Entertainment News LIVE Update in Hindi: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में ‘टिकट टू फिनाले’ जीतकर गौरव खन्ना शो के पहले कंफर्म फाइनलिस्ट बन गए हैं. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें मालती चाहर और फरहाना भट्ट में जमकर लड़ाई देखने को मिली. मालती चाहर ने फरहाना भट्ट को लात तक मार दी. इसके बाद फरहाना भट्ट ने भी मालती को खूब खरी-खोटी सुनाई. इसके साथ ही यामी गौतम आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 2012 में ‘विकी डोनर’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली यामी गौतम आज फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: 120 Bahadur की रफ्तार में लगातार गिरावट, 7वें Masti 4 ने लूटा बॉक्स ऑफिस
वहीं दूसरी ओर ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंग कर कमाई कर रहे हैं. 7वें दिन फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ ने 90 लाख की कमाई की है. फिल्म का कलेक्शन भारत में अब तक 15 करोड़ और वर्ल्डवाइड 18.5 करोड़ हो गया है. इसके साथ ही ‘मस्ती 4’ ने 7वें दिन 1 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म का कलेक्शन 13.85 करोड़ और दुनिया भर में कमाई का ये आंकड़ा 16.5 करोड़ हो गया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.