---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: एआर रहमान को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, गाना चुराने का मामला हुआ खारिज

Entertainment News in Hindi Live: मनोरंजन की दुनिया की छोटी से बड़ी अपडेट्स जानने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है. चलिए जानते हैं फिल्मी गलियारों में क्या कुछ चल रहा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 24, 2025 12:43
Entertainment News in Hindi Live
यहां पढ़ें एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: 71वें नेशनल अवॉर्ड में शाहरुख खान को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. वहीं किंग खान अवॉर्ड समारोह के दौरान रानी मुखर्जी की हेल्प करते नजर आए, जिसके बाद उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. इसके साथ ही बिग बॉस 19 में कैप्टन अभिषेक बजाज और बसीर अली खान के बीच घमासान देखने को मिला. काजोल की ‘सरजमीं’ का भी टीवी पर वर्ल्डवाइड टेलीविजन होने जा रहा है. ऐसी ही मसालेदार खबरें जानने के लिए हमारे साथ न्यूज 24 के लाइव में जुड़े रहिए. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स पढ़ने को मिलेंगी. चलिए जानते हैं फिल्मी गलियारों में और क्या-क्या हो रहा है?

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
12:41 (IST) 24 Sep 2025
Entertainment News Live: एआर रहमान को हाईकोर्ट से राहत

म्यूजिशियन एआर रहमान को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सिंगर पर गाना चोरी करने का आरोप लगा था, अब ये मामला खारिज हो गया है. एआर रहमान के 'पोनियिन सेलवन 2' के गाने 'वीरा राजा वीरा' को दगर भाईयों ने अपने गाने 'शिव स्तुति' का कॉपी बताया था.

12:03 (IST) 24 Sep 2025
Entertainment News Live: सोनू सूद पहुंचे ED ऑफिस

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ऑफिस पहुंचे हैं. ED ने आज उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने के लिए बुलाया था।

11:46 (IST) 24 Sep 2025
Entertainment News Live: 'लोका चैप्टर 1' बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म

कल्याणी प्रियदर्शन की लेटेस्ट मूवी 'लोका चैप्टर 1' ने 278 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं ये मूवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है. 27 दिनों से सिनेमाघरों में ये फिल्म छाई हुई है.

https://www.instagram.com/p/DNyle7uZskD/?hl=en

11:07 (IST) 24 Sep 2025
Entertainment News Live: इटालियन एक्ट्रेस Claudia Cardinale का हुआ निधन

इटली की फेमस एक्ट्रेस क्लाउडिया कार्डिनल का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस दुखद खबर से एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

10:53 (IST) 24 Sep 2025
बादशाह का 'Kokaina' गाना हुआ रिलीज

बादशाह का 'कोकैना' गाना रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सारेगामा म्यूजिक ने इस गाने को रिलीज किया है और अब ये 2025 का नया पार्टी एंथम बन गया है. बादशाह के साथ गाने में पंजाबी सिंगर सिमरन कौर ढडली और एक्ट्रेस नताशा भारद्वाज भी नजर आ रही हैं.

10:11 (IST) 24 Sep 2025
Entertainment News Live: कब होगा Sarzameen का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर?

काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम अली खान अभिनीत 'सरजमीं' का प्रीमियर 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे स्टार गोल्ड पर होगा. वहीं बता दें मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था.

https://www.instagram.com/p/DLrc9__T61w/?hl=en

09:59 (IST) 24 Sep 2025
ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में आज ED के सामने पेश होंगे सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेश होंगे. कल यानी 23 सितंबर को इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से भी पूछताछ हुई थी.

09:38 (IST) 24 Sep 2025
Entertainment News Live: नेशनल अवॉर्ड के बाद शाहरुख, रानी और करण जौहर की राष्ट्रपति भवन से फोटोज वायरल

71वें नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर ने साथ में बैठकर राष्ट्रपति भवन में डिनर किया. सोशल मीडिया पर इन सितारों की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं.

08:43 (IST) 24 Sep 2025
Entertainment News Live: कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबर पर अक्षय कुमार का स्पेशल कमेंट वायरल

कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर कर ऑफिशियली प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है. कपल की पोस्ट पर कई सितारों ने प्यार बरसाया, लेकिन अक्षय कुमार के कमेंट ने सबका दिल जीत लिया. अक्षय कुमार ने कमेंट में लिखा, 'कैटरीना और विक्की मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. आप दोनों के बारे में मैं कह सकता हूं कि आप दोनों सबसे अच्छे माता-पिता बनेंगे. बस बच्चे को अंग्रेजी और पंजाबी दोनों सिखाना. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद. जय महादेव.'

07:59 (IST) 24 Sep 2025
Entertainment News Live: कैटरीना कैफ को प्रेग्नेंसी के लिए स्टार्स ने दी बधाई

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने फैंस को खुशखबरी सुना दी है. कपल ने खूबसूरत फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. अब सोशल मीडिया पर विक्की और कैटरीना को सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. इनमें करीना कपूर, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, दीपिका पादुकोण, कृति सेनन, अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना जैसे सितारे शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/DO75cvWjf__/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2a98d95b-989e-4f80-9205-861fc9f69b72

07:35 (IST) 24 Sep 2025
Entertainment News Live: 'विवाह' के बाद अमृता राव को मिला था NRI का शादी प्रपोजल

अमृता राव की सुपरहिट फिल्म 'विवाह' आज भी ऑडियंस की फेवरेट है. रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में अमृता ने रिवील किया कि 'विवाह' के बाद उन्हें एक NRI ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. वहीं और मुझे खून से लिख खत भी मिला था.

https://www.instagram.com/p/DO8dCa1jLGb/?hl=en

07:30 (IST) 24 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: 'बिग बॉस 19' में अभिषेक बजाज के खिलाफ हुए घरवाले

'बिग बॉस 19' में एक बार फिर अभिषेक बजाज पर घरवाले निशाना साधते नजर आए. लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक और बसीर की सफाई को लेकर तगड़ी बहस हुई. जिसके बाद बसीर, अमाल, फरहाना, जीशान और तान्या समेत कई घरवाले अभिषेक की कैप्टेंसी को खराब बताते नजर आए. इस बीच घर में फिर से घमासान देखने को मिला.

https://www.instagram.com/p/DO8aekxEzSt/?hl=en

07:20 (IST) 24 Sep 2025
Entertainment News Live: शाहरुख खान ने नेशनल अवॉर्ड में जीता ऑडियंस का दिल

शाहरुख खान को 71वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला. शाहरुख के साथ-साथ रानी मुखर्जी ने भी ये अवॉर्ड जीता. इस दौरान शाहरुख खान रानी मुखर्जी की हेल्प करते नजर आए. दरअसल चलते हुए रानी का साड़ी का पल्लू जमीन पर गिर रहा था और पैरों में आ रहा था, इसे देखते ही शाहरुख ने रानी का पल्लू अपने हाथ से जमीन से ऊपर उठा लिया. अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें असली जेंटलमैन बोल रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DO8lgDlkjxf/?utm_source=ig_embed&ig_rid=908e349d-d500-4e1a-84fa-e98c6b81fced

First published on: Sep 24, 2025 07:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.