट्ट बीते कुछ दिनों से मुसीबत में फंसे हुए हैं. 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेताम्बरी भट्ट को कोर्ट में पेश किया गया है. दोनों को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. इंदिरा आईवीएफ के डॉ. अजय ने ये मामला दर्ज करवाया है.
जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों काफी चर्चा में है. ऐसे में अब इसका टीजर रिलीज किया गया है, जिसके लॉन्चिंग इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट को देखा गया. इस दौरान एक्टर सनी देओल को नम आंखों के साथ स्पॉट किया गया.पढ़िए पूरी खबर.
Border: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अब फिल्म 'बॉर्डर' को लेकर भी बातें हो रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...
बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी में भी दंगल गर्ल आ गई है. ये कोई और नहीं बल्कि अंजना सिंह हैं. अभिनेत्री को अपकमिंग फिल्म 'कुश्ती' में रिंग में उतरा देखा जा सकता है. उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस से सभी की छुट्टी कर दी है. पढ़िए पूरी खबर.
इमरान हाशमी बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं. वह फिल्म 'तस्करी' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. नेटफ्लिक्स की ओर से फिल्म के टीजर रिलीज का इंतजार खत्म होने जा रहा है. इसे कल यानी कि 17 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.
https://www.instagram.com/p/DSUVQxTEqnd/
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के कलाकारों पर फिल्म बनाई जा रही है, जो कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. इसकी ट्रेलर भी जारी किया गया है. शानीब बख्शी के निर्देशन में बनी डॉक्यूमेंट्री 'सितारों के सितारे' 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
https://www.instagram.com/reels/DSUA-sNCNu9/
सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर का इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म का टीजर वीडियो जारी कर दिया है. 2.04 मिनट के टीजर में रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग्स देखने के लिए मिल रहे हैं. चलिए बताते हैं कि इसे लेकर जनता क्या कहती है.
जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के धांसू डायलॉग्स देखने के लिए मिले, जिसे लेकर लोगों का कहना है कि सनी की आवाज में उनके डायलॉग्स रोंगटे खड़े कर रहे हैं. वो काफी दमदार हैं.
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के डायलॉग्स छा गए हैं और लोगों को ये काफी पसंद भी आया है. इसी बीच देखने के लिए मिला है कि ज्यादातर लोगों को फिल्म के टीजर में दिखाया गया VFX नहीं पसंद आया है.
The #border2 visual effects look extremely artificial. The teaser coasts through with one poor digitally rendered background after the other.The only silver lining being Sunny Deol's conviction in his dialogue delivery.120 Bahadur comparatively looked spectacular!
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) December 16, 2025
जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होते ही छा गई है. फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. ऐसे में अब लोगों ने सनी देओल की धांसू परफॉर्मेंस देखकर उन्हें देशभक्ति का किंग बताया है.
जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज होते ही छा गई है. इसमें सनी देओल के साथ ही दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी के काम की तारीफ की जा रही है. लोगों ने फिल्म के टीजर को मास्टरपीस बताया है.
What a Teaser, Pura Fire Nahi Volcan Laga Diya, Absolute Masterpiece 🥶🔥#border2teaser #border2 #sunnydeol #varundhawan pic.twitter.com/vSm8OnB7b1
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) December 16, 2025
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर का इंतजार खत्म हो गया है. इसे रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और सनी देओल लीड रोल में हैं. 2.04 मिनट का टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है. पढ़िए पूरी खबर.
जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर लॉन्चिंग इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी जीप में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आर्मी जीप से एंट्री की. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में सनी देओल के चेहरे पर पिता धर्मेंद्र को खोने का गम साफ तौर से देखने के लिए मिला है.
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीजर का इंतजार खत्म होने वाला है. फिल्म का टीजर कुछ ही देर में रिलीज किया जाएगा, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके टीजर की बिहार समेत 5 शहरों बिहार का पूर्णिया, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और हैदराबाद में स्क्रीनिंग रखी गई है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ, रश्मिका मंदाना, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. इस फिल्म को 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में फिल्म के टीजर के इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है. इसके टीजर रिलीज इवेंट का 'पुष्पा-2' से खास कनेक्शन है. पढ़िए पूरी खबर.
अमिताभ बच्चन और रेखा का प्यार और ब्रेकअप जगजाहिर है. जब दोनों का रिश्ता टूटा था तो रेखा को गहरा झटका पहुंचा था और वह बेहद उदास हो गई थीं. हालांकि, इसी के बाद उन्होंने मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली थी, जो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई थी. पढ़िए पूरी खबर.
अरबाज खान और शूरा खान का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों अपने भतीजे निर्वान के बर्थडे सेलिब्रेशन में जाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अरबाज और शूरा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/reels/DSS7ENWiqm6/
सोहेल खान के बेटे निर्वान का बर्थडे सेलिब्रेशन काफी वायरल हो रहा है. निर्वान इस वायरल वीडियो में सलमान खान और सोहेल खान संग खान परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए. इसी दौरान निर्वान अपने पिता सलीम खान को गाड़ी तक छोड़ते दिखाई दिए.
https://www.instagram.com/reels/DSS-qqok-9c/
तान्या मित्तल इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. 'बिग बॉस 19' की फाइनलिस्ट तान्या हाल ही में अपने घर ग्वालियर पहुंची, जहां उनका स्वागत भव्य किया गया. वहीं अब तान्या के बंगले की फोटोज वायरल हो रही हैं. तान्या के घर के बाहर कई गाड़ियां खड़ी हैं.
https://www.instagram.com/p/DSSkb9Iktam/?utm_source=ig_embed&ig_rid=67f0183f-6817-4a2a-bb58-58374871ac82
बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में जायरा बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर भड़कतीं नजर आईं. जायरा ने नीतीश कुमार के हिजाब खींचने वाली घटना पर आपत्ति जताई है. पढ़िए पूरी खबर
अनुपम खेर को मुंबई में 50 साल पूरे हो गए हैं. वहीं एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में भावुक नोट लिखा है. अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी फोटोज भी शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DSSuHxlAh-H/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल की हत्या मामले में नया मोड़ आया है. कपल का बेटा निक रेनर गिरफ्तार हो गया है. निक पर अपने माता-पिता के मर्डर का शक जा रहा है. हालांकि पुलिस ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है. पढ़िए पूरी खबर
'बिग बॉस 19' की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की दोस्ती टूट गई है. तान्या ने नीलम को अनफॉलो भी कर दिया है. वहीं नीलम ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि मेरी तरफ से तो कोई गिला-शिकवा नहीं है, लेकिन अगर तान्या के मन में कुछ है तो अब कुछ नहीं कर सकते. पढ़िए पूरी खबर
https://www.instagram.com/p/DSO3Y9mkotJ/?hl=en&img_index=1
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में अब तक 379.75 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म ने 579.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर
'सनम तेरी कसम' फेम हर्षवर्धन राणे आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर्षवर्धन राणे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आई तेलुगु फिल्म 'थकिता-थकिता' से की थी. इसके साथ साल 2016 में हिंदी सिनेमा में एक्टर ने 'सनम तेरी कसम' से अपना डेब्यू किया. इस साल हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' रिलीज हुई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस किया.
https://www.instagram.com/p/DRoQLnNio1g/?img_index=1
अक्षय खन्ना की 'हमराज' की को-एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना के लिए स्पेशल पोस्ट किया है. अमीषा ने इस पोस्ट में अक्षय खन्ना पर जमकर प्यार लुटाया है. एक्ट्रेस ने 'रहमान डकैत' की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि अक्षय खन्ना ने सभी ब्रांड्स की आंखें खोल दी हैं.
If u want to trend on social media then talk about AKHSAY KHANNA 😜I’f u want ur film to run then let’s take AKSHAY KHANNA 😜.. .. seems like Brand AKSHAY has finally opened the eyes of all who were blind for so many Years and all seem to suddenly find their long lost love for…
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 15, 2025










