Awarapan Re-Release Announced: बॉलीवुड फिल्मों की री-रिलीज का सिलसिला कामयाबी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही हैं और फैंस खुशी से झूम उठे हैं। अब बॉलीवुड लवर्स के लिए ये खुशी डबल होने वाली है, क्योंकि जल्द ही बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की एक फिल्म दोबारा थिएटर में दस्तक देगी।
इमरान हाशमी की ‘आवारापन’ होगी री-रिलीज
अब इमरान हाशमी ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है। अपनी फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए इमरान हाशमी ने फैंस को जुम्मे की मुबारकबाद दी है। आपको बता दें, अब ‘आवारापन’ (Awarapan) एक बार फिर थिएटर्स में आ रही है। इमरान हाशमी ने कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है और इसमें वो एक पंछी को पिंजरे में लेकर चल रहे हैं और कहते हैं कि ‘मैंने मौत को बहुत करीब से देखा है। किसी और की जिंदगी के लिए मरना ही मेरी मंजिल है।’
अनाउंसमेंट वीडियो देख फैंस हुए एक्साइटेड
वीडियो में सुनाई दे रहा म्यूजिक ही फैंस को एक बार फिर थिएटर में खींचने के लिए काफी है। साल 2007 में आई इस फिल्म को मोहित सूरी (Mohit Suri) ने डायरेक्ट किया था। ये एक्शन क्राइम फिल्म उस वक्त कमर्शियल फेलियर साबित हुई थी। हालांकि, इमरान हाशमी की ‘आवारापन’ को क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पांस मिला था और इसे एक्टर का अबतक का बेहतरीन परफॉरमेंस भी कहा जाता है। फिल्म के गाने आज तक पसंद किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने अयोध्या में खरीदी 2 बीघा जमीन, कीमत फिर उड़ा देगी होश
री-रिलीज डेट नहीं हुई रिवील
वहीं, रिलीज की अनाउंसमेंट तो एक्टर ने कर दी है, लेकिन डेट अभी तक रिवील नहीं हुई है। किस तारीख को इमरान हाशमी की ‘आवारापन’ री-रिलीज हो रही है? वो अभी तक उसे लेकर सस्पेंस बनाया हुआ है। खेर इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं और कह रहे हैं कि उनसे इंतजार नहीं हो रहा है। कुछ फैंस का तो ये भी कहना है कि अभी भी ये बेस्ट फिल्म है।