---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News: Jolly LLB 3 की कमाई में 5वें दिन फिर उछाल, क्या है लेटेस्ट कमाई?

Entertainment News in Hindi: एंटरटेनमेंट की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी अपडेट्स पढ़ने को मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 24, 2025 06:45
Entertainment News in Hindi Live
यहां पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News in Hindi Live: मनोरंजन जगत की हर चटपटी और मसालेदार खबर जानने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी अपडेट्स जानने का मौका मिलेगा. बिग बॉस 19 के घर से नॉमिनेशन से जुड़ी खबर सामने आ रही है. जहां घरवाले खुद को बचाने के लिए एंकरिंग करते नजर आएंगे. वहीं बॉलीवुड के ‘खलनायक’ प्रेम चोपड़ा का आज जन्मदिन है. इसके साथ ही आज राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह भी आयोजित होने जा रहा है. चलिए एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ने के लिए News24 Live के साथ बने रहिए…

---विज्ञापन---

22:29 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: गिरावट के बाद Jolly LLB 3 ने फिर लगाई छलांग, जानें लेटेस्ट कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं. फिल्म में कमाई में चौथे दिन भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि, फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन इसकी कमाई में फिर से हल्का-सा उछाल आया है. Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 6.50 करोड़ रुपये की टोटल कमाई की है. इसी के साथ इस फिल्म का कुल कलेक्शन 65.50 करोड़ रुपये हो गया है.

20:51 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Mouni Roy ने शेयर की लेटेस्ट लुक की फोटोज, देखें तस्वीरें

मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं और यूजर्स उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DO8v5EjDWtP/?img_index=1

19:32 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: सुहाना खान ने पिता को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर दी बधाई, Shahrukh khan के लिए शेयर किया पोस्ट

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सुहाना ने अपने पिता को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी है. पोस्ट को शेयर करते हुए सुहाना ने प्यारा-सा कैप्शन लिखा है और अपने पापा की फोटो शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/DO8n1UXiLxN/?img_index=1

19:12 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Sanya Malhotra ने शेयर की परफेक्ट फोटो, फैंस ने लुटाया प्यार

सान्या मल्होत्रा के लेटेस्ट लुक की फोटोज आ गई है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का शानदार लुक नजर आ रहा है. फैंस एक्ट्रेस की फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DO8kyfBiFFA/?img_index=2

18:06 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: पेट डॉग्स ने किए जुबीन गर्ग के अंतिम दर्शन

जुबीन गर्ग के निधन के बाद इंडस्ट्री में मातम पसर गया, जिसके बाद आज यानी कि 23 सितंबर, 2025 को इसका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में फैंस की भारी भीड़ देखने के लिए मिली. वहीं, उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके पेट डॉग्स भी पहुंचे थे.

https://www.instagram.com/p/DO8cnUJCNiK/

16:45 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: नेशनल अवॉर्ड लेने बेटी के साथ पहुंचे सुकुमार

अर्जुन कपूर संग 'पुष्पा' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर सुकुमार भी 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में पहुंचे. इस दौरान वह अपनी बेटी और पत्नी के साथ दिखे. उनकी बेटी सुकृति को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

https://www.instagram.com/p/DO8SiQJiL2o/

16:41 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: पवन कल्याण की OG का ट्रेलर रिलीज

पवन कल्याण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म OG को लेकर चर्चा में हैं, जिसका एक्शन से भरपूर ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इसमें उनका दमदार अवतार देखने के लिए मिल रहे हैं, जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. देखिए वीडियो...

https://www.youtube.com/watch?v=SuoXS9NwjYk

16:14 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: लाल जोड़े में नजर आईं Rupali Ganguly, देखें एक्ट्रेस का नवरात्रि लुक

रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो लाल रंग के जोड़े में नजर आ रही हैं. रुपाली की फोटोज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक्ट्रेस के लुक को आप यहां देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/DO8Ie7EiDwS/?img_index=1

15:44 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: पूनम पांडे नहीं निभाएंगी मंदोदरी का रोल, विरोध के बाद फैसला वापस

पूनम पांड़े को लेकर चर्चा थी कि वो दिल्ली की मशहूर लव-कुश रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल अदा करने वाली हैं, लेकिन इस पर कई लोगों और संगठनों ने विरोध जताया था. अब इस मामले पर बड़ी खबर आई है और पूनम पांडे को रामलीला से हटा दिया गया है. पूनम पांड़े अब लव-कुश रामलीला मंदोदरी का रोल नहीं निभाएंगी.

15:15 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Zareen Khan का ग्लोइंग लुक, देखें क्यूट फोटोज

जरीन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में जरीन के फेस पर अलग ही ग्लो नजर आ रहा है. जरीन ने तस्वीरों को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि ग्रोइंग और ग्लोइंग.

https://www.instagram.com/p/DO8EeWkDCbr/?next=%2F&img_index=4

14:53 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: काजोल ने मां तनुजा के बर्थडे पर शेयर किया खास पोस्ट

काजोल ने मां के बर्थडे सेलब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही इस खास पार्टी की तस्वीर भी शेयर की. इसके साथ काजोल ने लिखा, 'मां दुर्गा, मां काली, मां चंडी आदि सभी को हैप्पी बर्थडे. मैं बहुत ब्लेस्ड हूं कि वो मेरे पास हैं! हमेशा आभारी हूं कि मां ने खुद को मेरी मां के रूप में मुझे दिया... मुझे अपनी बेटी के रूप में चुनने के लिए शुक्रिया.'

https://www.instagram.com/p/DO7tKPvAgMp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=2

14:38 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Parineeti Chopra ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

परिणीति चोपड़ा का नया वीडियो सामने आया है. इसमें वो कहती हैं- '8 महीने हो गए हैं.' वो यहां अपनी प्रेग्नेंसी की नहीं, बल्कि अपने यूट्यूब चैनल की बात कर रही हैं. एक्ट्रेस इस वीडियो में अपनी जर्नी दिखा रही हैं और फैंस की नजरें उनके बेबी बंप पर ठहर गई हैं. एक्ट्रेस वाइट क्यूट सी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DO7v49NE5Hp/

14:21 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घर पर रेड

साउथ के 2 मशहूर एक्टर्स दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घर पर छापेमारी की गई है. कोच्चि में इन दोनों के घरों पर कस्टम की रेड पड़ी है. ये मामला भूटान से लाए गए वाहनों से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि केरल का मोटर वाहन विभाग भी एक्टर्स के घर पहुंच चुका है.

13:51 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: कैटरीना कैफ ने ऑफिशियल की प्रेग्नेंसी

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर बड़ा अनाउंसमेंट किया है. कैटरीना प्रेग्नेंट हैं और ये गुड न्यूज उन्होंने एक तस्वीर के साथ शेयर की है. फोटो में एक्ट्रेस का बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है. कपल ने मैटरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर के साथ फैंस की कन्फ्यूजन दूर कर दी है.

https://www.instagram.com/p/DO75cvWjf__/

13:31 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: हिरण शिकार मामले में सलमान खान की अपील पर सुनवाई टली

हिरण शिकार मामले में सलमान खान की अपील की सुनवाई टल गई है. जस्टिस संदीप शाह की कोर्ट में ये मामला आज आया था. वहीं मामले की अगली सुनवाई की डेट सामने नहीं आई है.

12:39 (IST) 23 Sep 2025
Zubeen Garg Last Rites: पंचत्तवों में विलीन हुए जुबीन गर्ग

जुबीन गर्ग पंचत्तवों में विलीन हो गए हैं. हजारों फैंस ने नम आंखों से सिंगर को अंतिम विदाई दी है. वहीं जुबीन की पत्नी गरिमा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जुबीन गर्ग की चिता को बहन पाल्मी बोरठाकुर ने मुखाग्नि दी.

#watch | Kamrup, Assam | Assamese Singer Zubeen Garg's wife, Garima Saikia Garg, breaks down during the cremation rituals of her husband, Zubeen Garg, at a crematorium in Kamarkuchi NC village(Source: DIPR) pic.twitter.com/SIZmuuYtQj— ANI (@ANI) September 23, 2025
12:00 (IST) 23 Sep 2025
Zubeen Garg Last Rites: लिम्का बुक में दर्ज हुआ जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार

जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज हो गया है. सिंगर के अंतिम संस्कार में भारी भीड़ उमड़ी है. इस जनसभा को इतिहास के सबसे बड़े अंतिम संस्कारों में से माना गया है. इससे पहले इतनी भीड़ माइकल जैक्सन, पोप फ्रांसिस और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के फ्यूनरल में देखी गई थी. फिल्मीबीड की रिपोर्ट के अनुसार जुबीन का फ्यूनरल 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में चौथे नंबर पर है.

11:47 (IST) 23 Sep 2025
Zubeen Garg Last Rites: जुबीन गर्ग को दी गई तोपों की सलामी

जुबीन गर्ग को कमरकुची गांव के श्मशाम घाट पर तोपों की सलामी दी गई है. वहीं जुबीन के फैंस ने सिंगर के लिए उनका सबसे फेमस गानों में से एक 'मायाबिनी' गाया.

11:36 (IST) 23 Sep 2025
Zubeen Garg Last Rites: जुबीन गर्ग को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

जुबीन गर्ग को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कैरोलिना गांव के एक श्मशान घाट पहुंच श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

#watch | Kamrup, Assam | Union Minister Kiren Rijiju paid his respects to Assamese Singer Zubeen Garg at a crematorium in Kamarkuchi NC village.The last rites will begin shortly (Source: DIPR) pic.twitter.com/b0FVG2rehc— ANI (@ANI) September 23, 2025
11:27 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: बैटिंग एप मामले में अन्वेषी जैन पहुंची ED ऑफिस

बैटिंग एप मामले में एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अन्वेषी जैन ED ऑफिस पहुंची हैं. अन्वेषी जैन को आज के लिए ED ने समन भेजा था, जिसके बाद आज एक्ट्रेस वहां पेश हुई हैं.

10:53 (IST) 23 Sep 2025
Zubeen Garg Last Rites: श्मशान घाट पहुंचा जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर

जुबीन गर्ग के दूसरे पोस्टमार्टम के बाद अब उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. जुबीन का पार्थिव शरीर गुवाहाटी के कमरकुची स्थित श्मशान घाट पहुंच गया है. गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज में सिंगर का पोस्टमार्टम किया गया था.

#watch | Kamrup, Assam | People in huge numbers gathered at the crematorium in Kamarkuchi NC village, to attend the last rites of Assamese Singer Zubeen Garg(Video Source: DIPR) pic.twitter.com/4x5CCKMImm— ANI (@ANI) September 23, 2025
10:30 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: इमरान हाशमी की Haq का टीजर हुआ रिलीज

इमरान हाशमी की अपकमिंग मूवी 'हक' का टीजर रिलीज हो चुका है. ये फिल्म मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर बेस्ड है. इमरान हाशमी के साथ यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें जंगली पिक्चर्स ने इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म का ऐलान किया है.

https://www.instagram.com/p/DO7ko_FEqEc/?hl=en

09:56 (IST) 23 Sep 2025
Zubeen Garg Last Rites: जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार की तैयारियां हुईं शुरू

जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार आज यानी 23 सितंबर को गुवाहाटी के कमरकुची गांव में होगा. सिंगर के अंतिम संस्कार की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.

Preparations underway at Kamarkuchi village for last rites of singer Zubeen Garg

Read @ANI Story | https://t.co/IoURwFQ2uS#zubeengarg#assam#singerpic.twitter.com/eQrKDkm0jK

— ANI Digital (@ani_digital) September 23, 2025

09:52 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: हिरण शिकार मामले में सलमान खान की अपील पर सुनवाई आज

कांकाणी हिरण शिकार मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. ये सुनवाई सलमान खान की 5 साल की सजा के खिलाफ अपील पर होगी. इसके साथ ही राज्य सरकार की 'लीव टू अपील' पर भी आज ही सुनवाई होगी. सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को बरी किए जाने को राज्य सरकार ने चुनौती दी है. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने दोनों अपीलों की साथ में सुनवाई के आदेश दिए थे.

09:35 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: पूनम पांडे लव कुश रामलीला से नहीं हु्ईं रिप्लेस

पूनम पांडे लव कुश रामलीला से रिप्लेस नहीं हुई हैं. वो इसमें मंदोदरी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. इस बात की घोषणा रामलीला कमेटी ने की है. बता दें पूनम पांडे के रामलीला में मंदोदरी का रोल प्ले करने पर काफी विवाद गहराया हुआ था अब रामलीला कमेटी ने चुप्पी तोड़ते हुए पूनम पांडे के नाम पर मुहर लगा दी है.

https://www.instagram.com/p/DOQECq7jKjr/?hl=en&img_index=1

08:58 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: केरल कोर्ट ने एक्टर उन्नी मुकुंदन को भेजा समन

मशहूर मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन को केरल कोर्ट ने समन जारी किया है. एक्टर पर पूर्व जनसंपर्क प्रबंधक विपिन कुमार ने मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. अब मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एक्टर को 27 अक्टूबर को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया है.

https://www.instagram.com/p/DO5SGRAE4cQ/?hl=en

08:14 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: सिल्क स्मिता की 29वीं डेथ एनिवर्सरी आज

फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस रहीं सिल्क स्मिता की आज 29वीं डेथ एनिवर्सरी है. 23 सितम्बर 1996 को सिल्क स्मिता के निधन से इंडस्ट्री में मातम छा गया था. आज भले ही वो हमारे बीच ना हों लेकिन उनकी यादें आज भी उनके फैंस के दिलों में जिंदा हैं. एक्ट्रेस की जीवन की कहानी पर्दे पर विद्या बालन ने 'द डर्टी पिक्चर' में दिखाई थी. बॉलीवुड में ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी.

07:46 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में आज फिल्मी सितारों को मिलेगा अवॉर्ड

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने जा रहा है. यहां शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, मोहनलाल और रानी मुखर्जी जैसे बड़े सितारों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. सितारों को ये नेशनल अवॉर्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी.

07:26 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: बॉलीवुड के 'विलेन' प्रेम चोपड़ा का बर्थडे आज

बॉलीवुड के मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं. पाकिस्तान के लाहौर में जन्में प्रेम चोपड़ा का बचपन शिमला में बीता है. वहीं आज उनका नाम बॉलीवुड के खूंखार 'विलेन' में शामिल है.

07:03 (IST) 23 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: 'बिग बॉस 19' में हुआ अनोखा नॉमिनेशन टास्क

सलमान खान रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में अनोखा नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलने वाला है. दो-दो के पेयर में कंटेस्टेंट्स बाकी घरवालों पर कमेंट्री करते नजर आएंगे. वहीं इस बार घर से बेघर होने के लिए नीलम गिरी, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, अवेज दरबार, मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना नॉमिनेट हुए हैं.

First published on: Sep 23, 2025 06:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.