MTV Roadies XX Elvish Yadav: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) की तो हैप्पी एंडिंग हो गई है। 19 जनवरी को शो का फिनाले हो गया है और करणवीर मेहरा विनर बने। वहीं अब ऑडियंस को एंटरटेन करने का जिम्मा MTV के पॉपुलर शो ‘रोडीज’ सीजन 20 ने उठा लिया है। इस शो में 4 गैंग लीडर हैं, जिनके नाम हैं एल्विश यादव, नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती। वहीं होस्ट के रूप में हमेशा की तरह रणविजय सिंह हैं। 11 जनवरी से एमटीवी पर रोडीज डबल क्रॉस शुरू हो गया है जिसमें कंटेस्टेंट आ रहे हैं और अपने टैलेंट के दम पर रोडीज बनने की लिस्ट में शामिल हो रहे हैं। शो में प्रिंस नरूला ने एल्विश यादव की ऐसी वाट लगाई की एल्विश को तगड़ा नुकसान हो गया है।
सुरूचि ने खुद को बताया ब्यूटी विद ब्रेन
एल्विश यादव MTV रोडीज डबल क्रॉस में पहली बार बतौर गैंग लीडर आए हैं। पहले एपिसोड में ही सुरूची नाम की कंटेस्टेंट आई जिसने कहा की वो ब्यूटी विद ब्रेन है। उसने फ्लोर पर आते ही ऐसा कहर मचाया कि पागलों की तरह डांस करने लगी। प्रिंस नरूला ने पूछा की आपने डांस कहां से सीखा है तो वो बोलीं की वो पंजाबी हैं तो डांस तो उनके खून-खून में है। प्रिंस ने कहा कि इस खून को निकलवाओ और दूसरा खून भरवाओ।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में वायरल मोनालिसा को मिला लीड रोल, बड़े फिल्म मेकर ने दिया ऑफर
सुरुचि को ये भी नहीं पता था कि देश कब आजाद हुआ
टास्क के दौरान सुरुचि से पूछा गया कि हमारे देश कब आजाद हुआ तो वो बोली 1945 में। ये सुन सभी हैरान हो गए, इसके बाद उनका फिजिकल टेस्ट लिया गया जिसमें सुरुचि ने साथ आई कंटेस्टेंट को हरा दिया। वो इतनी ड्रामेबाज लड़की थी कि उसने अपने अजीब और अतरंगी अंदाज से सभी को हंसा दिया। हैरानी की बात तो ये थी की सुरुचि को पूरी ABCD भी नहीं आती थी।
प्रिंस ने लगाई एल्विश की वाट
रणविजय ने गैंग लीडर को कहा कि अब सभी एक दूसरे की वाट लगा सकते हैं। चारों गैंग लीडर में से जो भी ज्यादा बोली लगाएगा वो अपनी मर्जी से उस लड़की को उस लीडर की टीम में डाल देगा जिसकी वो वाट लगाना चाहते हैं। प्रिंस ने सबसे ज्यादा यानी 800 रोडीज की बोली लगाई और सुरुचि को एल्विश की टीम में डाल उसकी वाट लगा दी। खास बात ये है कि इस लड़की को अपनी टीम में न लेने के लिए गैंग लीडर ने ज्यादा से ज्यादा बोली लगाई।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: वायरल गर्ल मोनालिसा की शर्मनाक हरकत, चुभने लगी खूबसूरती