म्यूजिशियन एआर रहमान को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सिंगर पर गाना चोरी करने का आरोप लगा था, अब ये मामला खारिज हो गया है. एआर रहमान के 'पोनियिन सेलवन 2' के गाने 'वीरा राजा वीरा' को दगर भाईयों ने अपने गाने 'शिव स्तुति' का कॉपी बताया था.
Entertainment News LIVE Update in Hindi: 71वें नेशनल अवॉर्ड में शाहरुख खान को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. वहीं किंग खान अवॉर्ड समारोह के दौरान रानी मुखर्जी की हेल्प करते नजर आए, जिसके बाद उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. इसके साथ ही बिग बॉस 19 में कैप्टन अभिषेक बजाज और बसीर अली खान के बीच घमासान देखने को मिला. काजोल की ‘सरजमीं’ का भी टीवी पर वर्ल्डवाइड टेलीविजन होने जा रहा है. ऐसी ही मसालेदार खबरें जानने के लिए हमारे साथ न्यूज 24 के लाइव में जुड़े रहिए. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स पढ़ने को मिलेंगी. चलिए जानते हैं फिल्मी गलियारों में और क्या-क्या हो रहा है?
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ऑफिस पहुंचे हैं. ED ने आज उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने के लिए बुलाया था।
#watch | Delhi: Actor Sonu Sood arrives at the ED office.The Enforcement Directorate has summoned Bollywood actor Sonu Sood to appear before it for questioning in connection with the illegal betting app 1xBet case. pic.twitter.com/uGpTD7zvrp
— ANI (@ANI) September 24, 2025
कल्याणी प्रियदर्शन की लेटेस्ट मूवी 'लोका चैप्टर 1' ने 278 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं ये मूवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है. 27 दिनों से सिनेमाघरों में ये फिल्म छाई हुई है.
https://www.instagram.com/p/DNyle7uZskD/?hl=en
इटली की फेमस एक्ट्रेस क्लाउडिया कार्डिनल का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस दुखद खबर से एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बादशाह का 'कोकैना' गाना रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सारेगामा म्यूजिक ने इस गाने को रिलीज किया है और अब ये 2025 का नया पार्टी एंथम बन गया है. बादशाह के साथ गाने में पंजाबी सिंगर सिमरन कौर ढडली और एक्ट्रेस नताशा भारद्वाज भी नजर आ रही हैं.
काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम अली खान अभिनीत 'सरजमीं' का प्रीमियर 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे स्टार गोल्ड पर होगा. वहीं बता दें मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था.
https://www.instagram.com/p/DLrc9__T61w/?hl=en
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेश होंगे. कल यानी 23 सितंबर को इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से भी पूछताछ हुई थी.
71वें नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर ने साथ में बैठकर राष्ट्रपति भवन में डिनर किया. सोशल मीडिया पर इन सितारों की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं.
Royal evening vibes ✨Shah Rukh Khan, Rani Mukerji & Karan Johar having dinner at Rashtrapati Bhavan after the National Awards ❤️#shahrukhkhan #ranimukerji #karanjohar #71nationalfilmawards pic.twitter.com/RCAbDYe4WZ
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) September 23, 2025
कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर कर ऑफिशियली प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है. कपल की पोस्ट पर कई सितारों ने प्यार बरसाया, लेकिन अक्षय कुमार के कमेंट ने सबका दिल जीत लिया. अक्षय कुमार ने कमेंट में लिखा, 'कैटरीना और विक्की मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. आप दोनों के बारे में मैं कह सकता हूं कि आप दोनों सबसे अच्छे माता-पिता बनेंगे. बस बच्चे को अंग्रेजी और पंजाबी दोनों सिखाना. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद. जय महादेव.'

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने फैंस को खुशखबरी सुना दी है. कपल ने खूबसूरत फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. अब सोशल मीडिया पर विक्की और कैटरीना को सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. इनमें करीना कपूर, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, दीपिका पादुकोण, कृति सेनन, अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना जैसे सितारे शामिल हैं.
https://www.instagram.com/p/DO75cvWjf__/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2a98d95b-989e-4f80-9205-861fc9f69b72
अमृता राव की सुपरहिट फिल्म 'विवाह' आज भी ऑडियंस की फेवरेट है. रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में अमृता ने रिवील किया कि 'विवाह' के बाद उन्हें एक NRI ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. वहीं और मुझे खून से लिख खत भी मिला था.
https://www.instagram.com/p/DO8dCa1jLGb/?hl=en
'बिग बॉस 19' में एक बार फिर अभिषेक बजाज पर घरवाले निशाना साधते नजर आए. लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक और बसीर की सफाई को लेकर तगड़ी बहस हुई. जिसके बाद बसीर, अमाल, फरहाना, जीशान और तान्या समेत कई घरवाले अभिषेक की कैप्टेंसी को खराब बताते नजर आए. इस बीच घर में फिर से घमासान देखने को मिला.
https://www.instagram.com/p/DO8aekxEzSt/?hl=en
शाहरुख खान को 71वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला. शाहरुख के साथ-साथ रानी मुखर्जी ने भी ये अवॉर्ड जीता. इस दौरान शाहरुख खान रानी मुखर्जी की हेल्प करते नजर आए. दरअसल चलते हुए रानी का साड़ी का पल्लू जमीन पर गिर रहा था और पैरों में आ रहा था, इसे देखते ही शाहरुख ने रानी का पल्लू अपने हाथ से जमीन से ऊपर उठा लिया. अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें असली जेंटलमैन बोल रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/DO8lgDlkjxf/?utm_source=ig_embed&ig_rid=908e349d-d500-4e1a-84fa-e98c6b81fced