फैंस लंबे समय से ‘जेलर 2’ की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद से ही इसका क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। 2023 की सुपरहिट एक्शन फिल्म 'जेलर' के सीक्वल को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। हाल ही में केरल में ‘जेलर 2' की शूटिंग खत्म करके रजनीकांत चेन्नई लौटे रहे थे। इसी दौरान एक्टर ने एयरपोर्ट पर खुद ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। 12 जून 2026 को ‘जेलर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Entertainment News Update in Hindi: 71वें नेशनल अवॉर्ड में शाहरुख खान को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. वहीं किंग खान अवॉर्ड समारोह के दौरान रानी मुखर्जी की हेल्प करते नजर आए, जिसके बाद उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. इसके साथ ही बिग बॉस 19 में कैप्टन अभिषेक बजाज और बसीर अली खान के बीच घमासान देखने को मिला. काजोल की ‘सरजमीं’ का भी टीवी पर वर्ल्डवाइड टेलीविजन होने जा रहा है. ऐसी ही मसालेदार खबरें जानने के लिए हमारे साथ न्यूज 24 के लाइव में जुड़े रहिए. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स पढ़ने को मिलेंगी. चलिए जानते हैं फिल्मी गलियारों में और क्या-क्या हो रहा है?
अवनीत कौर ने नवरात्री में रेड कलर की ड्रेस पहनकर तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस का नेकलेस और उनका आउटफिट दोनों का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लग रहा है. अवनीत कौर मुस्कुराते हुए फोटो शूट करवा रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने सबको हैप्पी नवरात्री भी विश किया है.
https://www.instagram.com/p/DO-bKIvDGV0/?img_index=6&igsh=MWxlbXhqN3Exc2ozcA%3D%3D
मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सामनित किया गया है. इसके बाद एक्टर अजय देवगन ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है. 'सिंघम' ने X हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'सर, आपके साथ स्क्रीन शेयर करना प्रिविलेज रहा है. हमारे राष्ट्र का सच्चा गौरव, आपके काम ने मलयालम सिनेमा को दूर-दूर तक पहुंचाया है. दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर बधाई सर.'
.@Mohanlal sir, sharing the screen with you has been a privilege. A true pride of our nation, your work has carried Malayalam cinema far and wide. Heartfelt congratulations sir on receiving the prestigious Dadasaheb Phalke award 🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 24, 2025
विक्रांत मैसी ने नेशनल अवॉर्ड लेने के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने इस अवॉर्ड को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ एक्टर ने लिखा, 'मैं कल से सोच रहा हूं कि मैं क्या लिखूं? कैसे आप सबका शुक्रिया अदा करूं? और मैं अभी भी नहीं कर पा रहा हूं. तो उम्मीद है कि तहे दिल से एक सिंपल थैंक्यू काफी होगा. मैं अपनी जर्नी में आपके लगातार सपोर्ट के लिए शब्दों से परे आभारी हूं. थैंक्यू, थैंक्यू, आप सभी को थैंक्यू. ये सपनों सी जिंदगी सिर्फ आपकी वजह से है.'
https://www.instagram.com/p/DO-8twukxgf/?img_index=2
मौनी रॉय ने ब्लैक ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं. उनका दुप्पटा भी काफी स्टाइलिश दिख रहा है. मौनी का ये फैशनबल लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/DO-XncNDUDe/?hl=en&img_index=10
कंगना रनौत ने मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई है. एक्ट्रेस ने कहा, 'बहुत ही गरिमापूर्ण तरीके से ये अवॉर्ड होते हैं. इस तरह का एक इवेंट होना, जहां उनके काम को लेकर उन्हें महत्व दिया जाए. मोहनलाल जी का भारत में बहुत नाम है, वो सुपरस्टार हैं. नेशनल लेवल पर उनको ये सम्मान मिलना, उनके काम को प्रोत्साहन मिलना, किसी भी कलाकार को अच्छा लगता है. जब हम अपने सीनियर्स के साथ ये देखते हैं तो हमें भी अच्छा लगता है.'
#watch | On actor Mohanlal receiving the Dadasaheb Phalke Award, actor and BJP MP Kangana Ranaut says, "...Mohanlal ji is such a renowned actor. He is a superstar. Him getting this award on a national level, such encouragement and recognition of his work, any artist would feel… pic.twitter.com/RNd0ceR6V1
— ANI (@ANI) September 24, 2025
विक्रांत मैसी ने नेशनल अवॉर्ड हासिल किया है. इस खुशी के मौके पर उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने एक तस्वीर शेयर कर एक्टर पर गर्व जताया है. बेहद प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए शीतल ने लिखा, 'जब मुझे लगता है कि मैं इससे ज्यादा प्राउड नहीं हो सकती, तो आप मुझे ऐसा करने का एक और कारण देते हैं. आपके पहले नेशनल अवॉर्ड के लिए बधाई. आप जिस भी कमरे में जाते हैं, वहां आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. ढेर सारा प्यार. वाइफ.'
https://www.instagram.com/p/DO-iw8yETWk/?hl=en
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की आज वेडिंग एनिवर्सरी है. शादी के 2 साल बाद परिणीति ने पति के साथ कुछ मजेदार फोटोज पोस्ट की हैं. राघव ने टीशर्ट पहनी हुई है, जिस पर लिखा है आई लव पेरिस. अब S पर हाथ रखकर परी ने तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, 'बीवी होने के नाते गलती ठीक करना मेरी ड्यूटी है. हैप्पी एनिवर्सरी मेरे Ragaii! मेरी जिंदगी के प्यार, मेरे पगलू दोस्त, मेरे शांत हसबैंड- मैं अपनी बाकी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.
https://www.instagram.com/p/DO-fYjyk-bI/?img_index=2
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में 'गूफर' बनकर अरशद वारसी खूब छाए. अब अरशद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर कर प्यार देने के लिए फैंस को धन्यवाद कहा है. सोशल मीडिया पर अरशद की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है.
https://www.instagram.com/reel/DO8XdYFiOGt/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f7fa838b-4c20-4fc9-844d-76c8ce025b3c
म्यूजिशियन एआर रहमान को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सिंगर पर गाना चोरी करने का आरोप लगा था, अब ये मामला खारिज हो गया है. एआर रहमान के 'पोनियिन सेलवन 2' के गाने 'वीरा राजा वीरा' को दगर भाईयों ने अपने गाने 'शिव स्तुति' का कॉपी बताया था.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ऑफिस पहुंचे हैं. ED ने आज उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने के लिए बुलाया था।
#watch | Delhi: Actor Sonu Sood arrives at the ED office.The Enforcement Directorate has summoned Bollywood actor Sonu Sood to appear before it for questioning in connection with the illegal betting app 1xBet case. pic.twitter.com/uGpTD7zvrp
— ANI (@ANI) September 24, 2025
कल्याणी प्रियदर्शन की लेटेस्ट मूवी 'लोका चैप्टर 1' ने 278 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं ये मूवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है. 27 दिनों से सिनेमाघरों में ये फिल्म छाई हुई है.
https://www.instagram.com/p/DNyle7uZskD/?hl=en
इटली की फेमस एक्ट्रेस क्लाउडिया कार्डिनल का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस दुखद खबर से एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बादशाह का 'कोकैना' गाना रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सारेगामा म्यूजिक ने इस गाने को रिलीज किया है और अब ये 2025 का नया पार्टी एंथम बन गया है. बादशाह के साथ गाने में पंजाबी सिंगर सिमरन कौर ढडली और एक्ट्रेस नताशा भारद्वाज भी नजर आ रही हैं.
काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम अली खान अभिनीत 'सरजमीं' का प्रीमियर 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे स्टार गोल्ड पर होगा. वहीं बता दें मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था.
https://www.instagram.com/p/DLrc9__T61w/?hl=en
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेश होंगे. कल यानी 23 सितंबर को इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से भी पूछताछ हुई थी.
71वें नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर ने साथ में बैठकर राष्ट्रपति भवन में डिनर किया. सोशल मीडिया पर इन सितारों की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं.
Royal evening vibes ✨Shah Rukh Khan, Rani Mukerji & Karan Johar having dinner at Rashtrapati Bhavan after the National Awards ❤️#shahrukhkhan #ranimukerji #karanjohar #71nationalfilmawards pic.twitter.com/RCAbDYe4WZ
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) September 23, 2025
कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर कर ऑफिशियली प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है. कपल की पोस्ट पर कई सितारों ने प्यार बरसाया, लेकिन अक्षय कुमार के कमेंट ने सबका दिल जीत लिया. अक्षय कुमार ने कमेंट में लिखा, 'कैटरीना और विक्की मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. आप दोनों के बारे में मैं कह सकता हूं कि आप दोनों सबसे अच्छे माता-पिता बनेंगे. बस बच्चे को अंग्रेजी और पंजाबी दोनों सिखाना. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद. जय महादेव.'

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने फैंस को खुशखबरी सुना दी है. कपल ने खूबसूरत फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. अब सोशल मीडिया पर विक्की और कैटरीना को सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. इनमें करीना कपूर, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, दीपिका पादुकोण, कृति सेनन, अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना जैसे सितारे शामिल हैं.
https://www.instagram.com/p/DO75cvWjf__/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2a98d95b-989e-4f80-9205-861fc9f69b72
अमृता राव की सुपरहिट फिल्म 'विवाह' आज भी ऑडियंस की फेवरेट है. रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में अमृता ने रिवील किया कि 'विवाह' के बाद उन्हें एक NRI ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. वहीं और मुझे खून से लिख खत भी मिला था.
https://www.instagram.com/p/DO8dCa1jLGb/?hl=en
'बिग बॉस 19' में एक बार फिर अभिषेक बजाज पर घरवाले निशाना साधते नजर आए. लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक और बसीर की सफाई को लेकर तगड़ी बहस हुई. जिसके बाद बसीर, अमाल, फरहाना, जीशान और तान्या समेत कई घरवाले अभिषेक की कैप्टेंसी को खराब बताते नजर आए. इस बीच घर में फिर से घमासान देखने को मिला.
https://www.instagram.com/p/DO8aekxEzSt/?hl=en
शाहरुख खान को 71वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला. शाहरुख के साथ-साथ रानी मुखर्जी ने भी ये अवॉर्ड जीता. इस दौरान शाहरुख खान रानी मुखर्जी की हेल्प करते नजर आए. दरअसल चलते हुए रानी का साड़ी का पल्लू जमीन पर गिर रहा था और पैरों में आ रहा था, इसे देखते ही शाहरुख ने रानी का पल्लू अपने हाथ से जमीन से ऊपर उठा लिया. अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें असली जेंटलमैन बोल रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/DO8lgDlkjxf/?utm_source=ig_embed&ig_rid=908e349d-d500-4e1a-84fa-e98c6b81fced