---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: ‘बिग बॉस 19’ के सितारे अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे की टूटी दोस्ती! एक-दूसरे को किया अनफॉलो

Entertainment News in Hindi LIVE: मनोरंजन की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स सबसे पहले मिलेगी.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 29, 2026 08:01 IST
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: ‘बिग बॉस 19’ के सितारे अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे का रिश्ता एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. बिग बॉस के बाद से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी, लेकिन बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. वहीं अब एक बार फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. इससे साफ है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. वहीं फैंस भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर बातचीत करने लगे हैं. हालांकि अभी तक ना तो प्रणित मोरे ने और ना ही अभिषेक बजाज ने इस मामले पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.

‘बॉर्डर 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वहीं दूसरी ओर ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई हुई है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. हालांकि छठे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 13 करोड़ का कलेक्शन किया. भारत में अब तक फिल्म ने 213 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में ‘बॉर्डर 2’ ने 292.1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Border 2 Box Office Collection: ‘बॉर्डर 2’ ने 6 दिनों में 6 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, जानें वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई

6 फिल्मों को चटाई धूल

‘बॉर्डर 2’ ने 6 दिनों में 6 फिल्मों को धूल चटा दी है. सनी देओल की फिल्म ने इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’, ‘राहु-केतु’, ‘माना शंकर वर प्रसाद गारु’, ‘द राजा साहब’, ‘इक्कीस’ और ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ शामिल हैं. ऐसी ही मनोरंजन से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए…

---विज्ञापन---
08:01 (IST) 29 Jan 2026
Entertainment News LIVE: किस OTT पर रिलीज हुए Wonder Man?

फेमस अमेरिकन सीरीज 'वंडर मैन' ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. डेस्टिन डेनियल क्रेटन और एंड्रयू गेस्ट की इस सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. सीरीज को 28 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है.

07:41 (IST) 29 Jan 2026
Entertainment News LIVE: रणवीर सिंह पर दर्ज हुई FIR

रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज हो गई है. दरअसल पिछले साल गोवा में हुए इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल के दौरान रणवीर सिंह ने स्टेज पर 'कांतारा: चैप्टर 1' के सीन की नकल की थी, जिसके बाद लोग गुस्सा हो गए थे. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DRR0CW5DPuC/?img_index=5

07:15 (IST) 29 Jan 2026
Entertainment News LIVE: 'बॉर्डर 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई हुई है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. हालांकि छठे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 13 करोड़ का कलेक्शन किया. भारत में अब तक फिल्म ने 213 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में 'बॉर्डर 2' ने 292.1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

https://www.instagram.com/p/DUBG-kxjOmr/

06:49 (IST) 29 Jan 2026
Entertainment News LIVE: 'बॉर्डर 2' ने 6 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

बॉर्डर 2' ने 6 दिनों में 6 फिल्मों को धूल चटा दी है. सनी देओल की फिल्म ने इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस', 'राहु-केतु', 'माना शंकर वर प्रसाद गारु', 'द राजा साहब', 'इक्कीस' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/DTiAxZ4DNO7/

06:48 (IST) 29 Jan 2026
Entertainment News LIVE: अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो

'बिग बॉस 19' के सितारे अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे के रिश्तों में खटास आ गई थी, लेकिन बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. वहीं अब एक बार फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. इससे साफ है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. वहीं फैंस भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर बातचीत करने लगे हैं.

First published on: Jan 29, 2026 06:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.