बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जो सिनेमाघरों में फ्लॉप रहीं लेकिन ओटीटी पर आते ही ये फिल्में छा गई. आज हम एक ऐसी ही बॉलीवुड फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो ओटीटी पर आते ही छा गई थी. इस फिल्म में एक बॉलीवुड सुपरस्टार और फैन के बीच जंग देखने को मिली थी. फिल्म की कहानी को ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया था. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘सेल्फी’ है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म की कहानी इतनी दिलचस्प है कि ये आपको जरा भी बोर नहीं होने देगी. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल में जानते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी भोपाल के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ओम प्रकाश अग्रवाल और फिल्म स्टार विजय कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है. ओम प्रकाश अग्रवाल फिल्म स्टार विजय कुमार के बड़े फैन होते हैं. सुपरस्टार विजय अपनी पत्नी नैना के साथ सरोगेसी से होने वाले बच्चे के जन्म के लिए अमेरिका जाने वाले होते हैं लेकिन उनका ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ की गलती से गायब हो जाता है. इसके बाद उनके लाइसेंस का जिम्मा मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ओम प्रकाश अग्रवाल पर आ जाता है. लेकिन दोनों के बीच एक सेल्फी को लेकर विवाद खड़ा हो जाता है. ओम प्रकाश एक इवेंट के दौरान विजय कुमार से सेल्फी मांगते हैं और विजय उनकी बेइज्जती कर देते हैं. जिसके बाद दोनों में विवाद हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Ground Zero इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, कहां देखने को मिलेगी Emraan Hashmi की फिल्म?
मूवी में हर मोड़ पर ट्विस्ट
दोनों के विवाद के बीच विजय के दुश्मन सूरज अफवाह फैला देता है कि विजय बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे हैं. अब इस घटना के बाद विजय को लगता है कि ओम प्रकाश ने सेल्फी वाली बेइज्जती का बदला लेने के लिए ये किया है. इस बीच बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं. क्लाइमेक्स जानने के लिए आपको ये मूवी जियो हॉटस्टार पर देखनी होगी.
यह भी पढ़ें: Ground Zero X Review: पहलगाम अटैक के बीच ‘ग्राउंड जीरो’ पर क्या है ऑडियंस का रिएक्शन?
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ-साथ नुसरत भरूचा, डायना पेंटी और अभिमन्यु सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. राज मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23.63 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं इस मूवी में अनु मलिक, तनिष्क बागची और यो यो हनी सिंह ने म्यूजिक दिया है. फैमिली के साथ बैठकर देखने के लिए ये फिल्म बेस्ट चॉइस है.










