---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Elvish Yadav दिखे Samarth Jurel संग सलाखों के पीछे, क्या है वायरल फोटो का सच?

Elvish Yadav Controversy: एल्विश यादव और समर्थ जुरेल की जेल से फोटो वायरल हो गई है। दोनों ने क्या किया है? इस फोटो का सच क्या है? चलिए जानते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 17, 2025 12:08
Elvish Yadav Samarth Jurel
Elvish Yadav Samarth Jurel File Photo

Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव जबसे ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के विनर बने हैं, लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। कभी सांपों के जहर के मामले में, तो कभी चुम दरांग (Chum Darang) पर विवादित टिप्पणी को लेकर एल्विश यादव विवादों में घिर जाते हैं। हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एल्विश यादव के खिलाफ एक्शन भी लिया था। एल्विश को समन भेजकर 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। अब इसी बीच उनकी एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए हैं।

एल्विश यादव और समर्थ जुरेल दिखे जेल में बंद

इस तस्वीर में एल्विश यादव एक बार फिर फिल्म की सलाखों के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। जेल में जाते ही यूट्यूबर का मुंह उतर चुका है और वो मायूस खड़े हैं। इतना ही नहीं इस बार वो अकेले जेल नहीं गए, बल्कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) भी उनके साथ जेल में बंद नजर आ रहे हैं। अब इन दोनों की जेल से एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है और फैंस टेंशन में आ गए हैं। हर कोई इस वक्त जानना चाहता है कि एल्विश यादव और समर्थ जुरेल ने ऐसा क्या कर दिया कि उनका ये हाल हो गया?

---विज्ञापन---

क्या है एल्विश और समर्थ का गुनाह?

आपको बता दें, पहले समर्थ जुरेल ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट से ये स्टोरी पोस्ट की थी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी लिखा, ‘भाई अब मैं आपको फील कर सकता हूं।’ इसके बाद समर्थ की इस स्टोरी को एल्विश यादव ने भी री-शेयर किया। अब इनका पोस्ट देखने के बाद हर कोई चिंता में है। हालांकि, इस फोटो की सच्चाई क्या है वो जानकर फैंस को रहत मिलेगी और वो सुकून की सांस ले सकेंगे। दरअसल, सच ये है कि एल्विश यादव और समर्थ जुरेल को जेल नहीं हुई है, बल्कि ये तो सेट की तस्वीर है। इन दिनों ये दोनों कलर्स के पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ (Laughter Chefs 2) में नजर आ रहे हैं।

Elvish Yadav

Elvish Yadav

यह भी पढ़ें: Malaika Arora को उम्र की वजह से हुई ये तकलीफ, सोशल मीडिया से मिला हिंट

---विज्ञापन---

एल्विश और समर्थ की जेल से वायरल तस्वीर का सच रिवील

इस शो का कांसेप्ट है कि अगर कंटेस्टेंट्स राशन लेते हुए टाइम लिमिट से ज्यादा वक्त लगा देते हैं, तो उन्हें सजा के तौर पर जेल में बंद कर दिया जाता है। अब ये तस्वीर देखकर ऐसा ही लग रहा है कि सेट पर इन दोनों को जेल की सजा मिली है। ये तो कंफर्म है कि ये तस्वीर शूटिंग के दौरान की है और इस बात का सबूत है इनके कपड़ों पर दिख रहे माइक। ऐसे में ये बात क्लियर हो गई है कि ये दोनों तो बस सेट पर मस्ती कर रहे हैं और कोई सीरियस प्रॉब्लम नहीं हुई है। अब फैंस भी सच जानकर थोड़ा हल्का महसूस करेंगे। वैसे भी जब एल्विश यादव पर कोई मुसीबत आती है तो उनके चाहने वाले हद से ज्यादा परेशान हो जाते हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 17, 2025 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें