---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment LIVE: कैंसर से जंग के बाद Hina Khan को मिली गुड न्यूज, एक्ट्रेस के कंधों पर आई बड़ी जिम्मेदारी

Entertainment LIVE: मनोरंजन की ढेर सारी चटपटी और मजेदार खबरों के साथ हम लौट आए हैं। यहां आपको सेलिब्रिटी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों पर अपडेट दिया जाएगा। हमारे साथ बने रहें...

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 14, 2025 19:23
entertainment Bollywood news live updates cannes film festival 2025 alia bhatt sitaare zameen par housefull 5 ott release
Entertainment News Live Update.

Entertainment LIVE: नमस्कार, एंटरटेनमेंट लाइव में आपका स्वागत है! बॉलीवुड, हॉलीवुड, टॉलीवुड और टीवी की दुनिया के नए अपडेट्स और खबरों लेकर हम लौट आए हैं। हिना खान ने लम्बे समय बाद फैंस को अच्छी खबर दी है, वो भी सीधा साउथ कोरिया से। दूसरी तरफ दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का शानदार आगाज हो गया है। इस मौके पर देश-दुनिया के तमाम सेलिब्रिटी पहुंचे हैं। ऐसे ही मनोरंजन की खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहें…

---विज्ञापन---

19:22 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Falaq Naaz ने की तुर्की को बॉयकॉट करने की अपील

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक बेहद जरूरी बात फैंस के साथ शेयर की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि तुर्की उनकी बकेट लिस्ट में टॉप पर था और वो खुद भी इस देश में ट्रिप प्लान कर रही थीं। हालांकि, अब एक्ट्रेस अपने देश के खातिर फैंस से तुर्की को बॉयकॉट करने की गुजारिश कर रही हैं।

18:17 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Bigg Boss फेम Sana Khan ने रोमांटिक अंदाज में पति को विश किया बर्थडे

सना खान शादी के बाद शौहर वाजिद का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर करते हुए पति के लिए खास नोट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें पति में ही अपना बेस्ट फ्रेंड मिल गया है। एक्ट्रेस ने अब इसका शुक्र मनाते हुए वाजिद को जन्मदिन की बधाई दी है।

https://www.instagram.com/p/DJn-TaKNOfv/?hl=en

17:50 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Zayed Khan का होगा OTT डेब्यू, The Film That Never Was में होंगे 22 कैमियो

जायद खान अपनी अपकमिंग मूवी 'द फिल्म दैट नेवर वाज' के साथ जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं। ये कॉमेडी फिल्म सितारों से सजी हुई होगी, जिसमें 22 कैमियो और एक धमाकेदार डेब्यू का वादा किया गया है। इसकी खासियत ये है कि इसके चारों ओर रहस्य होंगे। फिल्म को लेकर अभी तक ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म दर्शकों के दिल छू सकती है।

17:04 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Hina Khan बनीं Korea Tourism की एंबेसडर

हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए रिवील किया है कि अब वो कोरिया की टूरिज्म एंबेसडर बन गई हैं। अब कोरिया की सुंदरता, संस्कृति और गर्मजोशी को हिना खान बढ़ावा देंगी। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DJoV-UEodnQ/?hl=en&img_index=1

16:34 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru संग फोटोज शेयर कर फिर दी अफवाहों को हवा

सामंथा रुथ प्रभु का नाम काफी दिनों से डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। कभी किसी इवेंट में तो कभी मंदिर में, ये दोनों साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, अब राज निदिमोरु पिछले कुछ दिनों से सामंथा के सोशल मीडिया का भी हिस्सा बन गए हैं। अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर डायरेक्टर संग तस्वीरें पोस्ट कर रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा दे दी है। सामंथा का पोस्ट वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/DJn7awJzyLD/?img_index=8

15:49 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Ginny Wedss Sunny 2 का हुआ ऐलान, यामी और विक्रांत को किसने किया रिप्लेस?

'गिन्नी वेड्स सनी' के मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया है। एक वीडियो जारी कर रिवील किया गया है कि इस बार फिल्म में यामी गौतम और विक्रांत मैसी नहीं, बल्कि अविनाश तिवारी और मेधा शंकर नजर आने वाले हैं। इस सीक्वल में एक फ्रेश जोड़ी दिखाई देगी। फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा का रोलरकोस्टर देखने को मिलने वाला है। 'गिन्नी वेड्स सनी 2' का पहला शेड्यूल शुरू हो गया है।

https://www.instagram.com/p/DJoBnipR1mq/?img_index=1

15:26 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Kapkapiii का ट्रेलर रिलीज, डरा देगी 'अनामिका' की आत्मा

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कपकपी' का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि ओइजा बोर्ड से 'अनामिका' की आत्मा से सभी का संपर्क होगा और फिर उसके गुस्से से काफी कुछ खतरनाक होने वाला है। डर लगने के साथ-साथ ट्रेलर देखकर आपकी हंसी भी छूट सकती है।

https://www.instagram.com/p/DJoI_-tNh-7/

15:10 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Criminal Justice 4 का ट्रेलर रिलीज, Pankaj Tripathi सुलझाएंगे मर्डर मिस्ट्री

पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस बार मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, बरखा सिंह और श्वेता बसु प्रसाद जैसे स्टार्स इस सीरीज का हिस्सा बने हैं। सीरीज में बरखा सिंह का मर्डर दिखाया गया। अब ये मर्डर की मिस्ट्री कैसे सुलझेगी और पंकज त्रिपाठी केस जीतेंगे या नहीं? ये सीरीज देखने के बाद पता चलेगा। फिलहाल ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है।

https://www.instagram.com/p/DJn6HUosKX8/

14:55 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Housefull 2 की एक्ट्रेस 5 जून को बनेंगी दुल्हनिया

'हाउसफुल 2' फेम शाजान पदमसी जल्द ही बिजनेसमैन आशीष कनकिया संग शादी करने वाली हैं। 5 जून को मुंबई के फाइव स्टार होटल में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में ये दोनों सात फेरे लेंगे। 7 जून को उसी जगह आफ्टर पार्टी होगी। पिछले साल नवंबर में कपल ने सगाई की थी और जनवरी में इनका रोका हुआ था।

https://www.instagram.com/p/DFPgP8aNc3u/?img_index=1

14:18 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Ekta Kapoor का शो Naagin 7 हो सकता है पोस्टपोन

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस शो के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नागिन 7' का काम आगे नहीं बढ़ रहा। इसी कारण शो को पोस्टपोन किया जा रहा है। पहले कहा जा रहा था कि मई तक ये शो टीवी पर दस्तक दे देगा, लेकिन अब इस शो के जून तक टीवी पर आने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं।

13:58 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Virat Kohli से दुश्मनी के चक्कर में Rahul Vaidya ब्रांड डील्स से धो बैठे हाथ?

सिंगर राहुल वैद्य ने अवनीत कौर वाली कंट्रोवर्सी पर विराट कोहली को जमकर ट्रोल किया था। इसके बाद ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि सिंगर से कई ब्रांड डील्स छीन गई हैं। अब राहुल वैद्य ने खुलासा किया कि ये सब झूठ है। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। सिंगर का कहना है कि वो इन्फ्लुएंसर नहीं हैं कि उनके साथ ऐसा होगा।

13:30 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Housefull 5 के गाने Dil E Nadaan का टीजर रिलीज

'हाउसफुल 5' के दूसरे गाने 'दिल ए नादान' का टीजर सामने आ गया है। इस टीजर वीडियो को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है, क्योंकि इसमें सभी जोड़ियां नजर आ रही हैं। अक्षय कुमार-नरगिस फाखरी, रितेश देशमुख- सोनम बाजवा और अभिषेक बच्चन-जैकलीन फर्नांडीज कुछ किलर मूव्ज दिखा रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DJn0yoCT9EX/

13:04 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Boney Kapoor को फिर आई मां निर्मल कपूर की याद, लिखा इमोशनल पोस्ट

फिल्म निर्माता बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन 2 मई को मुंबई में हो गया था। 13वें दिन मां को याद करते हुए बोनी कपूर ने मां के नाम पोस्ट शेयर किया है, जो बेहद इमोशनल है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह व्हील चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। कैप्शन में बोनी कपूर ने एक लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा है। नीचे देखें पूरी पोस्ट...

https://www.instagram.com/p/DJm9o1FzyKE/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3bfad646-b200-4cef-a7a0-a690325691be

12:40 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Met Gala की पावर रैंकिंग में Shah Rukh Khan टॉप पर, रिहाना-दिलजीत को छोड़ा पीछे

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान मेट गाला 2025 में डेब्यू कर पूरी दुनिया पर छा गए। उनके लुक की चर्चा अभी तक हो रही है। अब सुपरस्टार मेट गाला की पावर रैंकिंग में भी छा गए हैं। इस लिस्ट पर वह टॉप पोजीशन पर हैं और उनकी उपस्थिति ने मीडिया इम्पैक्ट वैल्यू (एमआईवी) में 19 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इसी के साथ शाहरुख खान ने रिहाना, लुईस हैमिल्टन और दिलजीत दोसांझ को पीछे छोड़ दिया है।

11:51 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Adarsh Gourav का ‘एलियन: अर्थ’ से फर्स्ट लुक रिवील, रिलीज डेट का भी खुलासा?

हॉलीवुड की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘एलियन: अर्थ’ को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। ये सीरीज 12 अगस्त को FX नेटवर्क और हुलु पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। सीरीज से आदर्श गौरव का पहला लुक भी जारी कर दिया गया है। एक्टर ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरीज से पहला लुक शेयर किया है। बता दें कि ‘एलियन: अर्थ’ को आ हॉले ने निर्देशित और अभिनीत किया है।

https://www.instagram.com/p/DJmH-UMSstT/?img_index=1

11:23 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: 'देश के आक्रोशित और समर्पित जवानों...', Amitabh Bachchan ने IND-PAK तनाव के बीच फिर किया पोस्ट

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन पिछले काफी वक्त से एक्स पर ब्लैंक ट्वीट शेयर कर रहे थे। अब वह अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां शेयर कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर उनका पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है। अमिताभ बच्चन ने दिवंगत पिता की चंद लाइनों को शेयर किया है। नीचे देखें पोस्ट...

11:09 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Sitaare Zameen Par का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड, 14 घंटे में मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया जा चुका है। सिर्फ 14 घंटे के अंदर इस ट्रेलर ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है। इसे अभी तक 1 करोड़, 93 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान बास्केटबॉल कोच का किरदार प्ले कर रहे हैं। ये भी पढ़ें:Riteish Deshmukh को भाया Sitaare Zameen Par का ट्रेलर, यूजर्स का रिएक्शन क्या?

10:49 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Pawandeep Rajan ने अस्पताल के बेड पर लगाए 'सुर', मिनटों में वायरल हुआ वीडियो

इंडियन आइडल 12 के विनर और सिंगर पवनदीप राजन की हालत में दिन पर दिन सुधार आ रहा है। जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इस बीच पवनदीप का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर गाने के सुर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/DJl0QR3TI3M/

10:18 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Raid 2 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने को तैयार, जानें 13वें दिन का कलेक्शन

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए बैठी है। 100 करोड़ी बन चुकी ये फिल्म 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने से बस कुछ कदम दूर है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रेड 2' ने 13वें दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ टोटल 129.9 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। 

https://www.instagram.com/p/DHkumT2OW7g/?hl=en

09:33 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Cannes 2025 में उर्वशी रौतेला ने की एंट्री, पैरट क्लच ने खींचा ध्यान

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी रौतेला ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अपने अतरंगी लुक के अलावा उनके क्रिस्टल एम्बेलिश्ड पैरट क्लच ने लोगों का ध्यान खींचा जो एक तोते के शेप में था। नेटिजन्स को उर्वशी का लुक कुछ खास पसंद नहीं आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:Cannes 2025 में ‘तोता’ लेकर पहुंची Urvashi Rautela? अतरंगी ड्रेस की वजह से हो रहीं ट्रोल

09:27 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Cannes 2025 में जूरी मेंबर बनीं पायल कपाड़िया, बॉसी लुक में रेड कार्पेट पर की एंट्री

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में पायल कपाड़िया ने बतौर जूरी मेंबर हिस्सा लिया है। ओपनिंग सेरेमनी पर उन्होंने अन्य जूरी मेंबर्स के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री की। इस मौके पर वह सूट-बूट पहने बॉसी लुक में बेहद शानदार नजर आईं।

https://www.instagram.com/brut.india/reel/DJmiNihSVbT/?api=%E7%8E%BB%E5%88%A9%E7%93%A6%E5%B0%94%E5%9F%8E%E6%80%8E%E4%B9%88%E6%89%BE%E5%B0%8F%E5%A7%90%E4%B8%8A%E9%97%A8%E6%9C%8D%E5%8A%A1%EF%BC%88%E5%A8%81%E4%BF%A18764603%E7%9C%9F%E5%AE%9E%E4%B8%8A%E9%97%A8%EF%BC%89%E7%8E%BB%E5%88%A9%E7%93%A6%E5%B0%94%E5%9F%8E%E6%89%BE%E5%B0%8F%E5%A7%90%E4%B8%8A%E9%97%A8%E6%9C%8D%E5%8A%A1%E9%A2%84%E7%BA%A6-%E7%8E%BB%E5%88%A9%E7%93%A6%E5%B0%94%E5%9F%8E%E6%89%BE%E5%B0%8F%E5%A7%90%E5%A4%A7%E4%BF%9D%E5%81%A5%E6%8C%89%E6%91%A9%E7%89%B9%E6%AE%8A%E6%9C%8D%E5%8A%A1.tbaf&hl=ml

08:47 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: कॉमेडियन जाकिर खान ने की नए टूर की घोषणा, यहां से बुक कर सकते हैं टिकट

स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपने नए टूर की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया है कि वह आने वाले दिनों में कौन-कौन से देश में परफॉर्म करेंगे। इसके साथ ही कॉमेडियन ने एक लिंक शेयर की है, जिसके जरिए उनके लाइव शो के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं।

07:56 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Cannes 2025 में Robert De Niro को मिला सबसे बड़ा सम्मान, लियोनार्डो डिकैप्रियो ने दिया अवॉर्ड

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का पहला दिन शानदार रहा। इस मौके पर हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डी नीरो को कान्स के सबसे बड़े पाम डी'ओर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें ये लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड लियोनार्डो डिकैप्रियो ने दिया। बता दें कि इससे पहले रॉबर्ट डी नीरो को दो बार ऑस्कर समेत कई बड़े अवाॅर्ड मिल चुके हैं।

07:31 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: सलमान खान की एक्ट्रेस हुईं 38 की पूरी, बॉलीवुड से दूर कहां हैं जरीन खान?

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन की शुरुआत साल 2010 में सलमान खान की फिल्म 'वीर' से की थी। फिलहाल एक्ट्रेस बॉलीवुड से दूर अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में नजर आ रही हैं। आखिरी बार उन्हें बंगाली फिल्म 'दर्द' में देखा गया था, जो पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी।

https://www.instagram.com/p/DDO_J07TVKe/?img_index=1

07:30 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: सलमान खान की एक्ट्रेस हुईं 38 की पूरी, बॉलीवुड से दूर कहां हैं जरीन खान?

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन की शुरुआत साल 2010 में सलमान खान की फिल्म 'वीर' से की थी। फिलहाल एक्ट्रेस बॉलीवुड से दूर अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में नजर आ रही हैं। आखिरी बार उन्हें बंगाली फिल्म 'दर्द' में देखा गया था, जो पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी।

https://www.instagram.com/p/DDO_J07TVKe/?img_index=1

07:13 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Cannes 2025 का हुआ शानदार आगाज, क्वेंटिन टारंटिनो ने किया उद्घाटन

Cannes Film Festival LIVE 2025: फैशन के सबसे बड़े इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो गई है। क्वेंटिन टैरेंटिनो ने फिल्म समारोह का उद्घाटन किया है। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के अलावा बेला हदीद, हेदी क्लम और अन्य इंटरनेशनल स्टार्स ने रेड कार्पेट पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई।

First published on: May 14, 2025 07:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें